Madhu Babu Pension Yojana 2022: बुजुर्ग लोगों के लिए आई नई पेंशन योजना

दोस्तों नमस्कार आज हम आपके सामने मधुबाबू पेंशन योजना के अंतर्गत वृद्धावस्था पेंशन के बारे में बताने जा रहे हैं। उड़ीसा सरकार द्वारा वृद्धावस्था पेंशन में नया संशोधन किया गया है,Madhu Babu Pension Yojana के अंतर्गत पहले वृद्ध जनों को ₹300 मासिक पेंशन प्राप्त होता था, इसके बाद अब ओडिशा सरकार में यह पेंशन ₹500 मासिक पेंशन में बदल दी थी। अब इसके बाद मधु बाबू पेंशन योजना के अंतर्गत 750 रुपए के रूप में इस धनराशि को संशोधित कर दिया है। 

Madhu Babu Pension Yojana 2022
Madhu Babu Pension Yojana 2022

इसी के साथ साथ उड़ीसा सरकार ने विधवा और विकलांग पेंशन को ₹200 और बढ़ाने का निश्चय किया है. लगभग 48 लाख लाभार्थियों को इस बढ़ी हुई योजना का लाभ मिल रहा है। दोस्तों आज के आर्टिकल  में हम आपको मधु बाबू पेंशन योजना के बारे में मूलभूत जानकारी दे रहे हैं। इस आर्टिकल Madhu Babu Pension Yojana 2022 में हम आपको बताएंगे कि आप किस प्रकार Madhu Babu Pension Yojana 2022 का लाभ प्राप्त करेंगे। 

और इसके साथ साथ आप इस आर्टिकल Madhu Babu Pension Yojana 2022 के अंतर्गत eligibilities criteria , financial eligibilities , apply online process के बारे में कंप्लीट जानकारी देंगे। इसलिए हमारे साथ इस आर्टिकल के अंत तक बने रहिए ताकि आपको पूर्ण जानकारी प्राप्त हो सके।

Join

Madhu Babu Pension Yojana 2022

उड़ीसा सरकार द्वारा Madhu Babu Pension Yojana 2022 के अंतर्गत आधिकारिक वेबसाइट ssepd.gov.in पर आवेदन पत्र आमंत्रित किए जा रहे हैं। गौरतलब है कि मधु बाबू पेंशन योजना उड़ीसा सरकार द्वारा सन 2008 में लागू की गई थी। उड़ीसा सरकार द्वारा दो प्रकार की योजनाओं Old age pension rules 1989, ET disability Pension rules 1985 , का विलय कर एक नवीन संशोधित परियोजना Madhu Babu Pension Yojana 2008  , पेश की थी। 

अब इस नए Madhu Babu Pension Yojana नियम के अनुसार अब यह नवीनतम योजना ट्रांसजेंडर वर्ग के लिए भी उपलब्ध होगी। मधु बाबू पेंशन योजना के अनुसार अब यह पेंशन योजना विधवाओं बुजुर्गों और अलग अलग रहने वाले व्यक्तियों के लिए भी उपलब्ध होगी। उड़ीसा सरकार द्वारा उठाया गया यह अभूतपूर्व कदम है। अगर आप भी मधु बाबू पेंशन योजना का लाभ लेने के इच्छुक हैं तो आप को पहले आधिकारिक वेबसाइट पर आकर लॉगइन करके मधु बाबू पेंशन योजना को ऑनलाइन अप्लाई करना होगा।

Madhu Babu Pension Yojana 2022 Overview 

Article titleMadhu Babu Pension Yojana 2022
Launch in 2008
StatusActivate
DepartmentSSEPD
Year2022
StateOrissa
Official websitehttps://ssepd.gov.in

How to Apply online Madhu Babu Pension Yojana 2022

  • Madhu Babu Pension Yojana 2022 का लाभ लेने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका लिंक हमने आपको इस आर्टिकल में दे दिया है।
  • जैसे ही आप वेबसाइट के होम पेज पर पहुंचेंगे, यहां पर आपको beneficiaries services के ऑप्शन पर Pensions Schemes लिंक पर क्लिक करना पड़ेगा।
  • जैसे ही आप Pensions Schemes लिंक पर क्लिक करेंगे। यहां से फिर आप Application for beneficiaries के ऑप्शन पर पहुंच जाएंगे।
  • अब यहां पर आपको Madhu Babu Pension Yojana 2022 को चुनने के बाद प्रोसीड के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • जैसे ही आप प्रोसीड के बटन पर क्लिक करेंगे। तो आपके सामने एक एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा।
  • इस एप्लीकेशन फॉर्म में आपको अपने बारे में सभी व्यक्तिगत जानकारियां भरनी पड़ेगी इसके बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना पड़ेगा।
  • इस प्रकार आपका Madhu Babu Pension Yojana 2022 के तहत ऑनलाइन आवेदन हो जाएगा।

Orissa Pension Scheme eligibilities criteria

  • अगर आप उड़ीसा पेंशन स्कीम अर्थात मधुबाबू पेंशन स्कीम के तहत लाभ लेने के इच्छुक हैं तो सबसे पहली शर्त यह है कि आपके परिवार की वार्षिक आय 40000 रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • दूसरी शर्त यह है कि आप किसी अपराध में दोषी न ठहराए गए हो।
  • आपको उड़ीसा का मूल निवासी होना चाहिए। अर्थात आप कम से कम 20 बरस से उड़ीसा में रह रहे हो।
  • उड़ीसा राज्य के विकलांग और विधवा और बुजुर्गों सभी मधुबाबू पेंशन स्कीम के तहत पात्र माने गए हैं।
  • आपको सरकार द्वारा किसी अन्य सरकारी पेंशन का लाभ नहीं मिल रहा हो।

 Madhu Babu Pension Yojana 2022 online status 

  • मधु बाबू पेंशन योजना में ऑनलाइन स्टेटस चेक करने के लिए आपको बताए गए स्टेटस लिंक https://ssepd.gov.in:8443/swp/apply beneficiaries application पर जाना होगा।
  • अब आपको मधु बाबू स्टेटस योजना को सेलेक्ट करना होगा , और track button पर क्लिक करना पड़ेगा।
  • इतना करने के बाद आपको अगले पेज में एप्लीकेशन नंबर सबमिट करके सर्च के बटन क्लिक करना पड़ेगा। 
  • और इस प्रकार आपके सामने मधु बाबू पेंशन योजना का स्टेटस आपके सामने आ जाएगा।

Important links

Madhu Babu Pension Yojana Official website link: Click here

FAQs related Madhu Babu Pension Yojana 2022

प्रश्न 1 उड़ीसा मधु बाबू पेंशन योजना की ऑफिशियल वेबसाइट क्या है?

उत्तर उड़ीसा मधु बाबू पेंशन योजना की आधिकारिक वेबसाइट हमने आपको ऊपर लिंक में उपलब्ध करवा दी है आप वहां पर जाकर लिंक पर क्लिक करके मधुबाबू पेंशन योजना के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

प्रश्न 2 मधु बाबू पेंशन योजना उड़ीसा सरकार द्वारा कब लागू की गई थी?

उत्तर मधु बाबू पेंशन योजना उड़ीसा सरकार द्वारा सन् 2008 में लागू हुई थी।

प्रश्न 3 मधु बाबू पेंशन योजना के अंतर्गत कितनी धनराशि प्रतिमाह लाभार्थी को दी जाती है?

उत्तर मधु बाबू पेंशन योजना के अंतर्गत 750 रुपए की धनराशि प्रतिमाह लाभार्थी को दी जाती है।

OFFICIAL WEBSITECLICK HERE
JOIN TELEGRAM GROUPCLICK HERE
PHYSICSHINDI HOMECLICK HERE

 

About Touseef 3649 Articles
Tauseef was born in Deharadoon, Uttarakhand. He began writing in 2021, and has contributed to the educational and finance content. He lives in Nainitaal.