MP Board academic calander 2022-23 : तो ऐसे होगी पढ़ाई

दोस्तों मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षा एवं अन्य परीक्षा और एजुकेशन सिस्टम में कोरोनावायरस संक्रमण के चलते काफी नुकसान हुआ है l जो कार्य जून में होना चाहिए l वह कार्य जुलाई में होता है l जो कार्य जुलाई में होना चाहिए l वह कार्य अगस्त या सितंबर में होता है l इसी बातों को मद्देनजर रखते हुए MP Board academic calander 2022-23 जारी किया गया है l जिसमें कैलेंडर को इस तरह से तैयार किया गया है कि पुराना संक्रमण में जो भी नुकसान हुए हैं उन सभी की भरपाई नए वर्ष में कर दी जाए l

MP Board academic calander 2022-23 

जैसा कि आपको विदित है, अकादमिक सत्र 2022-23 17 जून 2022 से प्रारंभ होना नियत है। विगत दो वर्षों में कोविड के कारण शालाओं के नियमित संचालन न होने के कारण उत्पन्न हुए ‘लर्निंग लॉस’ की पूर्ती हेतु राज्य स्तर से रणनीति तैयार की गई है, जिसे प्रदेश की प्रत्येक शाला में क्रियान्वयन किया जाना है। इस रणनीति के तहत विभिन्न शैक्षिक सामग्री के उपयोग हेतु निम्नानुसार अकादमिक कैलेण्डर तैयार किया गया है l

Join
कक्षा 1 एवं 2
सत्र प्रारंभ से सत्रांत तक‘मिशन अभ्यास-पुस्तिका एवं कक्षा पाठ्यपुस्तक पर आधारित शिक्षण
कक्षा 3 – 8
सत्र प्रारंभ से 15 अगस्त तकदक्षता उन्नयन कार्यक्रम
15 अगस्त से 31 अक्टूबर 2022n – 1 आधारित सेतु सामग्री +

एक दक्षता उन्नयन बूस्टर पीरिएड

1 नवम्बर 2022 से सत्रांत तक‘एट-ग्रेड (वर्तमान कक्षा) शिक्षण

 

MP Board academic calander 2022-23 overview

TitleMP Board academic calander 2022-23
Organizationराज्य शिक्षा केंद्र
Academic year2022-23
Calender released on10 Juen 2022
BoardMP Board
StateMadhya Pradesh
Official websitempbse.nic.in
MP Board academic calander 2022-23 
MP Board academic calander 2022-23

MP Board academic calander 2022-23

उपर्युक्त अकादमिक कैलेण्डर के अनुसार सत्र संचालन हेतु विस्तृत दिशा निर्देश निम्नानुसार है l

1. कक्षा 1 एवं 2 हेतु इस सत्र से मिशन अंकुर की अभ्यास पुस्तिका का प्रयोग किया जाए। इस हेतु एफ.एल. एन. प्रशिक्षण में रखी गई पेडागॉजी का प्रयोग करते शिक्षक संदर्शिका में वर्णित पाठ योजनाओं का उपयोग करें। यह विशेष सावधानी रखी जाए कि केवल ‘मिशन अंकुर अंतर्गत एफ. एल.एन. प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षक ही कक्षा 1 एवं 2 में अध्यापन कार्य करावे ।

स्कूल में होंगे और भी कार्यक्रम

विद्या प्रवेश :- यह कक्षा पहली के विद्यार्थियों के लिए अल्पकालीन तीन माह का खेल आधारित कार्यक्रम है। इसके माध्यम से विद्यार्थियों को औपचारिक शिक्षा में प्रवेश के लिए तैयार किया जाएगा। यह शाला तैयारी ( School Readiness) कार्यक्रम है, जिसमें कक्षा 1 व 2 कि वर्कबुक में पहले 12 सप्ताह के लिए दी गयी गतिविधियों के माध्यम से अक्षर, ध्वनि, शब्द, रंग, आकर संख्या आदि से बच्चों को परिचित कराया जाएगा। इस मॉड्यूल को क्रियान्वित करने में अभिभावक का भी योगदान लिया जाए।

2. कक्षा 3-8 के लिए सत्र प्रारंभ होने पर सर्वप्रथम छात्रों द्वारा ग्रीष्मकालीन अवकाश में उपयोग की गई ‘प्रयास’ पुस्तिकाओं को जांचा जाए तथा उनमें दिए गए प्रोजेक्ट/तिविधियों पर कक्षा में चर्चा करते हुए छात्रों के अनुभवों को साझा किया जाए। इस हेतु 8 से 10 दिन का समय लिया जा सकता है। इसके पश्चात जून के अंतिम सप्ताह में दक्षता उन्नयन हेतु विगत वर्षों की भांति ‘बेसलाईन टैस्ट’ आयोजित कर ‘अंकुर’, ‘तरुण’ एवं ‘उमंग’ समूहों में छात्रों पर शिक्षक द्वारा विशेष ध्यान दिया जाए l

बेसलाईन से लेकर 15 अगस्त तक दक्षता उन्नयन की यथोचित वर्कशीट्स पर कार्य करावे उमंग समूह के छात्रों को ‘अंकुर’ समूह के छात्रों को सहयोग प्रदान कर peer learning हेतु प्रेरित करें। इस हेतु प्रत्येक उमंग छात्र को 3 से 4 ‘अंकुर’ छात्रों को ‘कोच’ करने के लिए प्रेरित किया जा सकता है। इस प्रकार 15 अगस्त, 2022 तक केवल दक्षता उन्नयन पर ही पूर्णकालिक कार्य किया जाए, जिससे सभी छात्रों में भाषा एवं गणित की मूलभूत दक्षताओं का विकास हो सकें

3. विगत सत्र के ‘लर्निंग गैप’ की पूर्ती हेतु राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा n-1 सेतु सामग्री तैयार की गई है, जिसमें प्रत्येक छात्र को उसकी पिछली कक्षा की ऐसी अवधारणाओं को पढ़ाया जाना है, जो वर्तमान कक्षा के लर्निंग आउटकम को प्राप्त करने के लिए आवश्यक है। कक्षा 3 से 8 हेतु 16 अगस्त से लेकर 31 अक्टूबर 2022 तक इन n-1 अभ्यास पुस्तिकाओं पर कार्य करावे। चूंकि यह अवधारणाएं वर्तमान कक्षा के पाठों को समझने के लिए आवश्यक है, अतः इन अवधारणाओं को अत्यंत विस्तार से कक्षा में पढ़ाया जाएं तथा ऐसा करने के बाद ही 1-1 वर्कशीट्स हल करई जाए। किसी भी हाल में दीपावली तक वर्तमान कक्षा यानि एट ग्रेड शिक्षण को प्रारंभ नहीं किया जाए।

4. 1 नवम्बर 2022 पश्चात् एट-ग्रेड (वर्तमान कक्षा) शिक्षण प्रारंभ होगा। एट-ग्रेड पाठ्यक्रम को दो भागों में विभाजित किया गया है- 80% पाठ कक्षा- शिक्षण हेतु तथा 40% पात्र | प्रोजेक्ट कार्य हेतु। 60% कक्षा- शिक्षण वाले पाठों हेतु पाठ शिक्षण के पश्चात् सहायक सामग्री के रूप में एट-ग्रेड वर्कशीट्स का भी प्रयोग करें। साथ ही जो 40% पाठयकत प्रोजेक्ट कार्य हेतु चिन्हांकित किया गया है, उसके बारे में कक्षा में संक्षिप्त में छात्रों क “उन्मुखीकरण अवश्य कर उन्हें सार्थक प्रोजेक्ट तैयार करने हेतु प्रेरित करें। यह ध्यान रखा जाएं कि नवंबर से लेकर प्रत्येक माह में कुछ प्रोजेक्ट छात्रों से submit/ जमा करवाएं इन्हें – वर्षान्त में एक साथ submission हेतु नहीं रखें – ताकि प्रोजेक्ट कार्य की गम्भीरता बनी रहें ।

FAQs about MP Board academic calander 2022-23 

1. MP Board academic calander 2022-23 क्यों जारी किया गया है ?

Ans. विगत वर्षों में करुणा संक्रमण के कारण शिक्षा के क्षेत्र में जो हानि हुई है उसे ध्यान में रखते हुए यह कैलेंडर तैयार किया गया है, जिसमें पढ़ाई को लेकर जो भी नुकसान हुए हैं वह नए सत्र में कवर किए जाएंगे l

2. MP Board academic calander 2022-23 मैं क्या ब्लू प्रिंट में भी बदलाव किया गया है ?

Ans. जी हां दोस्तों नए सत्र के लिए ब्लू प्रिंट में भी बदलाव किया गया है l

TELEGRAM GROUPCLICK HERE
PH HOME PAGECLICK HERE