आज के इस आर्टिकल में हम आपको LPG Gas Cylinder Subsidy के बारे में बताने वाले हैं. अगर आप भी गैस सिलेंडर कि कीमतों से परेशान हो चुकी है तो इस आर्टिकल में आपके लिए खुशखबरी आने वाली है क्योंकि हम आपको बताने वाले हैं कि आपको अब आपके यह सिलेंडर 80 रुपए से लेकर ₹200 तक की छूट मिलेगी. छूट का मतलब सिलेंडर खरीदने पर मिलने वाली सब्सिडी से हैं. यानी अब आपका सिलेंडर 100 रुपए से लेकर ₹200 तक कम होने वाला है. तो आइए आज के इस आर्टिकल में आपको बताने वाले हैं कि गैस सिलेंडर आपको अब कितनी छूट मिलेगी और यह छूट को कैसे मिलने वाली है. यदि आप भी इस बारे में जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ते रहे ताकि कोई भी महत्वपूर्ण जानकारी आपसे ना छूटे.
LPG Gas Cylinder Subsidy
सरकार ने पिछले 1 वर्षों से सब्सिडी बंद की हुई थी आंकड़े बताते ही की बीते 1 वर्ष यानी वर्ष 2021-22 में सरकार ने 11,654 करोड़ रुपए की बचत करली है. इस पिछले वर्ष में सरकार ने उज्जवला योजना के ला भारतीयों को केवल 242 करोड रुपए की ही सब्सिडी प्रदान की है. पेट्रोलियम मंत्रालय के मुताबिक वित्तीय वर्ष 2017-18 के दौरान सरकार द्वारा lpg की सब्सिडी पर 23,464 करोड़ रुपए खर्च किए गए थे. वही अगले वर्ष 2018-19 में lpg सब्सिडी का खर्चा बढ़ कर 37,209 करोड़ रुपये पहुंच गया था जिसको देखते हुए सरकार ने सभी लोगों से lpg पर मिलने वाली सब्सिडी को छोड़ने का आग्रह किया. जिसके बाद कर लो ग्राहकों ने अपनी lpg सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी को छोड़ दिया. जिसके बाद वित्तीय वर्ष 2019-20 में lpg सब्सिडी का खर्चा घट कर 24,172 करोड़ पर आ गया.
How much is the LPG subsidy amount 2022
इन सभी स्थितियों को देखते हुए सरकार ने बाद में गैस सिलेंडर पर सब्सिडी सिर्फ उज्जवला योजना के अंतर्गत लाभार्थियो के लिए ही जारी रखने का फैसला लिया. बाकी सभी ग्राहकों के लिए यह सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी को बंद कर दिया गया. जिसके बाद सरकार का खर्चा 50% तक घट कर 11,896 करोड़ रुपये रह गया था. वही इस वर्ष 2022 में यह खर्चा और घट कर मात्र 242 करोड रुपए रह गया है अब सिर्फ उज्जवला योजना की अंतर्गत लाभार्थियो को ही सब्सिडी मिलती है. जिन लोगों का सवाल आ रहा है कि हमें सिलेंडर पर कितनी सब्सिडी मिलने वाली है तो हम आपको बताना चाहेंगे कि नए नियमों के अनुसार घरेलू गैस पर मिलने वाली सब्सिडी Rs 79.26 से लेकर ₹200 तक मिलती हैं.
LPG Gas Cylinder Subsidy Overview
Organization | Central Government |
LPG full form | liquefied petroleum gas (LPG) |
Yojana | Prime Minister’s Ujjwala Yojana |
Beneficiary | Women |
Subside | Rs 79.26 To ₹200 |
Official website | http://mylpg.in |

LPG Subsidy New Rules
सभी लोग बढ़ती महंगाई के कारण परेशान है, ऐसी स्थिति में सरकार ने कुछ सप्ताह पहले एलान किया था कि एलपीजी सिलेंडर (LPG Gas Cylinder) पर लोगों को 200 रुपए की छूट दी जाएगी. जिसके बाद से ही लोगों के बीच उलझन की सती बन चुकी है कि क्या सभी लोगों को lpg सिलेंडर पर ₹200 की छूट मिलेगी या नहीं. तो हम आपके सामने स्थिति स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि किन लोगों को 200 रुपए सब्सिडी का लाभ मिलेगा. सरकार ने बताया है कि lpg गैस सिलेंडर पर उज्ज्वला योजना (Prime Minister’s Ujjwala Yojana) के लाभार्थियों कोई 200 रुपए सब्सिडी का लाभ मिलने वाला है. इसके अलावा अन्य किसी भी आम लोगों के खातों में सब्सिडी का पैसा ट्रांसफर नहीं किया जाएगा. सामान्य लोगों को यह सिलेंडर प्रचलित कीमतों पर ही खरीदना होगा.
LPG Gas Cylinder Price kaise Check Kare
यहां बताई गई प्रक्रिया के माध्यम से आप आसानी से अपने जिले या पास के डिस्ट्रीब्यूटर की lpg की रेट ऑनलाइन पता कर सकते हैं LPG Gas Cylinder Price online देखने की लिए आप यहां बताई गई प्रक्रिया का पालन करें.
- LPG Gas Cylinder Price online Check करने के लिए सबसे पहले आपको https://cx.indianoil.in/webcenter/portal/Customer/pages_productprice लिंक पर जाना होगा.
- अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा यहां पर आपको Product Price लिखा हुआ दिखाई देगा. जिस पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपको यहां पर अपने स्टेट को सेलेक्ट करना है.
- स्टेट को सेलेक्ट करने के बाद आपको यहां पर आपके जिल को सेलेक्ट करना है.
- इसके बाद आपको अपने नजदीकी डिस्ट्रीब्यूटर को सेलेक्ट करना है.
- सभी जानकारी भर देने के बाद सर्च रिजल्ट के बटन पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपके सामने lpg गैस सिलेंडर कि प्राइज लिस्ट ओपन हो जाएगी.
FAQs Related to LPG Gas Cylinder Subsidy
Q1. What is the current LPG subsidy?
Ans. सब्सिडी 80 रुपए से लेकर 237 रुपए तक मिलती है तो यहां सभी स्टेट और डिस्ट्रीब्यूटर के यहां अलग-अलग हो सकती है.
Q2. LPG Cylinder price क्या है?
Ans. LPG Cylinder price सभी राज्यो डिस्ट्रीब्यूटर की अलग-अलग होती है.
Q3. LPG Gas Cylinder Price kaise Check Kare?
Ans. ऊपर बताएगी प्रक्रिया के माध्यम से आप आसानी से lpg गैस सिलेंडर की कीमत पता कर सकते हैं.
APS Home Page | Click Here |