MP Abkari Vibhag Bharti 2022: मध्य प्रदेश आबकारी विभाग भर्ती को लेकर बड़ी ख़बर, जानिए पूरी जानकारी

MP Abkari Vibhag Bharti 2022

आज के इस आर्टिकल में MP Abkari Vibhag Bharti 2022 के बारे में बताने वाले हैं. आपको बताना चाहेंगे कि आबकारी विभाग भर्ती के लिए भर्ती के नियमों को चेंज कर दिया गया है. तो हम आपको यहां MP Abkari Vibhag Vacancy 2022 के बारे में बताने वाले हैं अगर आप भी किसी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं या फिर आबकारी विभाग में नौकरी करना चाहते हैं तो आपको इन नियमों के बारे में भी जान लेना चाहिए इसके साथ ही हम आपको बताएंगे कि आखिर आबकारी विभाग में कब तक भर्ती की जाएगी? यहां हम आपको MP Abkari Vibhag Rules Change 2022 इसी के साथ साथ MP Abkari Vibhag Bharti 2022 Eligibility के बारे में बताएंगे और MP Abkari Vibhag Bharti 2022 Apply Online कैसे कर सकते हैं इस बारे में भी हम आपको संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं. तो अगर आप इस आर्टिकल के बारे में संपूर्ण जानकारी जानना चाहते हैं तो हम आपको यहां पर पूरी जानकारी विस्तार से बताने वाले हैं.

MP Abkari Vibhag Bharti 2022

जैसा की आप सभी को पता है कि आबकारी विभाग शराब माफियाओं के खिलाफ काम करता है. आबकारी विभाग राज्य सरकार के अधीन होता है. ऐसे में हाल ही में मध्य प्रदेश वाणिज्य कर विभाग द्वारा भर्ती नियम सबंधी संसोधन का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है जिसके अंतर्गत MP Abkari Vibhag SI Sub Inspector Bharti और MP Abkari Vibhag Constable Bharti के लिए फिजिकल भर्ती के अंतर्गत कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं. अगर आप भी इन भर्तियों के लिए आवेदन करना चाहते हैं या आवेदन करने की इच्छुक हैं तो आपको इन नियमों के बारे में जरूर पता होना चाहिए. हम आपको यहां पर बताएंगे कि आखिर आबकारी विभाग ने क्या महत्वपूर्ण परिवर्तन किए हैं. तो अगर आप भी इस बारे में जानकारी जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक ध्यान पूर्वक पढ़ते रहिए ताकि कोई भी महत्वपूर्ण जानकारी आप से ना छूटे.

Join

MP Abkari Vibhag Bharti Notification 2022

हाल ही में मध्य प्रदेश वाणिज्य कर विभाग द्वारा नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसमें लिखा है कि आपके संदर्भित प्रस्ताव द्वारा “मध्यप्रदेश आबकारी अधीनस्थ सेवा तृतीय श्रेणी (कार्यपालिक) भर्ती नियम, 1982” के नियम “8” में उल्लेखित अनुसूची-3 के कॉलम – 5 मद (क) एवं (ख) में संशोधन किये जाने हेतु प्रस्तावित किया गया है. अब इस भर्ती में संशोधन करने के लिए क्या निर्णय लिए गए हैं जिसके बारे में हम आपको आगे मद क और मद ख बताने वाले हैं. जिससे कि आप जान पाएंगे कि आखिर आपको MP Abkari Vibhag SI Sub Inspector Bharti और MP Abkari Vibhag Constable Bharti के लिए फिजिकल भर्ती के लिए अब कौन से नए नियमों को फॉलो करना होगा और कौन से नियमों के अनुसार ही आपको अब फिजिकल परीक्षा देनी होगी. 

इन्हें भी पढ़ें-

 MP Abkari Vibhag Rules Change 2022

मद

(क)

“आबकारी उप निरीक्षक (SI)” हेतुसभी संवर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों के लिये ऊंचाई 167.5 से.मी तथा सीना 86 से.मी. (फुलाने पर),

शेष पूर्वानुसार

मद (ख)“आबकारी कांस्टेबल”(i) अनारक्षित / अन्य पिछड़ा वर्ग / अनुसूचित जाति के पुरुष अभ्यर्थियों के लिये ऊंचाई 168 सेमी तथा महिला अभ्यर्थियों के लिये ऊंचाई 155 से.मी. होगी।

(ii) अनुसूचित जनजाति के पुरुष अभ्यर्थियों के लिये ऊंचाई 160 से.मी. तथा सीना 76 से.मी. (सामान्य), 81 से.मी. (फुलाने पर) और महिला अभ्यर्थियों के लिये ऊंचाई 155 से.मी. होगी।

इसके अतिरिक्त आबकारी आरक्षक हेतु शारीरिक प्रावीण्यता (800 मीटर दौड, गोला फेंक, लंबी कूद एवं दृष्टि) अनिवार्य होगी।

MP Abkari Vibhag Bharti 2022

आबकारी आरक्षक के लिए नियम

Physical FitnessMaleWomenFormer serviceman
800 मीटर दौड़2 मिनिट 45 सेकंड (एक अवसर)4 मिनिट (एक अवसर)3 मिनिट 15 सेकंड (एक अवसर)
गोला फेंक19 फ़ीट (गोले का वजन 7.260 कि.ग्रा.) (तीन अवसर)15 फ़ीट (गोले का वजन 4 कि.ग्रा.) (तीन अवसर)15 फ़ीट (गोले का वजन 7.260 कि.ग्रा.) (तीन अवसर)
लम्बी कूद13 फ़ीट (तीन अवसर)10 फ़ीट (तीन अवसर)10 फ़ीट (तीन अवसर)

MP Abkari Vibhag Bharti 2022 Eligibility

इस भर्ती के अंदर यदि कॉन्स्टेबल के बाद के लिए शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो इसके लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं 12वी पास रखी जाती है. वही सब इंस्पेक्टर के लिए शैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएशन की डिग्री हो सकती है वही आबकारी अधिकारी के लिए भी किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त होनी चाहिए. उम्र सीमा में भी पदों के अनुसार अलग अलग हो सकती हैं. लेकिन अगर आप आपकारी विभाग की योग्यता के बारे में जानना चाहते हैं तो आपको विभाग द्वारा जारी ऑफिशल नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ लेना चाहिए. वही आपको बता दें कि इस भर्ती के अंतर्गत आपको शारीरिक दक्षता की परीक्षा भी देनी होती है.

MP Abkari Vibhag Bharti 2022 Apply Online

  1. MP Abkari Vibhag Bharti 2022 Apply Online करने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  2. ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपसे होम पेज पर पहुंच जाएंगे.
  3. होम पेज पर जाने के बाद आपको आवेदन करने का लिंक दिखाई देगा जिस पर क्लिक करना है.
  4. अभी यहां पर आवेदन पत्र में मांगी गई सभी आवश्यक जानकारी सावधानीपूर्वक दर्ज कर दें और आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड कर दें.
  5. आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
  6. इस तरह आप आसानी से इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं.

FAQs Related to MP Abkari Vibhag Bharti 2022

Q1. MP Abkari Vibhag Rules Change 2022 के अंतर्गत कौन से नियम बदले गए हैं?

Ans. इसके अंतर्गत शारीरिक दक्षता को लेकर नियम बदले गए हैं.

Q2. मध्य प्रदेश आबकारी विभाग में भर्ती कब आएगी?

Ans. मध्य प्रदेश आबकारी विभाग में जल्द ही भर्ती आने वाली है.

PH Home PageClick Here

About Touseef 3649 Articles
Tauseef was born in Deharadoon, Uttarakhand. He began writing in 2021, and has contributed to the educational and finance content. He lives in Nainitaal.