MP Board Admit Card 2023: अब मिलेगा डमी एडमिट कार्ड, जानिए क्या है वजह

MP Board Admit Card 2023
MP Board Admit Card 2023

अक्सर देखा गया है कि जब लोग कक्षा 9वी में नामांकन फॉर्म भरते हैं तो उसमें बहुत बड़ी गलती कर देते हैं, कहीं उनके माता-पिता का नाम सही नहीं लिखा होता, तो कहीं छात्र-छात्राएं खुद के नाम पर गद्दी कर देते हैं या कई बार जन्म तारीख गलत लिख देते हैं l एक बार नामांकन फॉर्म में जानकारी भर देने के बाद विद्यार्थियों को दूसरा अवसर कक्षा दसवीं में दिया जाता है l लेकिन ध्यान ना देने के कारण ना मांगना में भरी गई जानकारी आगे फॉरवर्ड कर दी जाती हैं उसके बाद परीक्षा समाप्ति के बाद उसी जानकारी के तहत हमारी मार्कशीट में जानकारी छप जाती है और बाद में हमें मार्कशीट करेक्शन के लिए जहां वहां भागना पड़ता है l

MP Board admit card 2023

आज की पोस्ट में हम आपको MP Board admit card 2023 के बारे में बताएंगे l और बताएंगे कि ऐसा क्यों किया जा रहा है, क्या वजह है जो माध्यमिक शिक्षा मंडल डमी कार्ड भेजेगा l तो दोस्तों अगर आप भी मध्य प्रदेश बोर्ड के विद्यार्थी हैं और आप भी नामांकन फॉर्म भर रहे हैं तो आपके लिए यह पोस्ट बड़े काम की होने वाली है l क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि मध्यप्रदेश बोर्ड कक्षा दसवीं बारहवीं की मार्कशीट मेरी जानकारी गलत हो जाती है उसमें आप किस प्रकार शामिल होने से बच सकते हैं l

Join

MP Board admit card 2023 overview

TitleMP Board admit card 2023
OrganizationMadhya Pradesh Board of Secondary Education Bhopal
stateMadhya Pradesh
BoardMP Board
Article typeBoard Exam admit card
Academic year2022-23
Official websitempbse.nic.in

MP Board Admit Card 2023
MP Board Admit Card 2023

MP Board enrollment form 2023

माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) कक्षा 9वीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं के नामांकन फार्म और परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तारीख के सात दिन के बाद प्राचार्यों को हर परीक्षार्थी के नामांकन व प्रवेश-पत्र की डमी भेजी जाएगी। प्राचार्य इन प्रवेश पत्रों को डाउनलोड करने के बाद छात्र- छात्राओं को उपलब्ध कराएंगे और नामांकन और प्रवेश-पत्र में नाम और विषय संबंधी यदि कोई गलती होती है तो उसमें 20 दिसंबर तक सुधार करवाकर 31 दिसंबर तक ऑनलाइन घोषणा पत्र अपलोड करना होंगे। इस घोषणा पत्र में इस बात का उल्लेख करना होगा कि नामांकन और प्रवेश पत्र में किसी प्रकार की कोई गलती नहीं है।

Why the mistake in admit card

दोस्तों आपके मन में सवार आ रहा होगा कि आखिर छात्र-छात्राओं के एडमिट कार्ड में बड़ी-बड़ी गलतियां हो कैसे जाती हैं l तो दोस्तों आपको बता दें कि यदि छात्र छात्राओं के नाम, जन्म तारीख जा अभिभावकों के नाम में कोई गलती पाई जाती है तो इसके लिए या तो स्कूल के शिक्षक ही जिम्मेदार होते हैं या छात्र छात्राओं के पुराने रिकॉर्ड में ही गलत नाम दर्ज हुए होते हैं l बात करें विषय की, तो अगर विद्यार्थी के विषय में कोई गड़बड़ी पाई जाती है तो मुमकिन है कि ऐसा तभी संभव होगा जब विद्यार्थी स्वयं विषय को बदलना चाहिए, अन्यथा एडमिट कार्ड में तो वही विषय दर्ज किए जाते हैं जिस विषय को छात्र वर्तमान में पढ़ रहा है l

क्यों भेजे जाएंगे MP Board dummy admit card 2023

घोषणा पत्र नहीं देने वाले प्राचार्य अपने स्कूल के छात्रों के प्रवेश-पत्र डाउनलोड नहीं कर पाएंगे। ऐसा होने पर छात्र मुख्य परीक्षाओं में शामिल नहीं हो सकेंगे। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा मुख्य परीक्षाओं के प्रवेश-पत्र जारी किए जाने के बाद विषय में किसी प्रकार का संशोधन नहीं किया जा सकेगा। अगर इसके बाद प्रवेश-पत्र में विषयों में बदलवाकर परीक्षा में शामिल होते हैं तो ऐसे छात्रों के रिजल्ट अनुपस्थित मानकर जारी किया जाएगा।

  • छात्रों को डमी प्रवेश-पत्र दिखाकर 20 दिसंबर तक गलती सुधरवा सकेंगे प्राचार्य
  • नाम, विषय गलत न हों, माशिमं भेजेगा डमी प्रवेश-पत्र

अब नहीं होगा विषय में संशोधन

करा लेते हैं, अब नहीं होगा जानकारी के अनुसार, छात्र मुख्य परीक्षा के प्रवेश-पत्र जारी होने के बाद प्राचार्य के माध्यम परीक्षा केंद्र पर जाकर विषय में संशोधन करा लेते थे। इसके कारण ऐसे छात्रों का रिजल्ट तैयार करने में मंडल को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। इसे लेकर मंडल ने डमी प्रवेश-पत्र भेजने की व्यवस्था अमल में ला रहा है।

प्राचार्य जारी करेंगे घोषणापत्र

प्रवेश-पत्र जारी होने के बाद छात्र विषयों में बदलाव करवाते थे, जिसके कारण माशिमं को रिजल्ट बनाने में दिक्कत होती थी। इसे लेकर मंडल डमी प्रवेश-पत्र जारी करेगा। छात्रों को लगता है कि नाम, विषय गलत है तो वह सुधार करवा सकेंगे। प्राचार्यों को घोषणा-पत्र जारी करना होगा। इसके बाद मंडल द्वारा प्रवेश-पत्र जारी किए जाएंगे। इसमें किसी प्रकार का सुधार नहीं करवाया जा सकेगा।

FAQs about MP Board admit card 2023

1. MP Board admit card 2023 कब जारी किया जाएगा ?

Ans. बोर्ड परीक्षा के पहले पहले MP Board admit card 2023 जारी कर दिया जाएगा, जिसमें विद्यार्थी अब संशोधन भी करा सकेंगे l

2. MP Board admit card 2023 में अगर विषय गलत हो जाए तो कैसे सही होगा ?

Ans. यदि MP Board admit card 2023 में आपको विषय बदलना हो, तो ऐसा हो पाना असंभव है l आप विषय के अलावा सब कुछ बदल सकते हैं, जैसे नाम, जन्म तारीख इत्यादि l

3. MP Board admit card 2023 में कब तक सुधार कर सकते हैं ?

Ans. मंडल ने बताया कि 20 दिसंबर तक छात्र-छात्राएं MP Board admit card 2023 में सुधार कर सकते हैं l

JOIN TELEGRAM GROUPCLICK HERE
PHYSICSHINDI HOMECLICK HERE
About Touseef 3649 Articles
Tauseef was born in Deharadoon, Uttarakhand. He began writing in 2021, and has contributed to the educational and finance content. He lives in Nainitaal.