MP IAS TRANSFER LIST: यहां से देखें मध्य प्रदेश आईएएस ट्रांसफर लिस्ट!

Madhya Pradesh IAS Transfer List
Madhya Pradesh IAS Transfer List

MP IAS Transfer list: आज हम आपसे मध्य प्रदेश प्रशासन के सामान्य प्रशासन विभाग भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के स्थानांतरण के बारे में चर्चा करने वाले हैं. यदि आप मध्य प्रदेश प्रशासन Madhya Pradesh IAS Transfer list के बारे में सर्च कर रहे हैं. तो आप बहुत सही  जगह हो क्योंकि आपको यहां मध्य प्रदेश प्रशासन द्वारा किए गए MP IAS Transfer list Today के बारे में संपूर्ण जानकारी मिलने वाली है. साथ ही हम आपको यहां Madhya Pradesh 10 IAS Officer Transfer list के बारे में जानकारी देंगे कि आखिरकार कीस ऑफिसर का ट्रांसफर कहां किया गया है. अतः हमारे इस आर्टिकल को लाख तक पढ़ते रहे. ताकि हम आपको MP IAS Officer Transfer list today के बारे में जानकारी प्रदान कर सकें.  

IAS Officer Transfer list

इस वर्ष 2022 सितंबर माह में मध्य प्रदेश शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा काफी अहम फैसला लिया गया है. और कुल 10 IAS officers का तबादला कर दिया गया है. यह  फैसला मध्य प्रदेश प्रशासन ने रातों-रात लिया और जल्द ही मध्य प्रदेश शासन के सामान्य विभाग में 10 आईएएस ऑफिसर ट्रांसफर करने के पश्चात MP IAS Officer Transfer list 2022 जारी कर दी. इस सूची में 10 आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर कहां और किस जिले में हुए हैं. इसके संपूर्ण सूचना दी गई है. जिसके माध्यम से आप पता लगा सकते हैं. कि आखिरकार 10 IAS Officer Transfer list में कौन सा अधिकारी किस जिले का कार्यभार संभालेगा साथ ही हम आपको  पोस्ट में MP IAS Officer Transfer list के अंतर्गत कौनसा ऑफिसर किस  बेच का अधिकारी था इसके बारे में जानकारी देंगे. जिससे आपको आईएएस ऑफिसर ट्रांसफर लिस्ट के बारे में जानकारी मिलेगी.

Join

IAS Officer List Madhya Pradesh In Hindi 

अगर हम सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से जारी किए जाने वाले इस आदेश के बारे में चर्चा करें. तो राजस्व मंडल ग्वालियर के प्रशासनिक सदस्य 1999 बेचं के आईएएस अधिकारी मनु श्रीवास्तव को प्रमुख रूप से सचिव कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग का कार्यभार संभालने के आदेश जारी किए हैं. वही बात करें तो जो पहले कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग की प्रमुख सचिव 1992 बैच की आईएएस अधिकारी स्मिता भारद्वाज थे. उन्हें मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग में सचिव के पद पर नियुक्त किया जा चुका है. और जो विज्ञान प्रौद्योगिकी विभाग के प्रमुख सचिव अमित राठौर हैं. उन्हें राजस्व मंडल ग्वालियर में प्रशासनिक सदस्य के रूप में चुना गया है इस प्रकार विभिन्न रूप से अलग-अलग 10 आईएएस अधिकारियों को अपने कार्य भारो से ट्रांसफर करा कर अन्य विभागों में स्थानांतरित कर दिया गया है. जिसकी सूची नीचे जारी की गई है. इस सूची के माध्यम से आप मध्य प्रदेश  सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी MP IAS Transfer List आसानी से देख सकते हैं.

इन्हें भी पढ़ें-

MP 10 IAS Transfer List 

  1. धनंजय सिंह भदौरिया
होशंगाबाद कलेक्टर से अपर सचिव मध्यप्रदेश शासन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग
  1. बाबू सिंह जामोद
संचालक पंचायत राज, भोपाल, मध्यप्रदेश से अपर सचिव मध्यप्रदेश शासन जेल विभाग
  1. अभय कुमार वर्मा
अशोकनगर कलेक्टर से अपर सचिव,लोक शिक्षण विभाग मध्यप्रदेश
  1. दीपक सिंह
सागर कलेक्टर से अपर आयुक्त उच्च शिक्षा, मध्यप्रदेश शासन भोपाल
  1. सुरभि गुप्ता
आयुक्त हस्तशिल्प एवं हाथकरघा
  1. आलोक कुमार सिंह
संचालक, पंचायत राज, मप्र. भोपाल
  1. वेदप्रकाश
उप सचिव, मध्यप्रदेश शासन 
  1. वंदना वैद्य
कलेक्टर शहडोल।
  1. प्रबल सिपाहा
लोक निर्माण विभाग से कलेक्टर शहडोल।
  1. सतेन्द्र सिंह
उप सचिव मध्यप्रदेश शासन

Madhya Pradesh IAS Transfer List
Madhya Pradesh IAS Transfer List

Madhya Pradesh IAS Transfer List Date 

मध्य प्रदेश प्रशासन के अंतर्गत राज्य में कुल 10 ias officer का तबादला किया गया है. जिसमे आईएएस ऑफिसर के विभागों का बंटवारा किया गया. जिस की सूची पोस्ट में ऊपर बताई गई है. वही खबरों के मुताबिक जानकारी दे तो  Madhya Pradesh IAS Transfer List 7 सितंबर 2022 को जारी की गईऔर सभी अधिकारियों को अपने-अपने कार्य स्थल की सूची दी गई.जैसे कि सत्येंद्र सिंह को उप सचिव मध्य प्रदेश का कार्यभार सौंपा गया. प्रबल सिपाहा को लोक निर्माण विभाग से ट्रांसफर कर शहडोल का कलेक्टर बनाया गया. वही देव प्रकाश को उप सचिव मध्यप्रदेश शासन का पद सौंपा गया. इस प्रकार कुल 10 आईएएस ऑफिसर है जिनका फेरबदल किया गया है.

FAQs related to Madhya Pradesh IAS Transfer List

Q.1 Madhya Pradesh IAS Transfer List के अंतर्गत कितने अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया?

Ans.Madhya Pradesh IAS Transfer List के अंतर्गत कुल 10 आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है.

Q.2 Madhya Pradesh IAS Transfer List के अंतर्गत सत्येंद्र सिंह को क्या कार्यभार सौंपा गया है?

Ans.Madhya Pradesh IAS Transfer List

के अंतर्गत सत्येंद्र सिंह को उप सचिव पद पर नियुक्त किया गया है.

Q.3 Madhya Pradesh IAS Transfer List कब जारी की गई?

Ans. Madhya Pradesh IAS Transfer List 7 सितंबर 2022 को जारी की गई.

PH Home PageClick Here

About Touseef 3649 Articles
Tauseef was born in Deharadoon, Uttarakhand. He began writing in 2021, and has contributed to the educational and finance content. He lives in Nainitaal.