mp board admit card download करने का आसान तरीका – बिना application के कैसे डाउनलोड करे

mp board admit card download
mp board admit card download

नमस्कार दोस्तों यदि आप कक्षा 10 वी और 12 वी के स्टूडेंट है तो आपके लिए खुसखबरी है आपके एडमिट कार्ड डाउनलोड होना शुरू हो चुके है दोस्तों आपको जल्दी ही अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड करके चेक करना है यदि आपकी डिटेल्स जैसे आपका नाम पिता का नाम माता का नाम और जन्म तारीख में कोई त्रुटी है तो आपको स्कूल से संपर्क करके सुधार करवा लेना है आपको बता दे की एडमिट कार्ड के आधार पर ही आपकी मार्कशीट जारी की जाती है यदि आपकी मार्कशीट में गलती हो जाती है तो सुधार करवाना मुस्किल होगा इसलिए समय पर चेक कीजिये साथ ही आपको एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का कम्पलीट प्रोसेस बताने वाले है आपको हमारा आर्टिकल पूरा पढना है.

MP Board Admit Card 2022 10th & 12th

मध्य प्रदेश MP Board के तहत बड़ी संख्या में छात्र 10वीं और 12वीं कक्षा में प्रवेश लेते हैं।बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्रों का परीक्षा फॉर्म स्कूल से भर दिया जाता है. अब सभी छात्र अपनी परीक्षा तिथि और प्रवेश पत्र का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। एमपी बोर्ड हर साल मार्च के महीने में कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा आयोजित करता था, लेकिन यह बोर्ड परीक्षा फरवरी के महीने (17 फरवरी से) में आयोजित की जा रही है। हमें सुझाव दिया जाता है कि सभी छात्र परीक्षा से 15 पहले MP Board Admit Card 2022 बोर्ड की ऑफिशियली वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है.

Join

Madhya Pradesh Board of Secondary Education Exam 2022 Details ( MP Board Admit Card 2022)

Board Name Madhya Pradesh Board of Secondary Education
Class 10th and 12th
Name of Stream(Subject) Arts, Commerce, agriculture and Science
Type of Exam Main Exam/Annual Exam
Academic Year 2021-22
Name of State Madhya Pradesh
MP Board Exam Start Date 17 February 2022
Status Available
Article Category Admit Card
Official website mpbse.mponline.gov.in

District Wise List of An Application Number

Indore  25301010
Bhopal  26301010
Betul  26601010
Hoshangabad  26701010
Katni  27201010
Khamariya (Jhansighat)  27301010
Mandala  27401010
Dindori  27501010
Chhindwara  27601010
Seoni  27701010
Balaghat  27801010
Rajgarh  26101010
Vidisha  26201010
Sehore  26401010
Raisen  26501010
Dhar  25201010
Khargone  25401010
Barwani  25501010
Khandwa  25601010
Burhanpur  25701010
Alirajpur  25801010
Mandsaur  24101010
Neemach  24201010
Ratlam  24301010
Ujjain  24401010
Shajapur  24501010
Dewas  24601010
Agar  24701010
Satna  23101010
Rewa  23201010
Shandol  23301010
Umariya  23401010
Tikamgarh  22101010
Chhatarpur  22201010
Panne  22301010
Sager 22401010
Damoh  22501010
Niwari  22601010
Morena 21101010
Sheopur  21201010
Bhind  21301010
Gwalior  21401010
Datia  21501010
Shivpuri 21601010
Guna  21701010
Ashok Nagar  21801010
mp board admit card download
mp board admit card download

How to Download MP Board 10th & 12th Class Admit Card 2022 Online

1: सबसे पहले छात्र एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.mpbse.nic.in पर जाएं

2: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के Home Page को open के लिए wait करें।

3: फिर दाईं ओर जाएं और महत्वपूर्ण सूचनाएं लिंक पर क्लिक करें।

4: अब नई पॉपअप विंडो खोलें। फिर एमपीबीएसई एचएससी (कक्षा 10 वीं) और एचएसएससी (कक्षा 12 वीं) परीक्षा एडमिट कार्ड 2022 लिंक खोजें।

5: फिर उनकी कक्षा के अनुसार आवश्यक लिंक पर क्लिक करें।

6: अब अपना आवेदन संख्या और कैप्चा कोड दर्ज करें।

7: इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें। कुछ सेकंड के बाद आपका एडमिट कार्ड कंप्यूटर स्क्रीन पर पीडीएफ में दिखाई देगा।

8: आप इसे सेव कर लें और भविष्य के लिए इसका एक प्रिंटआउट ले लें।

MP Board 2022 Admit Card Status क्लिक here
Official Website   www.mpbse.nic.in

MP Board Admit card 2022 imp instruction

मध्य प्रदेश शिक्षा विभाग ने एडमिट कार्ड को लेकर महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए हैं जिनका सभी छात्राओं को पता होना बेहद जरूरी है, MP Board Admit card 2022 imp instruction आप नीचे पढ़ सकते हो

महत्वपूर्ण निर्देश:

  • MP Board Admit card 2022 को लेकर किसी भी प्रकार के मानसिक तनाव को दूर करने हेतु उमग किशोर हेल्पलाइन के टोल फ्री नं (14425) पर कॉल करें
  • परीक्षा केंद्र पर समस्त परीक्षार्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जावेगी, अतः समस्त परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में प्रातः 09:00 बजे तक उपस्थित होना अनवार्य होगा | परीक्षा के 15 मिनट पूर्व के पश्चात किसी छात्र को प्रवेश नहीं दिया जाएगा |
  • परीक्षा केंद्र पर सभी छात्रों को अपने नाक मुँह को मास्क / नकाब कपड़े से टक कर रखना एवं फिजिकल डिस्टेन्स नियमों का पालन सुनिश्चित करना अनिवार्य होगा। परीक्षार्थी अपने साथ हैंड सेनिटाइजर की छोटी बोतल अवश्य रखें तथा MP Board Admit card 2022 को भूलकर न आयें।
  • अभिभावक अपने बच्चों को कोविड- 19 संक्रमण से बचने के लिए उनके द्वारा बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में जानकारी देंगे तथा यह भी सुनिश्चित करेंगे कि उनके बच्चे बीमार ना हो ।
  • परीक्षार्थी यथासंभव स्वयं का पेयजल लेकर आये | MP Board Admit card 2022 को भी साथ लेकर जाएं।
  • म. प्र. मान्यता प्राप्त परीक्षा अधिनियम 1937 एवं मंडल विनियम 125 के अंतर्गत परीक्षा भवन में परीक्षार्थी द्वारा अपने साथ किसी प्रकार के अस्त्र-शस्त्र, वर्जित कागजात चिट पुस्तके, नोट्स, कैलकुलेटर, मोबाइल आदि रखना दंडनीय है। अतः ऐसा करते पाये गये तो परीक्षा से वंचित किया जा सकते है। और उनके विरुद्ध अन्य वैधानिक कार्यवाही भी की जा सकती है।
  • उत्तर पुस्तिका पर, परीक्षार्थी परीक्षक के लिए कुछ भी न लिखे, इससे परीक्षा निरस्त की जा सकती है। छात्र उत्तर पुस्तिका में लाल स्याही अथवा लाल पेंसिल का उपयोग न करें |
  • प्रत्येक परीक्षार्थी को केन्द्र पर अनुशासन बनाये रखने हेतु केंद्राध्यक्ष अथवा उनके सहायकों के आदेशों का पूर्णरूपेण पालन करना आवश्यक है। अनुशासनहीनता, उद्दण्डता तथा आदेशों की अवहेलना करने पर उसे परीक्षा भवन से निकाला सकता है और उसके विरुद्ध कार्यवाही की जा सकती है।
  • मांगने पर प्रत्येक परीक्षार्थी को अपना प्रवेश पत्र दिखाना होगा। अतः प्रत्येक छात्र को प्रतिदिन प्रवेश पत्र लाना अनिवार्य है।
  • स्वाध्यायी परीक्षार्थियों के लिए अग्रेषणकर्ता अधिकारी का संस्था क्रमांक स्कूल क्रमांक / FD. के कॉलम में छापा गया है।
  • परीक्षा कार्यक्रम में आवश्यक होने पर सचिव माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा परिवर्तन किया जा सकेगा इसकी सूचना समाचार पत्रों के माध्यम से दी जा सकेगी।
  • अनुक्रमांक में कोई भी संशोधन नहीं किया जाये। नियमित छात्र सम्बंधित संस्था प्राचार्य एवं स्वाध्यायी छात्र प्रायोगिक परीक्षाओं के लिए सम्बंधित परीक्षा केन्द्र से निरंतर संपर्क में रहे।
JOIN WHATSAPP GROUPCLICK HERE
JOIN TELEGRAM GROUPCLICK HERE
PHYSICSHINDI HOMECLICK HERE