MP Board Ardhvarshik Paper Leak Update 2023 -एमपी बोर्ड अर्द्धवार्षिक पेपर लीक को लेकर जारी आदेश

MP Board Ardhvarshik Paper Leak Update
MP Board Ardhvarshik Paper Leak Update

MP Board Ardhvarshik Paper Leak Update – मध्य प्रदेश माध्यमिक लोक शिक्षण संचालनालय एमपी बोर्ड अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं को लेकर एक ऑफिशियल लेटर जारी किया है जिसमें अर्धवार्षिक परीक्षा के पेपर की गोपनीयता को लेकर चर्चा की गई है आज किस आर्टिकल में आपको एमपी बोर्ड अर्धवार्षिक परीक्षा के लीक होने की खबर के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी मध्य प्रदेश बोर्ड के द्वारा जो लेटर जारी किया गया है।

उसमें कक्षा 9वीं से लेकर 12वीं तक की अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं के प्रश्न पत्रों के वितरण एवं गोपनीयता की जानकारी को लेकर सभी प्राचार्य को निर्देश जारी किए हैं कि किस तरीके से पेपर को सुरक्षित रखना है तथा किस तरीके से पेपर की फोटो कॉपी बनाकर छात्रों को उपलब्ध करवाना है आगे आपको इस आर्टिकल में एमपी बोर्ड अर्धवार्षिक पेपर लीक को लेकर जारी आदेश की कॉपी भी देखने को मिल जाएगी।

MP Board 10th 12th Result Pattern

MP Board Paper Pattern Change

MP Board 12th Private Form Last Date

MP Chhatravrati Update

Table of Contents

Join

MP Board Ardhvarshik Paper Leak Update

विषय- शैक्षणिक सत्र 2022-23 की कक्षा 9वीं से 12वीं तक की अर्द्धवार्षिक परीक्षा के प्रश्नपत्रों के वितरण एवं गोपनीयता विषयका

संदर्भ (1) कार्यालय का पत्र के / अकादमिक / अर्द्ध वार्षिक परीक्षा / 202 / 24262427 नोपाल, दिनांक 04.11.2022 एवं पत्र क्रमांक 2428-2420 भोपाल, दिनांक 04.11.2022 (2) कार्यालय का पत्र क्र. / अर्द्ध वार्षिक परीक्षा / संशो. स. सा. / 105 / 2022 / 2712-2713 मोपाल दि. 04.11.22 — संदर्भित पत्र 1 द्वारा अर्द्धवार्षिक परीक्षा 2022-23 के प्रश्नपत्र निर्माण के सम्बन्ध में निर्देश जारी किए गए थे। उक्त क्रम में जिला उत्कृष्ट विद्यालयों के प्राचायों द्वारा जिले के समस्त शासकीय विद्यालयों को प्रश्नपत्रों की एक-एक प्रति सील्ड लिफाफे अब दिनांक 23.12.2022 को वितरित किया जाना है।

MP Board Ardhvarshik Paper Instruction

इस संबंध में निम्न निर्देश हैं :-

1. जिला उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्यों द्वारा जिले के समस्त शासकीय विद्यालयों को प्रश्नपत्रों की विषयवार पृथक पृथक एक-एक प्रति सील्ड लिफाफे में वितरित की जाए एवं प्रश्नपत्र के प्रत्येक पेज पर संबंधित विद्यालय का एम.पी. बोर्ड द्वारा जारी कोड का वॉटर मार्क अंकित किया जाए।

2. प्रश्न पत्र के लिफाफे पर संबंधित शाला का नाम, परीक्षा का दिनांक एवं प्रश्न पत्र का विषय अनिवार्यत अंकित किया जाए।

3. संबंधित विद्यालय के प्राचार्य जिन्हें परीक्षा करानी है, ये उनके विद्यालय के परीक्षार्थियों की छात्र संख्या के आधार पर प्रश्न पत्र को फोटोकॉपी कराने अथवा मुद्रित कराने के संबंध में वित्तीय नियमों का पालन करते हुए कार्यवाही कर सकते हैं।

4. फोटोकॉपी अथवा मुद्रण हेतु लिफाफे यथा सम्भव एक दिवस पूर्व पहले ही परीक्षा प्रभारी तथा एक अन्य शिक्षक के हस्ताक्षर से ही खोले जाएं।

MP Board Ardhvarshik Paper Leak Update
MP Board Ardhvarshik Paper Leak Update

 

5. यदि जिला शिक्षा अधिकरी उचित समझते है तो ये विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी विकासखण्ड स्तर पर तीन-तीन प्राचायों की समिति बनाकर वित्तीय नियमों का पालन करते हुए एवं आवश्यक गोपनीयता बरतते हुए प्रश्नपत्रों का मुद्रण भी करा सकते हैं। इस हेतु भी बिन्दु कमांक 1 एवं 2 अनुसार कार्यवाही करना होगी। संबंधित मुद्रण द्वारा प्रश्नपत्रों की संख्या के मान से सभी प्राचायों को पृथक-पृथक देयक प्रदाय किए जाकर उनका भुगतान किया जाएगा।

6. प्रत्येक प्राचार्य से परीक्षा संचालन की पूर्ण गोपनीयता हेतु फोटोकॉपी कराने अथवा मुद्रण कराते समय दो शिक्षकों को वहाँ बने रहने हेतु अधिकृत करें, ताकि प्रश्न पत्रों की गोपनीयता बनी रहे। फोटोकॉपी मशीन करें।

संचालक को प्रश्नपत्र की प्रति स्कैन कर कम्प्यूटर में सेव करने की अनुमति न दी जाए अथवा मुद्रक के पास मुद्रण उपरांत प्रश्न पत्र की अतिरिक्त प्रति न छोड़ी जाए। उपर्युक्त अनुसार सर्व संबंधितों को सूचित कर प्रश्नपत्र वितरण का पालन प्रतिवेदन राज्य को भेजना सुनिश्चित

MP Board Ardhvarshik Paper Leak Update Official Letter

MP Board Ardhvarshik Paper Leak Update
MP Board Ardhvarshik Paper Leak Update

 

अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है तो आप इस लेख को अपने सभी दोस्तों को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।

 

Join Whatsapp GroupClick Here
PH Home PageClick Here

 

About Touseef 3657 Articles
Tauseef was born in Deharadoon, Uttarakhand. He began writing in 2021, and has contributed to the educational and finance content. He lives in Nainitaal.