MP Board : सभी स्कूलों को करियर सप्ताह का आयोजन करने का आदेश जारी- छात्रों के लिए बड़ी खबर

MP Board Carrier Guidance week 2021
MP Board Carrier Guidance week 2021

भोपाल : जिला शिक्षा अधिकारी मध्यप्रदेश शहडोल के अधिकारी के द्वारा यह आदेश जारी किया गायब है की समस्त शाशकीय स्कूलों में 20 दिसंबर 2022 से 24 दिसंबर 2022 तक प्रति दिवस एक घंटे कैरियर मार्गदर्शन का कार्यक्रम कक्षा 9 वी से 12 वी के विद्यार्थियों लिए ओयोजित किये जाएँ। इस हेतु पूर्व में प्रत्येक विद्यालय से 02 शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा चुका है। ये दो शिक्षक प्रतिदिन प्रांगड़ में छात्रों को विशेष पथ पढ़ाएंगे तथा उनका मार्गदर्शन करेंगे।

आदेश कुछ इस तरह से जारी किया गया है-

समस्त प्राचार्य

Join

शा. हाई स्कूल / उ.मा.वि.

जिला शहडोल (म.प्र.)

विषय: समस्त विद्यालय में दिनांक 20.12.2021 से 24.12.2021 तक कॅरियर सप्ताह का आयोजन करने विषयक |

विषयान्तर्गत संदर्भित पत्रानुसार कक्षा 9वी से 12 के विद्यार्थियों के लिए करियर काउसलिंग सप्ताह का आयोजन दिनांक 20.12.2021 से 24.12.2021 तक जिले के समस्त हाईस्कूल / उ.मा.वि. शालाओं में किया जाना है। इस हेतु विद्यालयों में प्रति दिवस एक घंटे कैरियर मार्गदर्शन का कार्यक्रम कक्षा 9 वी से 12 वी के विद्यार्थियों लिए ओयोजित किये जाएँ। इस हेतु पूर्व में प्रत्येक विद्यालय से 02 शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा चुका है। अतः प्रशिक्षित 02 शिक्षकों को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कैरियर मार्गदर्शन का कार्य सौपना सुनिश्चित करें। दिनांक 18.12.2021 को प्रत्येक विद्यालय के साथ 02 शिक्षकों का उन्मुखीकरण वेबक्स के माध्यम से वर्चुअली दोपहर 02:00 बजे से आयोजित किया जायेगा जिसमें विद्यालय के संबंधित प्राचार्य एवं 02 शिक्षक अनिवार्यतः उपस्थित होगें।

आदेश की कॉपी आप यहाँ पर देख सकते है-

MP Board Carrier Guidance week 2021
MP Board Carrier Guidance week 2021
MP Board : सभी स्कूलों को करियर सप्ताह का आयोजन करने का आदेश जारी

कैरियर काउंसिल – आवश्यकता

अधिकांश विद्यार्थियों को कैरियर के विकल्पों की जानकारी नही होती है।

कैरियर चयन में प्रमुख चुनौती :

  • स्व जागरूकता का अभाव
  • जिस कोर्स में अधिक बच्चे जा रहे है, उसके आधार पर चयन
  • आय की संभावना के आधार पर निर्णय
  • पालक एवं साथियों की राय / दबाव

करियर सप्ताह के उद्देश्य

  • विद्यार्थियों को विषय की समझ एवं करियर के महत्व को समझाना
  • 10वीं उपरांत विषय सम्बंधित निर्णय लेने में सहायक पसंद के करियर से सम्बंधित विषय को चुनने में मदद
  • विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्ध करियर के बारे में जानकारी प्रदान करना • परंपरागत एवं 21वीं सदी के नवनिर्मित करियर विकल्पों के बारे में जानकारी प्रदान करना
  • विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की जानकारी
  • स्वयं के व्यवसाय एवं उद्यमशीलता का परिचय
  • व्यक्तित्व विकास

जिला शिक्षा अधिकारी स्तर पर किये जाने वाले कार्य

  • व्यापक प्रचार प्रसार
  • जिले अंतर्गत समस्त हाई स्कूल / हायरसेकण्ड्री विद्यालयों को करियर सप्ताह मनाने हेतु निर्देशित करें
  • महत्वपूर्ण योजना का सुचारू क्रियान्वयन
  • mpaspire portal की जानकारी / ट्रेनिंग / ओरिएंटेशन प्रोग्राम कराना
  • करियर सप्ताह मनाने हेतु व्यापक सुविधाएँ उपलब्ध करना
  • करियर जागरूकता से सम्बंधित चार्ट्स/ पोस्टर्स एवं अन्य जानकारीयों को शाला के सूचना पटल पर चस्पा करें
  • शाला स्तर पर चिन्हित 2 करियर मार्गदर्शकों को दायित्व सौपना
  • विद्यार्थियों में इस कार्यक्रम का प्रचार प्रसार करना एवं सहभागिता हेतु आमंत्रित करना
  • विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार की करियर सम्बंधित गतिविधियों में सम्मिलित करें अतिथि / विषय विशेषज्ञों का चयन एवं आमंत्रण
  • टीवी/कंप्यूटर / स्मार्ट स्क्रीन एवं इन्टरनेट की व्यवस्था करना

कार्यक्रम की रूपरेखा

  1. दिनांक 20 से 24/12.21 समयावधि 1 घंटा
  2. समय का निर्धारण विद्यालय की समय सारिणी सहूलियत एवं विषय विशेषज्ञों की पलब्धता के आधार पर करें प्रतिभागी कक्षा 9वीं-12वीं तक के सभी विद्यार्थी
  3. विद्यार्थियों की उपस्थिति एवं फीड बैक का
  4. कोरोना गाइड लाइन का पालन करें
  5. रिकॉर्ड रखें

Day – 1 दिनांक 20/12/21

  • विद्यालय स्तर पर चिन्हित 2 करियर मार्गदर्शकों/ परामर्शदाताओं से विद्यार्थियों का परिचय कराएँ
  • विद्यार्थियों को करियर सप्ताह की संक्षिप्त रूपरेखा से अवगत कराएँ
  • mpaspire portal की जानकारी एवं प्रदर्शन एवं रजिस्ट्रेशन कराना
  • विद्यार्थियों से उनके करियर सम्बंधित प्रश्नों को एक कागज पर लिखवाकर एक बॉक्स में रखें एवं सप्ताहांत में उनका निवारण सुनिश्चित करें

Day – 1 दिनांक 20-12-21

  • विषय का चयन कैसे करें से सम्बंधित परस्पर संवादात्मक सत्र का आयोजन करें
  • विद्यार्थियों को interest एवं aptitude सम्बन्धी जानकारी प्रदान करें।
  • केवल रूचि का विषय पढने से सफलता नहीं मिलेगी, उस करियर से सम्बंधित कौशल (Skill aptitude) का होना भी अति महत्वपूर्ण है
  • किसी स्थानीय सफल व्यक्ति को आमंत्रित कर सम्बंधित विषय पर व्याख्यान कराया जा सकता है
  • अनुपलब्धता की स्थिति में youtube से डाउनलोड कर विडियो दिखाए जाएँ, विडियो के . लिए विमर्श पोर्टल का उपयोग करें

Day -2 दिनांक – 21/12/21 Activity based day

  • प्रथम 20min व्याख्यान
  • किसी भी विषय का चयन विद्यार्थी क्यों और कैसे करते है, विषय अंतर्गत निम्न बिंदुओं पर चर्चा करें।
  • विषय चयन का कारण कुछ बनने के लिए।
  • माता पिता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए।
  • स्वंय की खुशी के लिए ।
  • किसी सफल व्यक्ति से प्रेरित हो कर।
  • उपलब्ध सुविधाओं एवं संसाधनों के अनुसार।
  • अपनी रूचि एंव क्षमता के अनुसार चयन ।

Day-3 दिनांक 22/12/21

  • विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्ध करियर के अवसर विषय पर पीपीटी प्रेजेंटेशन कराया जाए
  • संबंधित चार्ट / पोस्टर का प्रदर्शन किया जा सकता है
  • कृषि, ललित कला, वाणिज्य, कला, विज्ञान, तकनीकी सैन्य एवं अन्य क्षेत्रों में के बारे में जानकारी प्रदान करें
  • उपरोक्त क्षेत्रों में उपलब्ध कैरियर एवं संबंधित शैक्षिक योग्यता के बारे में जानकारी प्रदान करें
  • विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के बारे में जानकारी प्रदान करें
  • 12वीं के बाद SSC, Railways, Indian Army, BSF, NDA, Indian Coast Guard • स्नातक के बाद UPSC, PSC, PSU, IBPS, RBI, BANK PO आदि छात्रों की समझ को परखने के लिए संबंधित विषय पर क्विज का आयोजन किया जा सकता है

Day-4 दिनांक – 23/12/21

  • परम्परागत कॅरियर से अलग कुछ नवनिर्मित कॅरियर के विकल्पों पर चर्चा करें ।
  • Digital Marketing, Social Media Influencer, Graphic Designer, Web Developer, Counselor, Physical Trainer, Consultant, You Tuber, Special Educator, Speech Therapist, Occupational Therapist, Content Writer, DJ, Photographer/Drone Operator, Video Editor etc.
  • किसी संबंधित / गैर परम्परागत कॅरियर / कार्य में सफल Resource Person को आमंत्रित करें एवं Interactive Session करवाएँ ।

Day 4 दिनांक-23/12/21

  • उद्यम एवं उद्यमशीलता पर चर्चा
  • उद्यम एवं उद्यमशीलता (Entrepreneurship) का परिचय दें। • “उद्यम एवं उद्यमशीलता” पर चर्चा
  • स्वंय के व्यवसाय एंव उसके महत्व पर चर्चा करें।
  • क्या उद्यम लगाये, कहाँ से राशि आएगी कहाँ माल बेचा जाएगा, लाभ हानि की गणना आदि विषयों पर जानकरी प्रदान करें।
  • Business Start up के बारे में विद्यार्थियों को विस्तृत जानकारी दें। • Earn Money at Home घर बैठे पैसे कैसे कमाये जा सकते हैं, पर जानकारी दें।
  • Bank Loan, Marketing Man Power, Documentation, Tax आदि की जानकरी प्रदान करें। किसी स्थानीय सफल उद्यमी को बुलायें एवं विद्यार्थियों से Interactive Session कराया जाये।

Day-5 दिनांक-24/12/21 समस्या निवारण एवं फीड बैक

  • विद्यार्थियों एंव उनके परिजनों को आमंत्रित किया जाये।
  • उनके Career संबंधी जिज्ञासाओं का समाधान करें।
  • यह सप्ताह कितना उपयोगी रहा और किस प्रकार से इस कार्यक्रम को और बेहतर बनाया जा सकता है, इस विषय पर विद्यार्थियों / अभिभावकों / शिक्षको से Feedback ले ।
  • mpaspire portal पर सभी विद्यार्थियों का registration सुनिश्चित करें।
  • सभी को धन्यवाद दें।

छात्रों को होगा फायदा-

ऐसा करने से छात्रों को बहुत बड़ा फायदा होने वाला है क्यूकी बाद में छात्रों को बड़ी परेसानी का सामना करना पड़ता है की अब आगे हमको किसकी तैयारी करनी चाहिए, 12वी पास करने के बाद छात्र असमंजस की स्थिति में आ जाते है जिसको अब शिक्षक आसानी से दूर कर सकते है ओर छात्र अब असमंजस की स्थिति में नहीं पड़ेगे क्यूकी अब छात्रों को स्कूल में ही कैरियर गाइडन्स के बारे बताया जा रहा है जो कि एक एमपी सरकार के द्वारा उठाया गया सराहनीय कदम है।

एमपी बोर्ड की सभी खबरों के लिए आप हमारी वेबसाईट www.physicshindi.com पर रेगुलर विज़िट करते रहिए तथा इस पोस्ट को शेयर करना न भूलें अपने दोस्तों के साथ।

About Touseef 3649 Articles
Tauseef was born in Deharadoon, Uttarakhand. He began writing in 2021, and has contributed to the educational and finance content. He lives in Nainitaal.