MP best college कौन सा है – कैसे लें एडमिशन, सभी छात्रों के लिए खबर

MP best college
MP best college

MP best college – 12वीं पास करने के बाद हर विद्यार्थी अथवा उसके अभिभावक चाहते हैं कि उनका पुत्र अथवा पुत्री आगे की पढ़ाई एक अच्छे कॉलेज में करेंl ऑनलाइन कक्षाएं संचालित होने के बाद देखा जा रहा है कि छात्र-छात्राओं के पढ़ाई लिखाई के आंकड़े बढ़ते नजर आ रहे हैं पहले के मुकाबले में अब अधिकांश अभिभावक भी पढ़ाई के देकर जागरूक हो रहे हैं और ज्यादा से ज्यादा इंटरनेट के माध्यम से सही जानकारी प्राप्त कर अपने बच्चों को आगे की पढ़ाई के लिए मोटिवेट कर रहे हैंl

MP best college कौन सा है

मध्यप्रदेश में प्राइवेट कॉलेज के साथ-साथ सरकारी कॉलेज और आईआईआईटी जैसे कॉलेज भी हैं, जहां छात्रों को प्रवेश देने के लिए एंट्रेंस एग्जाम देना होता है, वहीं प्राइवेट कॉलेज में इंजीनियरिंग करने के लिए कोई भी परीक्षा नहीं देनी होती l 12वीं पास करके कुछ छात्र डायरेक्ट कॉलेज में प्रवेश भी लेते हैं तो वहीं कुछ छात्रों को जेईई मेन और जेईई एडवांस परीक्षा देकर उसमें क्वालीफाई करने के बाद प्रवेश दिया जाता है l इसी प्रकार Neet भी एक प्रवेश परीक्षा है जो कि मेडिकल लाइन होती है, इस परीक्षा को क्वालीफाई करने के बाद छात्र छात्र भारत के बड़े-बड़े मेडिकल कॉलेज में प्रवेश लेते हैं l

Join

विशेष रुप से आज हम मध्य प्रदेश के टॉप कॉलेज की बात करेंगे, विद्यार्थी जो 12वीं के बाद इंजीनियरिंग करने की सोच रहे हैं उन्हें मध्यप्रदेश के दिन कॉलेज में प्रवेश लेना चाहिए आज इस पर हम चर्चा करेंगे l यदि आप भी मध्यप्रदेश के निवासी हैं और आपको समझ नहीं आ रहा है कि किस कॉलेज में प्रवेश लेना चाहिए कहां से इंजीनियरिंग कर के अच्छे प्लेसमेंट होते हैं तो यह पोस्ट आप ही के लिए है l आज की पोस्ट में हम आपको मध्य प्रदेश के टॉप कॉलेज के बारे में बताएंगे जहां पढ़ाई करके आप अच्छे कंपनी में लेस हो जाएंगे और अच्छे खासे पैकेज में आपको स्वीकार किया जाएगाl

Top 5 college in Madhya Pradesh

मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में अपने अपने स्तर पर कॉलेज हैं, मध्य प्रदेश के इंदौर भोपाल जबलपुर सागर रीवा इत्यादि में बहुत ही पॉपुलर कॉलेज हैं l मध्य प्रदेश के सभी कॉलेज के बारे में हम एक पोस्ट में नहीं बता सकते, लेकिन इस पोस्ट में हम आपको मध्य प्रदेश के 5 कॉलेज के बारे में जानकारी देंगेl

दोस्तों मध्य प्रदेश के पांच पॉपुलर कॉलेज की लिस्ट नीचे दी गई है, इन कॉलेज की जानकारी हमने आपको प्रोवाइड की है l इंजीनियरिंग के लिए यह कॉलेज आपके लिए बेस्ट कॉलेज है, जहां से बीटेक और एमटेक करने के बाद आप अच्छी जगह शिफ्ट हो सकते हैं और आपका कैरियर उज्जवल बन जाएगा l

S. No.Name of CollegeCollege type
1SGSITS (Shri Govindram Seksaria Institute of Technology and Science) Indore Madhya PradeshGovt.
2JEC (Jabalpur Engineering College) Jabalpur Madhya PradeshGovt. Autonomous
3GGCT (Gyan Ganga College Of Technology) Jabalpur Madhya PradeshPrivate
4IIT (Indian Institute Of Technology) Indore Madhya PradeshGovt.
5IIIT (Indian Institute of Information Technology) Bhopal Madhya PradeshGovt.
MP best college
MP best college

SGSITS indore and IIT Indore

दोस्तों इंदौर का सबसे पॉपुलर कॉलेज SGSITS है, आईआईटी इंदौर के बाद इसी का नंबर लगता है, SGSITS में प्रवेश लेने के लिए छात्रों को Jee main exam देनी होगी इसमें क्वालीफाई करने पर रैंक के आधार पर यहां एडमिशन ले सकते हैं l आईआईटी इंदौर में प्रवेश लेने के लिए विद्यार्थियों को Jee main exam और Jee advance exam दोनों क्वालीफाई करना होगा और जोसा  काउंसलिंग के जरिए आईआईटी इंदौर में एडमिशन ले सकते हैं l

JEC Jabalpur & Gyan gangya college

जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज जिसे गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज के नाम से भी जाना जाता है l इस की स्थापना 1947 में अंग्रेजों के शासन काल में की गई थी l यह एक गवर्नमेंट ऑटोनॉमस कॉलेज है, यहां विद्यार्थी बीटेक के साथ-साथ एमटेक एमसीए एमएससी और पीएचडी तक पढ़ाई कर सकते हैं l वही ज्ञान गंगा कॉलेज की बात करें तो ज्ञान गंगा कॉलेज के एक प्राइवेट कॉलेज है जो कि जो इसी के बाद ज्ञान गंगा का नंबर ही लगता है जबलपुर के टॉप कॉलेज में ज्ञान गंगा कॉलेज का नाम सबसे ऊपर है, प्राइवेट कॉलेज होने के बावजूद यहां की प्लेसमेंट सबसे अच्छे देखने को मिलते हैं l

IIIT Bhopal 

भारत के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज आईआईटी के बाद आईआईआईटी Bhopal का नंबर लगता है, मध्य प्रदेश राज्य में ट्रिपल आईटी बहुत ही पॉपुलर कॉलेज है, उस कॉलेज में प्रवेश लेने के लिए विद्यार्थियों को Jee maiin exam और Jee advance exam क्वालीफाई करना होता है और इन परीक्षा में रैंक के आधार पर छात्रों को यहां प्रवेश दिया जाता है l

FAQs about keyword

1. मध्यप्रदेश में आईआईटी कॉलेज बेहतर है या आईआईआईटी?

दोस्तों वैसे तो आईआईटी कॉलेज सबसे पॉपुलर और वेस्ट कॉलेज होता है लेकिन इस कॉलेज में एडमिशन ले पाना इतना आसान नहीं होता है यह ईमेल परीक्षा की रैंक क्या छात्र आईआईटी और एनआईटी जैसे कॉलेज में प्रवेश ले सकते हैं l

2. ज्ञान गंगा जबलपुर कॉलेज प्राइवेट है तो क्या इस कॉलेज में बीटेक करना सही होगा?

जी हां दोस्तों ज्ञान गंगा कॉलेज प्राइवेट जरूर है लेकिन अगर आप प्लेसमेंट रिकॉर्ड चेक करेंगे तो आप हैरान हो जाएंगे क्योंकि यहां बच्चों को पूरा ट्रेन किया जाता है तथा अदर सोशल एक्टिविटी भी की जाती है, विद्यार्थी प्राइवेट कॉलेज में इस कॉलेज का चयन कर सकते हैंl

JOIN TELEGRAM GROUPCLICK HERE
PHYSICSHINDI HOMECLICK HERE
About Touseef 3649 Articles
Tauseef was born in Deharadoon, Uttarakhand. He began writing in 2021, and has contributed to the educational and finance content. He lives in Nainitaal.