mp board chemistry corrected blueprint
मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल के 11वीं और 12वीं के छात्रों के लिए बड़ी खबर आई है कि वर्ष 2021-22 में होने वाली रसायन विज्ञान की प्रायोगिक परीक्षा के ब्लू प्रिंट में संशोधन किया गया है यह केवल 11वीं और 12वीं कक्षा के लिए हुआ है। अगर आप संशोधित ब्लू प्रिंट देखनो चाहते हैं तो माध्यमिक शिक्षा मंडल की ऑफिशल वेबसाइट पर जाइए। जिसका लिंक आपको नीचे मिल जाएगा।
दोस्तों हायर कक्षा 11वीं और 12वीं के रसायन विज्ञान विषय की प्रायोगिक परीक्षा के लिए संशोधित ब्लू प्रिंट जारी किया गया है।
mp board chemistry corrected blueprint Details
Class | 11th & 12th |
Subject | Chemistry (Practical) |
Changes | Blueprint of Chemistry – Practical |
date of changes | 15 January 2022 |
Official Website | mpbse.nic.in |
mp board chemistry corrected blueprint कैसा है
दोस्तों नए बलू प्रिंट की अगर हम बात करें तो इसमें अंको को लेकर कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस ब्लू प्रिंट में भी पहले की तरह रसायन विज्ञान प्रायोगिक परीक्षा कुल 30 अंकों की होगी, जिसमें 8 अंक आयतनमितीय विश्लेषण, 8 अंक का कार्बनिक मिश्रण का विश्लेषण के टाॅपिक, 4 अंक कार्बनिक रसायन के लिए 4 अंक, प्रायोजना कार्य (प्रोजेक्ट वर्क) के लिए 4 अंक, वार्षिक प्रयोगों की अभिलेख पुस्तिका और 2 अंक मौखिक पर आधारित होंगे।
Mp Board Exam Details
- 10वीं बोर्ड की परीक्षा 18 फरवरी से 10 मार्च और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा 17 फरवरी से 12 मार्च की अवधि में होगी। सभी परीक्षाएं सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच आयोजित की जाएगी।
- कक्षा 10वीं एंव 12वीं क नियमित छात्रों की प्रायोगिक परीक्षाएं उनके विद्यालय में 12 फरवरी से 25 मार्च 2022 के बीच और स्वाध्यायी छात्रों की उन्हें आबंटित परीक्षा केंद्र पर 17 फरवरी से 20 मार्च 2022 के बीच आयोजित होगी।
दोस्तों 2021-22 में कक्षा 10वीं एवं 12वीं के कुल 17 लाख 90 हजार विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा के लिए आवेदन किया है वहीं पिछले वर्ष की अगर हम बात करे तो वर्ष 2020-21 में इन दोनों कक्षाओं में लगभग 17 लाख32 हजार विद्यार्थियों ने आवेदन किया था।