दोस्तों मध्य प्रदेश में सर्दी को बढ़ता हुआ देख स्कूलों के टाइम में तो परिवर्तन कर दिया गया है लेकिन MP Board 5th 8th exam form 2024 में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है l गौरतलब है कि मध्य प्रदेश बोर्ड कक्षा 10वीं एवं 12वीं की परिक्षाए फरवरी 2024 में ही अयोजित की जाएगी l जबकि कक्षा 5वीं और 8वीं की वार्षिक परीक्षा मार्च के महीने में संचालित की जाएगी l तो अगर आप एक बोर्ड परीक्षार्थी है तो अभी से अब revision करना शुरू कर दीजिए और अगर आप पांचवी अथवा आठवी के विधार्थी है तो आपको MP Board 5th 8th exam form 2024 का टाइम टेबल ज़रूर देख लेना चाहिए l
MP Board 5th 8th exam form 2024
आज की पोस्ट में हम आपको बताएगें MP Board 5th 8th exam form 2024 के बारे में और ये भी बताएंगे कि MP Board 5th 8th exam form 2024 के तहत टाइम टेबल क्या है और ये कक्षाओं की परीक्षा कब से शुरू होगी l दोस्तों होम एग्जाम को लेकर तो कोई दिक्कत नहीं होती है क्योंकि इसके सारे मामले हमारे स्कूल से होते हैं लेकिन बोर्ड एग्जाम के सारे कार्य मंडल से जुड़े रहते हैं और प्रत्येक काम के लिए मंडल ही ज़िम्मेदार होता है l
MP Board 5th 8th exam form 2024 overview
Title | MP Board 5th 8th exam form 2024 |
Organization | Madhya Pradesh Board of Secondary Education, Bhopal |
Board | MP Board |
Class | 5th & 8th |
Session | 2023-24 |
Exam Mode | Offline |
Exam Month | March 2024 |
Time | 9am to 11:30am |
Official website | mpbse.nic.in |
MP Board 5th 8th exam form 2024 कैसे भरे
दोस्तों MP Board 5th 8th exam form 2024 भरने के लिए आपको कुछ करने की ज़रुरत नहीं है l केवल आपको परीक्षा शुल्क अपने स्कूल में जमा करना है और बाकी का का सारा काम आपके स्कूल वाले ही करेंगे चाहे वो एग्जाम फॉर्म भरना हो, एग्जाम फॉर्म फोर्वोर्ड करना हो या परीक्षा शुल्क का भुगतान करना हो l हां लेकिन इसमें आपको थोडा ध्यान ज़रूर देना है कि कही आपके परीक्षा सम्बंधित काम पूरे हो रहे है या नहीं l
MP Board 5th 8th exam time 2024
दोस्तों बढती ठंडी और महीने को देखते हुए मंडल ने परीक्षा का समय सुबज 9 बजे से 11:30am रखा है l जिसमे आपको 8:30 पर अपने परीक्षा केंद्र पहुंचा अनिवार्य है l बात करें के परीक्षा सेण्टर में क्या लेकर जाए तो दोस्तों आप परीक्षा सेंटर पर अपने साथ एक पानी की बोतल, एडमिट कार्ड, इंस्ट्रूमेंट और चाहे तो एक रुमाल/टोपा भी पहनकर जा सकते हैं l
MP Board 5th Exam कब से होगा
दोस्तों बात करें कक्षा 5वीं की तो दोस्तों कक्षा 5वीं की वार्षिक परीक्षा जारी टाइम टेबल के अनुसार 6 मार्च 2024 से आयोजित होगी और दिनांक 13 मार्च 2024 तक चलेगी l कुल 5 विषयों के पेपर विधार्थी को देना होगा l जिसमे 3 विषय भाषा के होंगे l
MP Board 8th Exam कब से होगा
दोस्तों बात करें कक्षा 8वीं की तो दोस्तों कक्षा 8वीं की वार्षिक परीक्षा जारी टाइम टेबल के अनुसार 6 मार्च 2024 से आयोजित होगी और दिनांक 14 मार्च 2024 तक चलेगी l कुल 6 विषयों के पेपर विधार्थी को देना होगा l जिसमे 3 विषय भाषा के होंगे l
Join Whatsapp Group | Click Here |
PH Home Page | physicshindi.com |