Laxmi Mata Puja Shubh Muhurat 2023: लक्ष्मी पूजा का शुभ मुहूर्त, इस समय पूजा करने पर प्राप्त होगा सर्वोत्तम फल

Laxmi Mata Puja Shubh Muhurat
Laxmi Mata Puja Shubh Muhurat

Laxmi Puja mata Shubh Muhurt 2023: आज के इस आर्टिकल में हम आपको दीपावली पर की जाने वाली Laxmi Puja mata Shubh Muhurt 2023 के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले हैं. दिवाली का त्योहार भारत के उसे प्रति व्यक्ति के लिए महत्वपूर्ण है, जो कि हिंदू धर्म से संबंध रखता है. क्योंकि यह त्यौहार हिंदू धर्म का एक अति महत्वपूर्ण एवं सर्वाधिक दिनों तक मनाया जाने वाला त्यौहार है.

दिवाली के त्योहार पर विद्यालय एवं संबंधित सभी सरकारी निजी संस्थानों पर Laxmi Puja mata Shubh Muhurat 2023 से लेकर Govardhan Puja Muhurat 2023 के बाद तक का अवकाश रखा जाता है. ताकि विद्यार्थी एवं सभी बाहर रहने वाले लोग अपने घर जाकर परिवार दोस्तों के साथ माता लक्ष्मी पूजा दिवाली सेलिब्रेट कर सके. लेकिन आपको यदि घर जाकर अपनी मां लक्ष्मी पूजा करनी है, तो इसके लिए आपको लक्ष्मी पूजा शुभ मुहूर्त टाइम का पता होना आवश्यक है, जो कि इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बताया जाएगा.

Happy Diwali Wishes in Hindi

Diwali Board Decoration ideas

Delhi Schools Closed Air Pollution

Diwali Essay in Hindi

Pushya Nakshatra

Table of Contents

Join

Laxmi Puja mata Shubh Muhurt 2023

Laxmi Puja mata Shubh Muhurt 2023: दिवाली का त्यौहार  प्रत्येक वर्ष बड़ी धूम-धाम से देश के कोने कोने में ही नहीं बल्कि विदेश में रहने वाले भारतीयों के दौरान मनाए जाता है. अगर आप घर पर मां लक्ष्मी की पूजा करना चाहते हैं, तो आपको दिवाली के शुभ मोहरत के लिए Laxmi Puja Diwali 2023 Date And Time के बारे में अवश्य जानकारी होनी चाहिए. आपको बता दें कि दिवाली का त्यौहार 12 नवंबर को कार्तिक मास की प्रदोष काल में मनाया जा रहा है.

इस वर्ष दिवाली पर मां लक्ष्मी पूजा दो मुहूर्त पर ही जा रहे आपके लिए कौन सा मोहरत शुभ है. उसके बारे में हम आपको विस्तार से बताएंगे, ताकि आप घर पर विधि विधान के अनुसार माता लक्ष्मी की पूजा अगर सके. इस वर्ष आपकी दिवाली और अधिक शुभ एवं आनंदित बनने वाली है. क्योंकि  हमारे द्वारा बताई जा रहे Laxmi Puja Diwali 2023 Time के अनुसार पूजा करने पर आप पर दूसरों की कृपा सदा बनी रहेगी.

Laxmi Puja mata Shubh Muhurat 2023 Overview

Article Name  Laxmi Puja mata Shubh Muhurt 2023
Year  2023 
Diwali Date  12 November 2023  
Govardhan Puja  14 November 2023
Lakshmi Puja Time  5:39-7:35 PM

 

Laxmi Puja Diwali 2023 Date and Time

इस बार दीपावली का त्योहार कार्तिक अमावस्या को प्रदोष काल में मनाया जा रहा है. क्योंकि उसे समय माता लक्ष्मी की पूजा आराधना की जाती है. इस वर्ष 12 नवंबर 2023 को रविवार के दिन माता लक्ष्मी की पूजा की जाएगी. दीपावली का त्यौहार सौभाग्य एवं स्वाति नक्षत्र में मां लक्ष्मी की पूजा विधि विधान से की जाएगी. इस बार शुभ मुहूर्त दो बार बताई जा रहे हैं लेकिन हम आपको दीपावली दिन की शुरुआत से लेकर समापन के समय की जानकारी देने वाले हैं.

आप सभी को बता दे की माता लक्ष्मी की पूजा वाला दिवाली का 12 नवंबर रविवार दोपहर 2:44 से प्रारंभ होगा जो कि दूसरे दिन यानी कि कार्तिक कृष्ण अमावस्या तिथि को 13 नवंबर सोमवार को दोपहर 2:56 पर समाप्त होगा  इस दौरान मां लक्ष्मी पूजा का वास पृथ्वी पर प्रत्येक स्थान पर माना जा सकता है. इस समय आप किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत कर सकते हैं, कोई वाहन खरीदते हो या कोई देना सोना चांदी इत्यादि सामग्री बिना मुहूर्त के खरीद सकते हैं.

 

Laxmi Mata Puja Shubh Muhurat
Laxmi Mata Puja Shubh Muhurat

 

Laxmi Puja Diwali 2023 Time

इस बार दीपावली पर माता लक्ष्मी की पूजा करने के लिए दो मुहूर्त बताई जा रहे हैं. इसके बारे में हम आपको विस्तार से जानकारी देंगे पहले शुभ मुहूर्त शाम के समय और दूसरा शुभ मुहूर्त निशिता कल में  बताया जा रहा है. आप जिस भी मुहूर्त में पूजा करना चाहते हैं, उसे यहां पर देख सकते है. जैसे कि यदि आप दीपावली की लक्ष्मी पूजा का पहला शुभ मुहूर्त शाम 5:39 से शाम 7:35 तक रहेगा और दीपावली पर यदि लक्ष्मी पूजा का दूसरा मुहूर्त  के बारे में बात करें, तो यह रात की 11:39 से देर रात 12:32 तक रहेगा.

इन दोनों समय पर आप माता लक्ष्मी की पूजा कर सकते हैं इस दौरान आपके घर में माता लक्ष्मी का बसेरा हो इसके लिए सही समय पूजा करने का यही रहेगा. दीपावली के अवसर पर आपको कुछ अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां भी ध्यान में रखनी होगी, जो आपके घर में सुख समृद्धि बनाए रखने में काफी सही साबित होगी.

Laxmi Puja mata Shubh Muhurt 2023

आप सभी को जानकारी के लिए बता दे की दिवाली पर सौभाग्य योग एक शुभ योग माना जाता है, इसमें आप मंगलकारी योग भी मान सकते हैं. दीपावली पर सौभाग्य योग आपके भाग्य में वृद्धि करने वाला  योग होता है. वही स्वाति नक्षत्र भाग्य को प्रबल करने एवं भूमि भवन का सुख देने वाला योग होता है.

इसके अलावा आपको दीपावली पर लक्ष्मी माता की पूजा से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण तथ्य भी याद रखना चाहिए जैसे कि आपको दीपावली को प्रदोष काल में मां लक्ष्मी की पूजा करने से धन संपत्ति में वृद्धि होती है. जैसे की माता लक्ष्मी की अकेले पूजा नहीं की जाती. क्योंकि वह चंचल स्वरूप होने के कारण उन्हें हमेशा गणेश भगवान के साथ पूजा जाता है. माता लक्ष्मी ने गणेश जी को वरदान दिया था कि जहां पर गणेश का वास होगा. वहीं पर मां लक्ष्मी का विराजमान होगा इसी कारण मां लक्ष्मी के साथ हमेशा गणेश जी की पूजा की जाती है.

 

Join Whatsapp Group Click Here
PH Home Page physicshindi.com

 

FAQs Related to Laxmi Puja mata Shubh Muhurt 2023

मां लक्ष्मी की पूजा के लिए शुभ मुहूर्त क्या है?

माता लक्ष्मी की पूजा के लिए शुभ मुहूर्त 5:39 से लेकर 7:35 तक है.

दिवाली कब है?

दिवाली का त्योहार 12 नवंबर 2023 को है जो की 2:44 से शुरू होकर 13 नवंबर दोपहर 2:56 तक रहेगा.