LPG Gas subsidy check 2022: सभी को मिली ₹200 सब्सिडी, यहां से करें तुरंत चेक

LPG Gas Subsidy check 2022
LPG Gas Subsidy check 2022

दोस्तों केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत देश के गरीब लोगों को फ्री में गैस सिलेंडर और गैस चूल्हा प्रदान किया था, लेकिन अब ऐसी खबर सामने आ रही है कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत देश के करीब 9 करोड़ महिला गैस धारकों को गैस सिलेंडर खरीदने पर डीवीटी के माध्यम से सीधे उनके बैंक खाते में सब्सिडी प्रदान की जाएगी। गैस सिलेंडर सब्सिडी की घोषणा 21 मई 2022 को सरकार द्वारा की गई थी। LPG gas subsidy status के रूप में ₹200 लाभार्थियों के बैंक खातों में भेजे जाएंगे। 

आपको ध्यातव्य हो की lpg gas subsidy ,  PAHAL (DBTL) योजना के द्वारा लाभार्थियों को दी जाती है। मित्रों अगर आपको ज्ञात हो की देश के भावी यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र भाई मोदी जी ने समाज के गरीब वर्ग के लोगों को जिनकी आर्थिक स्थिति मजबूत नहीं है उनके लिए free lpg gas connection की शुरुआत प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत की थी। मित्रों आज के इस आर्टिकल LPG Gas Subsidy check 2022में हम आपको बताएंगे कि आप अपने खाते में आए हुए गैस सब्सिडी को किस प्रकार चेक कर पाएंगे, कौन-कौन से ऐसे लाभार्थी हैं जिन्हें यह लाभ मिलेगा. , उन्हें ऐसा क्या करना चाहिए ताकि उन्हें यह लाभ मिल सके।

यहां पर हम आपके सामने lpg subsidy 2022 , lpg subsidy status check online , lpg subsidy registration 2022 online , आ दि बिंदुओं के विषय में चर्चा करने वाले हैं। इसके अलावा इस आर्टिकल में आप lpg subsidy 2022 Overview , FAQS RELATED lpg gas subsidy status check 2022 , आदि के बारे में बताएंगे। इसलिए हमारे साथ इस आर्टिकल lpg gas Subsidy check 2022 के अंत तक जरूर रहिए।

Join

LPG Gas Subsidy check 2022

दोस्तों जैसा कि हमने आपको ऊपर स्पष्ट कर दिया है कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के व्यक्तियों को ही lpg gas subsidy 2022 प्रदान की जाती है। दोस्तों अगर आप कंफ्यूज हैं कि आपकी गैस सब्सिडी खाते में आई है या नहीं या कब आएगी तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं आपको इस लेख LPG gas Subsidy check 2022 में इस समस्या से छुटकारा मिल जाएगा अर्थात आपको गैस सब्सिडी संबंधी सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त हो जाएगी। 

वैसे तो दोस्तों आप सभी जानते हैं कि सरकार सब्सिडी को डीबीटी अर्थात डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए जो भी बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक है उन खातों में भेज दी जाती है। लेकिन कई बार समस्याएं उत्पन्न हो जाती हैं कि लोगों के बैंक खाते में lpg gas subsidy का पैसा नहीं पहुंच पाता है तो दोस्तों आइए आपको बताते हैं यह गलतियां क्या-क्या होती हैं जिनके कारण आपको आपके बैंक खाते में सब्सिडी नहीं मिल पाती है।

LPG Gas Subsidy check 2022 Overview 

Article nameLPG Gas Subsidy check 2022
launch byCentral government
Subsidy amount200 Rs.
RegistrationOnline
Application formAvailable
Toll free number18002333555
Office websitewww.mylpg.in 

 

LPG Gas Subsidy check 2022
LPG Gas Subsidy check 2022

LPG Subsidy 2022 

  • दोस्तों यदि आपका एलपीजी गैस कनेक्शन आप के आधार कार्ड से लिंक नहीं है तब भी आपके खाते में सब्सिडी नहीं पहुंच पाती है।
  • दोस्तों अगर आप चाहते हैं कि आपकी एलपीजी सब्सिडी 2022 ( lpg subsidy 2022 )  आपके बैंक के अकाउंट में नियमित रूप से पहुंच जाए तो आपका बैंक खाता में मोबाइल नंबर आपका जुड़ा हुआ होना चाहिए।
  • और दोस्तों आपका बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए
  • इसके अलावा गैस पासबुक में आपका मोबाइल नंबर जुड़ा हुआ होना चाहिए।

LPG Subsidy status check online 2022

  1. मित्रों सबसे पहले आपको LPG Gas Subsidy status check करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट https://www.mylpg.in पर जाकर विजिट करना पड़ेगा।
  2. इसके बाद आपको राइट साइड में गैस सिलेंडर की फोटो दिखाई देंगी।
  3. आपको यहां पर इन फोटोस में से अपने कंपनी सर्विस प्रोवाइडर की फोटोस पर क्लिक करना पड़ेगा।
  4. अब आपके सामने एक नया विंडो खुल जाएगा।
  5. जैसे ही विंडो ओपन होगा तो यहां  sign in या new user का ऑप्शन दिखाई देगा।
  6. अगर आपने पहले से ही अपनी आईडी बनाई हुई है तो आपको साइन इन करना पड़ेगा अगर आप नए उपभोक्ता हैं तो आपको new user के बटन पर क्लिक करना पड़ेगा।
  7. अब आपको यहां पर view cylinder booking history पर क्लिक करना पड़ेगा।
  8. आप यहां पर अपने गैस सिलेंडर की सब्सिडी चेक कर सकते हैं।
  9. अगर आपको सब्सिडी नहीं प्राप्त हुए हैं, तो फिर आपको फीडबैक ऑप्शन पर क्लिक करके अपनी समस्त जानकारी सबमिट करनी पड़ेगी।
  10. मित्रों अगर आपको इतने पर भी अपनी सब्सिडी संबंधी शिकायत दूर नहीं होती है तो फिर आप टोल फ्री नंबर 18002333555 पर कॉल करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

LPG gas subsidy registration online 2022

  • दोस्तों यदि आपको गैस सब्सिडी प्राप्त नहीं हो पा रही है तो सबसे पहले आपको एलपीजी गैस सब्सिडी की आधिकारिक वेबसाइट जो कि ऊपर उल्लिखित है पर जाना होगा।
  •  यहां पर आपको अपना 17 अंकों का एलपीजी आईडी नंबर सबमिट करना पड़ेगा। 
  • इसके बाद आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एंटर करना पड़ेगा। 
  • इसके बाद कैप्चा कोड भरकर आगे जाना पड़ेगा ।
  • आगे जाकर आपको एक ओटीपी प्राप्त होगा आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आपको इस ओटीपी को सबमिट करवाना होगा तथा एलपीजी खाते से जुड़े आधार कार्ड के साथ अपने बैंक अकाउंट की जानकारी देनी पड़ेगी। 
  • इसके बाद आपको अगले पेज पर अपना ईमेल आईडी दर्ज करवाकर पासवर्ड बनाना पड़ेगा। 
  • आपकी इसी ईमेल आईडी पर एक एक्टिवेशन लिंक भेजी जाएगी।
  • आपको इस लिंक पर क्लिक करना पड़ेगा। 
  • जैसे ही यह प्रक्रिया पूरी हो जाती है आपका एलपीजी सब्सिडी के लिए बैंक खाता पात्र हो जाएगा।

FAQs related lpg gas cylinder subsidy 2022

प्रश्न 1 एलपीजी गैस सिलेंडर 2022 में लाभार्थियों को कितनी सब्सिडी प्राप्त होती है?

उत्तर एलपीजी गैस सिलेंडर लाभार्थियों को एक बस में 12 गैस सिलेंडर प्राप्त होते हैं तथा प्रति गैस सिलेंडर पर ₹200 सब्सिडी दी जाती है।

प्रश्न 2 एलपीजी गैस सब्सिडी 2022 की आधिकारिक वेबसाइट और टोल फ्री नंबर क्या है?

उत्तर एलपीजी गैस सब्सिडी 2022 की आधिकारिक वेबसाइट www.mylpg.in है तथा टोल फ्री नंबर 18002333555 है।

OFFICIAL WEBSITECLICK HERE
JOIN TELEGRAM GROUPCLICK HERE
PHYSICSHINDI HOMECLICK HERE

About Touseef 3649 Articles
Tauseef was born in Deharadoon, Uttarakhand. He began writing in 2021, and has contributed to the educational and finance content. He lives in Nainitaal.