MP Board 10th Math Masik Mulyankan July Solution 2024 : इससे करो बोर्ड परीक्षा की तयारी आयेंगे 90+ ये रहा पेपर

MP Board 10th Math Masik Mulyankan July Solution 2024

दोस्तों मध्य प्रदेश बोर्ड कक्षा दसवीं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी निकाल कर आई है l आपको बता दे कि इसके पहले के सभी विद्यार्थियों को यह सुविधा नहीं दी गई थी लेकिन अब के batch 2024-25  वाले विद्यार्थियों के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल के द्वारा मासिक मूल्यांकन किया जा रहा है, तो यदि आपकी कक्षा दसवीं में पढ़ाई कर रहे हैं और अच्छे नंबर लाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक पढ़ें l  इसमें हम आपको जुलाई माह के सोल्यूशन प्रोवाइड करेंगे, अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिशल वेबसाइट mpbse.nic.in  पर  विजिट करें l

MP Board 10th Math Masik Mulyankan Solution kya hai

दोस्तों बोर्ड परीक्षा में अच्छे प्राप्तांक आए इसके लिए विद्यार्थियों को हर महीने एक परीक्षा देनी होगी l  यह परीक्षा विद्यार्थियों की तैयारी को भी बूस्ट करेगी और उन्हें परीक्षा पैटर्न को जानने में भी काफी सहायता मिलेगी l  अक्सर विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा के समय बड़ी-बड़ी कोचिंग इंस्टिट्यूट में एडमिशन ले लेते हैं, लेकिन आगे वही निकलता है जिसे सही डायरेक्शन मालूम हो और उसमें वह मेहनत करता हो l आपको बता दें कि यह प्रश्न पत्र शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार दिए गए पाठ्यक्रम पर ही आधारित हैं l 

Join

MP Board 10th Math Masik Mulyankan overview

PaperMasik Mulyankan
OrganizationMadhya Pradesh Board of Secondary Education, Bhopal
Session2024-25
Class 10th
Article typeStudy material
SubjectMath
Month July
ExamMonthly Practice Paper
Official websitempbse.nic.in

MP Board 10th Math Masik Mulyankan July Solution 2024 benefits

दोस्तों ऐसे विद्यार्थी जो केवल स्कूल जाकर कक्षा दसवीं बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं,  या ऐसे विद्यार्थी जिन्हें समझ नहीं आ रहा है कि वह कक्षा दसवीं बोर्ड परीक्षा की तैयारी कहां से शुरू करें,  तो उनके लिए यह MP Board 10th Math Masik Mulyankan July Solution  बहुत काम आएगा l  इसके सभी फायदे नीचे बताए गए हैं : 

  1.  मासिक अभ्यास प्रश्न पत्र से आप आप महत्वपूर्ण प्रश्न को संग्रह कर सकते हैं
  2.  इस प्रश्न पत्र के माध्यम से आप अपनी पढ़ाई के लेवल को analysis  कर सकते हैं
  3.  यह प्रश्न पत्र आपको हर महीने इंप्रूव करने की प्रेरणा देंगे
  4.  जो विद्यार्थी इन प्रश्नपत्रों में गंभीर रूप से तैयारी करेगा वह अपने साधन में टॉप भी कर सकता है
  5.  मासिक प्रश्न पत्र की तैयारी कर रहे विद्यार्थी को  किसी भी प्रकार के अन्य स्टडी मटेरियल लेने की आवश्यकता नहीं होगी

MP Board 10th Masik Mulyankan July 2024 all subjects

 दोस्तों यदि आप  सभी विषयों के मासिक मूल्यांकन का सॉल्यूशन प्राप्त करना चाहते हैं तो नीचे हमने सब्जेक्ट वाइज सॉल्यूशन प्रोवाइड किया है l आप लिंक पर क्लिक करके संबंधित विषय के सोल्यूशन प्राप्त कर सकते हैं l

S. No.Subjectslink
1HindiClick Here
2EnglishClick Here
3MathematicsClick Here
4Social ScienceClick Here
5ScienceClick Here
6SanskritClick Here
7UrduClick Here

 शिक्षकों से की गई अपील 

 प्यारे दोस्तों आपका जो शिक्षक हैं उनसे अभ्यास प्रश्न पत्र के संबंध में कुछ अपील की गई है जो निम्नलिखित है : 

  1. ध्यान देगी मासिक मूल्यांकन के पाठ्यक्रम शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार ही तैयार किए गए हैं
  2. शिक्षकों को चाहिए कि इन मासिक मूल्यांकन की तैयारी विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा प्राप्तांक योजना ध्यान में रखते हुए कराए 
  3.  शिक्षक चाहे तो अपने अनुभव से अन्य प्रश्नों की भी तैयारी विद्यार्थियों को करा सकते हैं
  4.   रिक्त स्थान एवं उत्तर के दो अथवा तीन विकल्प के साथ अन्य जितने भी विकल्प दिए गए हैं उनमें से भी प्रश्न पूछे जा सकते हैं  अतः इन्हें भी महत्वपूर्ण प्रश्न समझा जाए
  5.  प्रश्न पत्र  की परीक्षा समाप्त होने के बाद  शिक्षक विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करें इन्हें हल करें

Disclaimer

शिक्षक एवं प्रिय विद्यार्थियों इस बात का खास ध्यान रहे  मासिक प्रश्न पत्र में साफ तौर पर लिखा हुआ है यह एक अभ्यास प्रश्न पत्र है जरूरी नहीं है कि इन्हीं प्रश्न में से बोर्ड परीक्षा के प्रश्न पत्र में प्रश्न आए l इस बात से साफ जाहिर होता है कि आप केवल मासिक मूल्यांकन प्रश्न पत्र पर ही निर्भर ना रहे बल्कि अपने शिक्षक एवं अनुभवी विद्यार्थियों की भी सहायता लेकर तैयारी करें l

प्र.1. सही विकल्प चुनियेः 1X2=2

1. (3 x 5×7) +7 है एक
(a) अभाज्य संख्या
(c) कुछ नहीं कहा जा सकता

2. बहुपद x² + 7x + 10 के शून्यक होंगे:
(a) 2,5
(b)-2,-5
(b) भाज्य संख्या
(d) इनमें से कोई नहीं

प्र.2. रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिये: 1X2=2

1. द्विघात बहुपद में शून्यकों की अधिकतम संख्या ………. होती है।
2. समीकरण 2x + y = k में यदि x=2, y = 1 हो तो k का मान………. होगा |

प्र.3 सत्य / असत्य लिखिए । 1X2=2
1. समीकरण निकाय 2x-3y = 7 एवं 4x-6y= 14 द्वारा निरुपित रेखाएँ प्रतिच्छेदी होगीं।
2. जब D≥ 0 तो वर्ग समीकरण के मूल वास्तविक होते है।

प्र.4 एक शब्द / वाक्य में उत्तर दीजिए | 1X2=2

1. द्विघात समीकरण ax² + bx + c = 0 का विविक्तिकर ज्ञात करने का सूत्र लिखिए?
2. संख्या 5005 के अभाज्य गुणनखंड लिखिए |

प्र.5 सही जोड़ी मिलाइएः 1X4=4

स्तम्भ – अस्तम्भ – व
द्विघात बहुपद ax² + bx + c के शून्यकों का गुणनफलअपरिमेय
√2 संख्या है :27
x+2y+3=0 में यदि x = 0c/a
द्विघात समीकरण x²-1=0 के मूल1,-1
y=- 3 2
1,1
परिमेय

 

प्र.6 संख्याओं 135 और 225 का HCF ज्ञात कीजिए । 2

प्र.7. एक द्विघात बहुपद ज्ञात कीजिए, जिसके शून्यकों के योग तथा गुणनफल क्रमशः 1/4, -1 हैं। 2

प्र 8. विलोपन विधि से हल कीजिये – 4

x/2 + 2y/3 = -1

x – y/3 = 3

 

Join Whatsapp GroupClick Here
PH Home Pagephysicshindi.com