MP Board 12th Chemistry 2 bonus marks 2024 :- कक्षा 12वीं में केमिस्ट्री के विद्यार्थियों को दिए जाएंगे दो बोनस अंक

एमपी बोर्ड के सभी छात्र-छात्राओं को जो कक्षा 12वीं में थे और केमिस्ट्री सब्जेक्ट था उन सभी को दो अंक बोनस अंक दिया जाएगा। MP Board 12th Chemistry 2 bonus marks 2024  प्राप्त करने के लिए कुछ करने की जरूरत नहीं है यह मार्क्स माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा दिया जा रहा है। अगर आपने भी कक्षा 12वीं का एग्जाम दिया है तो यह आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है MP Board 12th Chemistry 2 bonus marks के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करें यहां पर आपको डिटेल में जानकारी दी गई है किस तरीके से आप दो अंक प्राप्त कर सकते हैं केमिस्ट्री सब्जेक्ट लिया है 12th Class में तो आपको बोनस के तौर पर यह मार्क्स मिलेगा।

MP Board 12th Chemistry 2 bonus marks

MP Board 12th Chemistry 2 bonus marks 2024 के लिए यहां पर आपको डिटेल में जानकारी दी गई है अगर आप भी कक्षा 12वीं में है तो आपको भी बोनस के तौर पर केमिस्ट्री के सभी छात्रों को दो अंक प्रदान किया जाएगा। आपको बता दे की केमिस्ट्री के प्रश्न पत्र में एक-एक नंबर दो प्रश्न कोर्स के बाहर से आए थे जिसके वजह से कक्षा 12वीं के सभी छात्रों को बोनस के तौर पर दो अंक दिया जा रहा है।

Join

MP Board 12th Chemistry 2 bonus marks 2024 के बारे में सुनकर सभी छात्र जिन्होंने एग्जाम दिया है वह सभी बहुत ही ज्यादा खुश होने वाले हैं। एमपी बोर्ड द्वारा आयोजित किया गया था कक्षा 12वीं का केमिस्ट्री के प्रश्न पत्र को लेकर थोड़ी प्रॉब्लम हो गया था सिलेबस के बाहर से क्वेश्चन पूछा गया था इसी वजह से आपको बोनस के तौर पर अंक मिल रहा है।

MP Board 12th Chemistry 2 bonus marks 2024
MP Board 12th Chemistry 2 bonus marks 2024

Overview of MP Board 12th Chemistry 2 bonus marks

Article TitleMP Board 12th Chemistry 2 bonus marks 2024
Board NameMP  Board
Class12th
Marks2Marks
CountryIndia
StateMadhya Pradesh
Years2024
ResultOnline
Official Websitehttps://mpbse.nic.in/

कक्षा 12वीं में केमिस्ट्री के विद्यार्थियों को दिए जाएंगे दो बोनस

एमपी बोर्ड द्वारा आयोजित 12वीं की परीक्षा में कैमिस्ट्री के प्रश्नपत्र में एक- एक नंबर के दो प्रश्न कोर्स से बाहर से आए थे। स्टूडेंट्स को इनके 2 बोनस अंक दिए जाएंगे। इस संबंध में बोर्ड के सचिव ने मूल्यांकन अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। इसके अनुसार, तीन लाख से अधिक विद्यार्थियों को बोनस अंक दिए जाएंगे। इसके अलावा गणित में चार प्रश्नों के आदर्श उत्तर में त्रुटि थी। जिन विद्यार्थियों ने अन्य विधि से इन प्रश्नों को सही हल किया होगा, उन्हें अंक दिए जाएंगे।

दरअसल, मूल्यांकन के पहले माशिमं की कमेटी द्वारा सभी प्रश्न-पत्रों की जांच की गई थी। इसमें कई प्रश्नों के आदर्श उत्तर में गलती निकली। कैमिस्ट्री के सेट ए के प्रश्न क्रमांक 5 के बिंदु क्रमांक 2 में ‘तुल्यां की चालकता की इकाई’ सवाल पाठ्यपुस्तक से बाहर का था। इसी प्रश्न में सेट बी, सी और डी के विद्यार्थियों को भी बोनस अंक मिलेंगे।

इन विषयों के मॉडल आंसर में मिली त्रुटि

इसके साथ ही 12वीं गणित में चार प्रश्नों के मॉडल आंसर में त्रुटि पाई गई है। वहीं 12वीं के जीव विज्ञान, संस्कृत, अर्थशास्त्र, व्यवसाय अध्ययन, फसल उत्पाद एवं बागवानी, कृषि के लिए उपयोगी विज्ञान व उच्च गणित और 10वीं के गणित तथा अंग्रेजी विषय में मॉडल आंसर में त्रुटि सुधार कर मूल्यांकन करने के निर्देश दिए गए हैं।

8वीं के गणित के पेपर में भी बोनस अंक

राज्य शिक्षा केंद्र (आरएसके) द्वारा बोर्ड पैटर्न पर आयोजित 8वीं गणित के पेपर में विद्यार्थियों को बोनस के पांच अंक मिलेंगे। वार्षिक परीक्षा में कक्षा-8 के गणित विषय के प्रश्नपत्र में एक प्रश्न को हल करने में ग्राफ पेपर का उपयोग किया जाना था, लेकिन बच्चों को ग्राफ पेपर प्रदान नहीं किया गया। छात्र द्वारा उस प्रश्न को हल करने पर उसे पूर्ण अंक प्रदान किए जाएंगे। यह प्रश्न पांच अंक का था।

 

Join Whatsapp GroupClick Here
PH Home Pagephysicshindi.com