
दोस्तों MP Board 12th Marksheet Correction पोस्ट में जानकारी देने से पहले बता दें कि यदि आपकी भी मार्कशीट में माता-पिता, जन्म तारीख, स्वंय के नाम में कोई त्रुटि है तो आपसे निवेदन है कि उसे अनदेखा न करें, क्यूँकि कक्षा 10वीं एवं 12वीं की मार्कशीट में किसी भी तरह की त्रुटि होगी तो आपको जाॅब के समय या अन्य किसी सरकारी कार्य हेतु डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के समय परेशानी हो सकती है।
MP Board 12th Marksheet Correction
आज की पोस्ट में हम आपको बताएंगे कक्षा बारहवीं अंकसूची में जन्म तारीख याl नाम में सुधार कैसे करे l दोस्तों अगर आप एमपी बोर्ड परीक्षा दिए थे और आप की मार्कशीट में नाम गलत हो चुका है तो आपको बिल्कुल परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि एमपी बोर्ड मार्कशीट में संशोधन के लिए आपको एमपी बीएससी हेड ऑफिस जाने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं होगी आप अपने जिले में रहकर मार्कशीट में संशोधन ऑनलाइन करवा सकते हैं l
MP Board 12th Marksheet Correction steps
दोस्तों MP Board 12th Marksheet में किसी भी प्रकार के संशोधन के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं l लेकिन आप डायरेक्ट ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकेंगे क्योंकि इसके लिए आपको कुछ प्रक्रिया को तुरंत पूरा करना करना होगा l तभी आप ऑनलाइन आवेदन कर अपनी मार्कशीट में सही नाम पा सकेंगे l तो आइए जानते हैं ऑनलाइन आवेदन करने से पहले किन प्रक्रिया को पूर्ण करना होगाl
MP Board 10th Marksheet Name Correction procedure | Click Here |
MP Board 12th Marksheet Kab Aayegi 2022 | Click Here |
MP Board Marksheet Correction full process | CLICK HERE |
MP Board Migration Correction full process | CLICK HERE |
MP Board Date of Birth Correction process | CLICK HERE |
MP Board Marksheet Correction status check | CLICK HERE |
स्कूल में अपने पुत्र या पुत्री का रिकॉर्ड कैसे करें सही | CLICK HERE |
- सबसे पहले आपको संबंधित शाला में स्कूल के सभी रिकॉर्ड में अपनी जन्म तारीख और नाम सही करवाना होगा l
- कक्षा पहली से लेकर कक्षा ग्यारहवीं सभी मार्कशीट में आपकी जन्म तारीख और नाम सही होना चाहिए
- आपके सभी आवश्यक दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, बैंक पासबुक, जन्म प्रमाण पत्र, मूल निवासी प्रमाण पत्र, समग्र आईडी, इन सभी दस्तावेज में आपका सही नाम और जन्म तारीख होना चाहिए
- ऑनलाइन आवेदन करने से पहले आपको कुछ आवश्यक दस्तावेजों को संबंधित स्कूल से कलेक्ट कर लेना है
ऑनलाइन आवेदन के समय लगने वाले डॉक्यूमेंट
- दाखिला-खारिज
- टी.सी.
- पेन कार्ड, वोटर आइडी कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र (इनमें से कोई एक)
- Original Marksheet

How to apply for MP Board 12th Marksheet Correction
दोस्तों बताई गई प्रक्रिया को फॉलो करने के बाद, ऊपर दिए गए दस्तावेज को तैयार कर लेना है और अब आपको mpbse.mponline.gov.in वेबसाइट पर जाकर MP Board 12th Marksheet Correction के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है, या आप चाहे तो घर के आस-पास की साइबर कैफे के पास जाकर , या एमपी ऑनलाइन जिसके पास मध्यप्रदेश सरकार का पोर्टल हो, उसके पास जाकर भी आवेदन कर सकते हैं l
साइबर कैफे से MP Board 12th Marksheet Correction के लिए ONLINE apply करने के बाद प्राप्त आवेदन ( MP Board Marksheet Correction वाले फाॅर्म की स्लिप) की और उपर्युक्त दस्तावेज़ (दाखिला-खारिज, टी.सी., पेन कार्ड) के तीन-तीन सेट बनाना है। दो सेट फोटोकाॅपी वाले और एक सेट में आपको ऑरिजिनल मार्कशीट तथा ऑरिजिनल दाखिला-खारिज (जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी की सील एवं सिग्नेचर हो) के साथ पेन कार्ड और टी.सी की फोटोकाॅपी लगाना है।
यह तीनों सेट MP Board 12th Marksheet Correction फाॅर्म में दिए गए समन्वय संस्था में 15 कार्य-दिवस के भीतर प्रस्तुत करें। एक सेट आपको रिकाॅर्ड के लिए दे दिया जाएगा, एक सेट समन्वय संस्था में रिकाॅर्ड के लिए और एक सेट (जिसमें ऑरिजिनल मार्कशीट एवं दाखिला-खारिज हो) को MP Board 12th Marksheet Correction लिए भोपाल भेज दिया जाएगा।
समन्वय संस्था से आपका ऑनलाइन आवेदन approve होने के पश्चात् 15 – 20 कार्य दिवस के भीतर आपके दिए गए पते पर स्पीड-पोस्ट/इंडिया पोस्ट के माध्यम से संशोधित मार्कशीट की डिलीवरी कर दी जाएगी।
How to check MP Board 12th Marksheet Correction
दोस्तों आवेदन करने के पश्चात आप अपने आवेदन की स्थिति घर बैठे ऑनलाइन देख सकते हैं जिसमें आपको अपना करने के बाद आवेदन अप्रूव होने से लेकर मार्कशीट घर आने तक की स्थिति बताई जाती है l स्टेटस कैसे देखें इस बारे में हमने पिछली पोस्ट में बात करनी है तो अगर आप स्टेटस अपने मार्कशीट करेक्शन की वर्तमान स्थिति जानना चाहते हैं तो उसके लिए आप पोस्ट पर क्लिक करके वह पोस्ट पढ़ सकते हैं l
FAQs about mp board 12th marksheet correction
1 क्या MP Board 12th Marksheet Correction के लिए भोपाल जाना पड़ेगा ?
जी नहीं दोस्तों आप घर बैठे मार्कशीट में करेक्शन करवा सकते हैं l
2 क्या मार्कशीट में सुधार करने का खर्चा ₹5000 है ?
जी नहीं दोस्तों मार्कशीट में करेक्शन के लिए आपको केवल आवेदन के समय आवेदन शुल्क देना होगा जिसकी जानकारी हमने पिछली पोस्ट में दे दी है l
3 मार्कशीट में सुधार हो जाने के बाद घर तक कैसे आती है ?
दोस्तों स्पीड पोस्ट के माध्यम से माध्यमिक शिक्षा मंडल आप की मार्कशीट घर तक पहुंचाई जाती है l
MP Board marksheet correction status | CLICK HERE |
MP Board Marksheet correction in HIndi | CLICK HERE |
Physics Hindi home | CLICK HERE |