विषयः-कक्षा 9 वी एवं 11 वी की वार्षिक परीक्षा शुल्क की राशि जमा करने विषयक । सन्दर्भः-संचालक म.प्र. राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड भोपाल का पत्र क्र./एस.ओ.एस.ई.बी./ परीक्षा-3/ 2024/247 भोपाल दिनांक 17.01.2024
विषयान्तर्गत सन्दर्भित पत्र में दिये गये निर्देशानुसार कक्षा 9 वी एवं 11 वी की सत्र 2023-24 वार्षिक परीक्षा शुल्क की राशि जमा करने के निर्देश दिये गये है।
अतः आपको निर्देशित किया जाता है कि प्रति छात्र के मान से 100/- रूपये की राशि विद्यालय स्तर पर प्राप्त कर प्रति छात्र 80/- रूपये के मान से कक्षावार छात्र संख्या के अनुसार जिला शिक्षा अधिकारी के संचालित खाता में दिनांक 02.02.2024 को अनिवार्य रूप से जमा कर जमा की गई रसीद एवं कक्षावार सत्यापित छात्र संख्या की जानकारी का प्रतिवेदन श्री जे.पी. गुप्ता सहायक संचालक शिक्षा से परीक्षण कराकर 4.00 बजे तक जमा करना सुनिश्चित करें। समयावधि में राशि जमा न करने की स्थिति में प्रश्नपत्र प्रदाय नही किया जावेगा जिसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व आपका होगा ।
जिला शिक्षा अधिकारी शहडोल
खाता संख्या-364302010001438
बैंक नाम- यूनियन बैंक शहडोल
आई.एफ.एस.ई.कोड-UBIN0536431
Join Whatsapp Group | Click Here |
PH Home Page | physicshindi.com |