MP Board Breaking News: अब दसवीं का प्रश्न पत्र 80 के बदले 75 अंक का होगा

MP Board Breaking News

MP Board Breaking News: माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं 1 मार्च से आयोजित होने जा रही है। जिसे लेकर MP Board Breaking News इस बार MP Board Paper Pattern में भी कुछ बदलाव किए गए हैं एवं बोर्ड परीक्षाओं के संबंध में माध्यामिक शिक्षा मंडल ने दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए हैं। बताया जा रहा है कि इस बार एमपी बोर्ड के प्रश्न पत्रों को सीबीएसई की तर्ज पर तैयार किया जाएगा.

हालांकि प्रश्न पत्रों का पैटर्न एक जैसा ही होगा बस इनके ग्रामों में बदलाव कर दिया जाएगा। इससे परीक्षा के दौरान नकल pहोने की संभावना कम हो सकेगी। इसके अलावा MP Board Breaking News के अलावा एक और बदलाव किया गया है जिसके अनुसार बोर्ड विद्यार्थियों को अब परीक्षा के दौरान एक्स्ट्रा उत्तर पुस्तिका नहीं दी जाएगी। हालांकि यह परीक्षार्थियों को सुनने में अजीब लग सकता है लेकिन बता दें कि बोर्ड ने एक्स्ट्रा कॉपी देने से इसलिए मना किया है क्योंकि इस बार उत्तर पुस्तिका 20 पेजों से अधिक की रहेगी।

MP Board Exam Copy Update

MP Board Exam Pattern 2022-2023 Change

Dummy Admit Card 2023 Print Date

MP Board 10th 12th Result Pattern Change

MP Board Paper Pattern Change

Table of Contents

Join

MP Board Breaking News

MP Board Breaking News में मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षाओं को लेकर किए गए कई बदलाव सामने आ रहे हैं। जिसमें परीक्षा के पेपर पैटर्न से लेकर उत्तर पुस्तिका के लिए भी दिशानिर्देश जारी किए गए हैं। इस बार माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बताया कि वह 20 फेस की उत्तर पुस्तिका की जगह 32 पेज की MP Board Exam Copy देंगे। जिसके बाद विद्यार्थियों को केवल एक बार ही उत्तर पुस्तिका दी जाएगी बता दें, कि इससे पहले परीक्षाओं में विद्यार्थियों को 2075 पुस्तिकाएं दी जाती थी। इसके बाद अगर उन्हें प्रश्न पत्र हल करने के लिए अधिक उत्तर पुस्तिका की आवश्यकता होती थी। तो वह कॉपी ले सकते थे लेकिन क्योंकि इस बार 32 पेज की उत्तर पुस्तिका प्रदान की जाएंगी तो विद्यार्थियों का प्रश्न पत्र एक ही कॉपी में आराम से हल हो जाएगा और उन्हें MP Board Exam Copy लेने की आवश्यकता नहीं होगी।

MP Board Breaking News overview 

TopicDetails
ArticleMP Board Breaking News
CategoryMP Board Exam 2023
PlaceIndia
StateMadhya Pradesh 
Class name 10th 12th
Year2023
Website mpbse.nic.in

 

MPBSE Students can easily pass their board exams

MP Board Breaking News में दी गई अपडेट के बाद 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं को देने वाले विद्यार्थियों के लिए परीक्षा में पास होना और भी आसान हो जाएगा। क्योंकि शिक्षा मंडल द्वारा किए गए बदलाव के बाद मुख्य परीक्षा पेपर 80 अंकों का ना होकर 75 अंकों का होगा। इसमें 40 फ़ीसदी वस्तुनिष्ठ प्रश्न 40 फ़ीसदी विषय पूरक प्रश्न व 20% विश्लेषणात्मक प्रश्न होंगे वस्तुनिष्ठ प्रश्न 30 अंक के होंगे इसमें आंतरिक मूल्यांकन के 25 अंक मिलेंगे ऐसे में 100 अंक में से विद्यार्थी 55 अंक आसानी से प्राप्त कर सकते हैं इसके अलावा 12वीं में प्रैक्टिकल विषय में प्रश्नपत्र 70 अंक का होगा और प्रैक्टिकल 30 अंक का होगा वही सामान्य विषयों का प्रश्नपत्र 80 अंक का होगा एवं आंतरिक मूल्यांकन के 20 अंक होंगे।

MP Board Breaking News
MP Board Breaking News

 

MP Board 10th Exam Paper Pattern

माध्यमिक शिक्षा मंडल ने इस बार दसवीं के पेपर पैटर्न में बदलाव कर दिए हैं जिसमें उनका मुख्य प्रश्न पत्र 80 अंक की जगह 75 अंक का होगा ऐसे में विद्यार्थियों को मूल परीक्षाओं में 75 अंक में से पास होने के लिए प्राप्तांक लाने होंगे वहीं उन्हें आंतरिक मूल्यांकन के 25 अंक मिलेंगे बता दें कि बोर्ड की परीक्षाएं नियमित विद्यार्थी नियमित विद्यार्थियों का आंतरिक मूल्यांकन किया जाता है प्राइवेट विद्यार्थियों का किसी प्रकार का मूल्यांकन नहीं किया जाता है ऐसे में प्राइवेट विद्यार्थियों को मूल परीक्षाओं में से ही प्राप्तांक के आधार पर अंकसूची मिलती है। वहीं इस बार नियमित छात्रों को आंतरिक मूल्यांकन के 25 अंक मिलेंगे जबकि उन्हें मूल पेपर 75 अंकों का देना होगा। इस प्रकार से विद्यार्थियों का बोर्ड परीक्षा में पास होना अब और भी आसान हो गया है क्योंकि उन्हें आंतरिक मूल्यांकन के 25 अंक मिल जाएंगे और उन्हें मुख्य परीक्षाओं में पास होने के लिए कुछ ही अंकों की अवश्यकता होगी।

MP Board Paper 75 marks

मंडल की दसवीं की परीक्षा में पिछले सालों तक 80 अंक का प्रश्न पत्र बनाया जाता था जिसमें 20 अंक प्रोजेक्ट वर्क निर्धारित होते थे लेकिन इस बार किए गए बदलाव के अनुसार अब दसवीं का प्रश्न पत्र 75 अंक का बनाया जाएगा जबकि आंतरिक मूल्यांकन के 25 अंक दिए जाएंगे इस प्रकार विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम सोहन कुएं से प्राप्तांक के आधार पर बनाया जाएगा। इसके अलावा शिक्षा मंडल ने प्रश्न पत्र के साथ उत्तर पुस्तिकाओं को लेकर भी दिशा-निर्देश दिए हैं जिसमें उन्होंने उत्तर पुस्तिकाओं को 20 पेज से बढ़ाकर 32 पेज का कह दिया है ऐसे में अब विद्यार्थियों को केवल पहली ही बार में 32 पेजों की एक ही उत्तर पुस्तिका प्रदान की जाएगी एवं उन्हें एक्स्ट्रा कॉपी नहीं मिल सकेगी। जबकि पिछले सालों में बच्चों को 20 पेज की ही उत्तर पुस्तिकाएं दी जाती थी जिसके कारण उन्हें एक्स्ट्रा उत्तर पुस्तिकाओं की आवश्यकता पड़ जाती थी।

FAQs related to MP Board Breaking News

इस बार 10वी बोर्ड का पेपर कितने अंकों का होगा?

इस बार दसवीं बोर्ड का पेपर 75 अंकों का होगा।

MP Board Helpline Number क्या है?

MP Board Helpline Number 18002330175 है।

Join Whatsapp GroupClick Here
PH Home PageClick Here

About Touseef 3649 Articles
Tauseef was born in Deharadoon, Uttarakhand. He began writing in 2021, and has contributed to the educational and finance content. He lives in Nainitaal.