Khan Sir The Kapil Sharma Show: बिहार यूं तो अपने आप में ही बहुत फेमस है और इसे और फेमस बनाए हुए हैं Khan Sir. इनकी बढ़ती हुई प्रसिद्धि को यूट्यूब और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर देखा जा सकता है। khan sir को आज किसी परिचय की जरूरत है। अभी हाल ही में Khan Sir The Kapil Sharma Show में देखे गए। कपिल शर्मा के शो में कई हस्तियां आई और गई लेकिन इनका Khan Sir The Kapil Sharma Show का शो लोगों के लिए काफी स्पेशल रहा।
जिसमें बिहार के Khan Sir इस बार कपिल शर्मा के शो में देखे गए। जहां उनके जीवन से जुड़े कई मजेदार पहलुओं पर चर्चा की। कई बार खान सर और कपिल शर्मा के साथ पूरी ऑडियंस ठहाका मारती नजर आई तो कभी Khan Sir The Kapil Sharma Show में शो में लोगों की आंखें नम हो गई। आइए जानते हैं Khan Sir The Kapil Sharma Show की खास बातचीत के बारे में जो Khan Sir The Kapil Sharma Show के दौरान खान सर ने बताई।
Khan Sir The Kapil Sharma Show
Khan Sir आज पूरे देश में मशहूर हैं। उनके चाहने वालों की दुनियां में कमी नहीं है। आंसर यूपीएससी परीक्षाओं के लिए कोचिंग पढ़ाते हैं जिसमें उनके मजेदार और अनोखे ढंग से पढ़ाने की कला से उनके स्टूडेंट्स और बाकी लोग कायल हैं। इनकी प्रसिद्धि इतनी चुकी है कि कपिल शर्मा ने इनके साथ Khan Sir The Kapil Sharma Show करने का फैसला किया और अपने शो में खान सर को बतौर गेस्ट के तौर पर इनवाइट किया।
सर के पढ़ाने के अंदाज से तो हम सब वाकिफ हैं जहां वे पढ़ाई को बोरिंग ना करते हुए इसे अपने बिहारी एक्सेंट और लतीफे से मजेदार बना देते हैं। इससे बच्चों को पढ़ाई करते समय बोरियत महसूस नहीं होती है और उनका सिलेबस भी खबर हो जाता है। यूपीएससी भारत की सबसे कठिन और वाली परीक्षाओं में से एक है जिसके लिए लोग लाखों और करोड़ों रुपए फीस चार्ज कहते हैं लेकिन खान सर केवल बच्चों को पढ़ाने के उद्देश्य से मात्र 7500 में ही बच्चों को यूपीएससी परीक्षा की तैयारियां करवाते हैं।
Khan Sir The Kapil Sharma Show overview
Topic | Details |
Article | Khan Sir The Kapil Sharma Show |
Category | Entertainment |
Place | India |
Year | 2023 |
Khan Sir In Kapil Sharma Show
हाल ही में बतौर गेस्ट Khan Sir The Kapil Sharma Show पर पहुंचे। जहां खूब सारा हसीं मजाक और भावुक कर देने वाले किस्सों पर चर्चा हुई। बताते हैं कि उनके बीच में इतने गरीब स्थिति के बच्चे पढ़ने आते हैं जिन्हें अपनी फीस जुटाने के लिए मजदूरी करनी पड़ती है एक बार उनकी क्लास की एक लड़की ने कहा कि सर आप इस क्लास का समय बदल कर दूसरा कई दीजिए क्योंकि हम उस समय क्लास नहीं आ पाएंगे.
इस पर खान सही ने इस जब इसका कारण पूछा तो उस लड़की ने बताया कि वह इस समय लोगों के घरों में बर्तन साफ करने जाती है इसलिए वह उस समय कोचिंग अटेंड नहीं कर सकती वह यह दूसरा बच्चा बताता है कि वह नदी में से बालू बेच कर अपने कोचिंग की फीस भरता है खान सर बताते हैं कि जब वह बच्चों की ऐसी कहानियां सुनते हैं तो उनसे फीस लेने में उनके हाथ काम जाते हैं इसलिए ही उन्होंने अपनी यूपीएससी कोचिंग की फीस ₹200000 से घटाकर मात्र 7500 कर दी है।

Khan Sir The Kapil Sharma Show Highlights
इंस्ट्राग्राम पर कुछ ही समय पहले Khan Sir The Kapil Sharma Show का प्रोमो जारी किया गया है। हाल ही में कपिल शर्मा शो में खांसी को बतौर गेस्ट के तौर पर आमंत्रित किया गया। जहां कपिल शर्मा जोक्स पर लो खूब ठहाके मारकर हंसे वही आंसर के जीवन से जुड़ी कई किस्तों पर भी चर्चा हुई जिसमें खान सही ने बताया कि कैसे उनके कोचिंग में बच्चे मजदूरी और काम करके अपनी फीस जुटा पाते हैं। जब खान साइको अपने क्लास में आने वाले बच्चों की कहानियां पता चली तो उन्होंने यूपीएससी की फीस ₹200000 से घटाकर ₹7500 का हिंदी उनका मानना है कि हर बच्चे को शिक्षा मिलनी चाहिए.
अपनी आर्थिक स्थिति के कारण कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित नहीं रहना चाहिए इसलिए उन्होंने यह कदम उठाया। खान सर ने बताया कि उनकी कोचिंग में पढ़ने वाला एक बच्चा नदी में से बालू निकालकर भेजता है और उससे आने वाले पैसों से अपनी कोचिंग की फीस भरता है जब उसने खानसाहेब को यह सब बताया तो फीस लेते हुए उनके हाथ कांप गए। आंसर की यह बातें सुनते हुए कपिल शर्मा शो में मौजूद सभी ऑडियंस की आंखें नम हो गई।
Khan Sir Kapil Sharma Show Episode
कपिल शर्मा के शो में अक्सर बड़ी-बड़ी हस्तियां गायक अभिनेता का आना जाना लगा रहता है जहां पर कपिल इन कलाकारों को बतौर गेस्ट के रुप में इनवाइट कहते हैं जिसमें शो के अंदर खूब मजाक मस्ती और हंसी ठिठोली होती है। इस बार कपिल शर्मा ने अपने शो में खास गेस्ट Khan Sir को बुलाया था जो एंटरटेनमेंट के मामले में कपिल से कहीं आगे हैं। जो अपने पढ़ाने के अंदाज के लिए जाने जाते हैं खानसा यूपीएससी की कोचिंग क्लासेस पढ़ाते हैं जिसमें वो अपने खास अंदाज से बच्चों को पढ़ते हैं। जब खान सर और कपिल शर्मा एक ही जगह मिलेंगे तो हंसी मजाक तो बनता है लेकिन जब खान शाही ने अपने बच्चों की कहानी सुनाई तो शो में मौजूद ऑडियंस और अर्चना पूरन सहित कपिल शर्मा भी भावुक हो गए।
Join Whatsapp Group | Click Here |
PH Home Page | Click Here |