Keystone Realtors IPO Allotment Status: कीस्टोन रियल्टर्स IPO के शेयरों का आवंटन अगले हफ्ते संभव, 24 नंवबर को लिस्टिंग की उम्मीद

Keystone Realtors IPO Allotment Status

आज के इस आर्टिकल में हम आपको Keystone Realtors IPO Allotment Status के बारे में बताने वाले हैं. ऐसे सभी निवेशक जो Keystone Realtors IPO की लिस्टिंग के बारे में जानना चाहते हैं उन्हें हम यहां पूरी जानकारी बताने वाले हैं. अगर आप भी कीस्टोन रियल्टर्स, जो ‘रुस्तमजी’ ब्रांड के तहत संपत्तियां बेचने का काम करता है. इसमें 2 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. हम आपको यहां पर बताएंगे कि आखिरकार Keystone ipo allotment status check कैसे करना है अगर आपने भी आईपीओ के लिए अप्लाई किया है. Keystone Realtors IPO GMP today के बारे में बताने वाले हैं. Keystone Realtors IPO के बारे में अगर पूरी जानकारी जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक ध्यान पूर्वक पढ़ते रहिए ताकि कोई भी महत्वपूर्ण जानकारी आप से ना छूटे.

Keystone Realtors IPO Allotment Status

बहुत सारे लोग जानना चाहते हैं कि Keystone Realtors IPO Listing Date क्या है यानी कि आईपीओ किस दिन लिस्ट हो सकता है? तो हम आपको यहां पर Keystone Realtors IPO Listing date के बारे में जानकारी देंगे इसके साथ ही फंड का इस्तेमाल कहां करना है आदि सभी के बारे में आपको यहां पर जानकारी देने वाले हैं. बताना चाहेंगे कि इस इश्यू को 1,73,72,367 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं है. इश्‍यू का साइज 635 करोड़ रुपये का है. जबकि इसके लिए प्राइस बैंड 514-541 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है. इस आईपीओ के माध्यम से 560 करोड़ रुपये तक के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे. इसके अतिरिक्त कंपनी के प्रमोटरों और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 75 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के माध्यम से की जाएगी.

Join
इन्हें भी पढ़ें-

Keystone Realtors IPO GMP today

बिजनेस टुडे के मुताबिक कंपनी के शेयर आज ग्रे मार्केट में 7 प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे थे. अगर ट्रेंड रह गया तो कंपनी की मॉडरेटिंग लिस्टिंग हो सकती है. जैसा कि हमने ऊपर बताया है कि Keystone Realtors IPO Price Band ₹514 से लेकर ₹541 तक था. इस इश्यू को 86,47,858 शेयरों के मुकाबले 1,73,72,367 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं.  जानकारी के लिए बताना चाहेंगे कि क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (क्यूआईबी) के लिए 3.84 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, गैर-संस्थागत निवेशकों के हिस्से को 3.03 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, जबकि खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (RII) के लिए कोटा को 53% सब्सक्रिप्शन मिला. बहुत सारे लोग Keystone Realtors IPO Allotment Date के बारे में लगातार सवाल पूछ रहे हैं तो हम आपको यहां पर इस बारे में भी बताने वाले हैं.

Keystone Realtors IPO Allotment Status
Keystone Realtors IPO Allotment Status

Keystone Realtors IPO Allotment Date

Keystone Realtors IPO Allotment Date के बारे में जो जानना चाहते हैं उन्हें बताना चाहेंगे कि कंपनी के शेयर का अलॉटमेंट अगले सप्ताह या ने की कल सोमवार के बाद कभी भी हो सकता है. तो ऐसे में विभिन्न मीडिया रिपोर्ट में संभावना जताई जा रही है कि अलॉटमेंट कल यानी 21 नवंबर 2022 को हो सकता है. वही बताना चाहेंगे कि कंपनी रुस्तमजी’ ब्रांड के नाम से अपना कारोबार करती है. जैसा कि हमने ऊपर बताया है कि कीस्टोन रियल्टर्स आईपीओ में 560 करोड़ तक का एक ताज़ा इश्यू था और 75 करोड़ तक की बिक्री (ओएफएस) की पेशकश थी. प्रारंभिक शेयर बिक्री के लिए मूल्य सीमा 514-541 रुपये प्रति शेयर तय की गई थी. आइए जानते हैं कि आखिर जानते हैं कि कंपनी के शेयर एक्सचेंज पर कब तक लिस्ट होंगे.

Keystone Realtors IPO Listing date

अधिकांश आवेदनकर्ता Keystone Realtors IPO Listing date के बारे में जानना चाहते हैं. तो आपको बताना चाहेंगे कि IPO को ऑफर के आखिरी दिन 16 नवंबर 2022 को दो गुना सब्सक्रिप्शन मिला. यह आईपीओ 14 नवंबर को ओपन हुआ था. वहीं इसका अलॉटमेंट 21 नवंबर 2022 को हो सकता है और इसकी लिस्टिंग 24 नवंबर 2022 को संभावित है. लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड शेयर बिक्री के रजिस्ट्रार है. आपको बताना चाहेंगे कि आईपीओ के पैसे मिलने के बाद कंपनी उस फंड का इस्तेमाल उधार के री-पेमेंट/ प्री-पेमेंट के लिए करने के लिए करेगी. इसके अलावा भविष्य की रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स के अधिग्रहण और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए भी फंड का इस्‍तेमाल किया जा सकता है.

PH Home PageClick Here

About Touseef 3649 Articles
Tauseef was born in Deharadoon, Uttarakhand. He began writing in 2021, and has contributed to the educational and finance content. He lives in Nainitaal.