Karwa Chauth Wishes 2022 Status for Husband Wife: करवा चौथ के बधाई संदेश और करवा चौथ का शुभ मुहूर्त

Karwa Chauth Wishes 2022 Status for Husband Wife
Karwa Chauth Wishes 2022 Status for Husband Wife

आज किस आर्टिकल में हम आपको Karwa Chauth Wishes 2022 Status for Husband Wife बताने वाले हैं जिससे कि आप अपने चाहने वालों को प्यारा सा बधाई संदेश भेज सकते हैं. अगर आप अपनी पत्नी को कोई बधाई संदेश भेजना चाहते हैं या अपनी बहन या कोई भी ऐसी महिला जो करवा चौथ का व्रत कर रही हो. आप करवा चौथ की बधाइयां या बधाई संदेश उनको भेज सकते हैं जिससे कि उनको भी अच्छा लगेगा और आपको भी. तो आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही शानदार और अच्छे-अच्छे बधाई संदेश लेकर आए हैं. तो अगर आप भी अपने किसी खास चाहने वाले को या Karwa Chauth Shayari for Wife in Hindi भेजना चाहते हैं तो हम आपके लिए यहां पर Karwa Chauth Wishes in Hindi for Wife लेकर आए हैं. तो इस जानकारी को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़कर यह ताकि आपको यहां पर बहुत सारी शायरियां देखने को मिलेगी जिससे कि आप कॉपी पेस्ट करके अपने चाहने वाले को बधाई दे सकते हैं.

Karwa Chauth Wishes 2022 Status for Husband Wife

सभी सुहागिन महिलाओं के लिए आज का यह पवित्र करवा चौथ का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है. इस वर्ष करवा चौथ 13 अक्टूबर 2022 गुरुवार यानी आज मनाया जा रहा है. इस दिन सुहागन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखती है. करवा चौथ व्रत पूजा के दौरान भगवान शिव माता पार्वती और भगवान श्री गणेश की पूजा की जाती है. हिंदू मान्यताओं के अनुसार भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करने से पति की लंबी उम्र के साथ-साथ घर में सुख समृद्धि का भी आशीर्वाद प्राप्त होता है. यह दिन सभी महिलाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण दिन होता है इस दिन सोलह श्रृंगार का विशेष महत्व होता है इसलिए इस दिन अधिकांश महिलाएं सोलह श्रृंगार करती है. इस करवा चौथ के दिन बहुत सारे लोगों के अपने सभी चाहने वालों को करवा चौथ के बधाई संदेश भेजते हैं यदि आप भी अपने किसी चाहने वाले को बधाई संदेश भेजना चाहते हैं तो हम आपको यहां कुछ बधाई संदेश दे रहे हैं जिन्हें आप अपने व्हाट्सएप या किसी भी सोशल मीडिया के माध्यम से भेज सकते हैं.

Join

Karwa Chauth 2022 Wishes and Quotes

करवाचौथ तो बहाना है,

असली मकसद तो पति को याद दिलाना है…

कि कोई है,

जो उसके इंतजार में दरवाजे पर

टकटकी लगाए रहती है,

पति के इंतज़ार में…

सदा आँखें बिछाए रहती है!!

करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं

 

करवाचौथ का पावन व्रत पियाजी आपके लिए मैंने किया है,

क्यूंकी आप ही के प्रेम और सम्मान ने जीवन को नया रंग दिया है।

 

आज फिर आया है मौसम प्यार का,

ना जाने कब होगा दीदार चाँद का,

पिया मिलन की रात है ऐसी आयी,

आज फीर निखरेगा रूप मेरे यार का।

 

सुबह से भूखी है,

उसका गला भी सूखा जाता है,

इस पर उसका कोई ज़ोर नहीं,

उसे प्यार जताने का

बस यही तरीका आता है!!

 

पूरा दिन है आज हमारा उपवास,

पति आये जल्दी यही है आस,

ना तोडना हमारी ये आस, क्योंकि आज है करवा चौथ,

आज के दिन मत करना हमारा उपहास

karwa chauth ka shubh muhurat

पंचांग गणना के अनुसार इस वर्ष 2022 में करवा चौथ की चतुर्थी तिथि 13 अक्तूबर को रात 01 बजकर 59 मिनट पर प्रारंभ हो जाएगी जोकि 14 अक्तूबर को सुबह 03 बजकर 08 मिनट तक रहेगी.

Karwa Chauth Shayari for Wife in Hindi

ख़ुशी से दिल को आबाद करना,

गम को दिल से आज़ाद करना,

बस एक गुजारिश है आपसे,

ज़िन्दगी भर मुझे ऐसे ही प्यार करना!!

करवा चौथ की शुभकामनाएं

 

सुन्दरता की प्रतिस्पर्धा अपने पुरे शबाब पे है,

आज एक चाँद दूसरे चाँद के इंतज़ार में है!!

 

मेहंदी का लाल रंग आप के प्यार की गहराई दिखता है,

माथे पर लगाया हुआ सिन्दूर आपकी दुआएँ दिखता है,

गले में पहना हुआ मंगलसूत्र हमारा मजबूत रिश्ता दिखता है।।

 

अपने हाथों में चूड़ियाँ सजाये,

माथे पे अपने सिंदूर लगाए,

निकले हर सुहागन चाँद के इंतज़ार में,

रब उनकी हर मनोकामना पूरी करें।

 

दे जाये उम्र तुम्हे हज़ार-हज़ार साल,

आये तो संग लाये खुशियां हज़ार,

हर साल हम मनाये ये त्यौहार,

भर दे हमारा दामन खुशियों के साथ,

दे जाये उम्र तुम्हे हज़ार-हज़ार साल!!

 

उम्र तुझे मेरी भी लग जाये,

काश तेरी साँसें मुझमे बस जाये,

करवा चौथ है बहुत सुहाना,

गर मैं रुठुं तो तुम मानना!!

 

करवा चौथ का ये त्योहार,

आए और लाए खुशियां हज़ार,

यही है दुआ हमारी,

आप हर बार मनाएं ये त्योहार,

सलामत रहें आप और आपका परिवार

Happy Karwa Chauth 2022

 

सुख-दुःख में हम-तुम

हर पल साथ निभाएंगे,

एक जन्म नहीं सातों जन्म

पति-पत्नी बन आएंगे।

Happy Karwa Chauth

Happy Karwa Chauth Wishes in Hindi

आज का दिन बड़ा खास है, आपके आने की आस है,

थोड़ी भूख थोड़ी प्यास है, आप नहीं बस आपका अहसास है।

करवा चौथ की शुभकामनाएं

 

चांद आएगा सनम, बस तुम्हारा इंतजार है,

बैठें हैं राहों पर निगाहें लगा के और दिल बेकरार है।

हैप्पी करवा चौथ

 

खुशी से दिल को आबाद करना,

गम को दिल से आजाद करना।

बस एक गुजारिश है आपसे,

जिंदगी भर मुझे ऐसे ही प्यार करना।

करवा चौथ की बधाई

 

धन्य वह देवी जो पति सुख हेतु करवाचौथ का व्रत पावे

धन्य वह पति जो देवी रूप ऐसी पत्नी पावे,

धन्य वह स्वरूप जो मनुष्यता का दीप जलावे।

करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं!

 

करवा चौथ का ये त्योहार,

आए और लाए खुशियां हजार,

यही है हमारी दुआ,

आप हर बार मनाएं यह त्योहार,

सलामत रहें आप और आपका परिवार।

करवा चौथ की शुभकामनाएं!

 

करवा मां के श्राप के डर से जैसे यमराज ने छोड़े उनके पति के प्राण

हे करवा माता, इस करवाचौथ पर हमारे पति को भी दो लंबी आयु का वरदान

करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं!

Karwa Chauth Quotes in Hindi for Husband

नीले नभ पर जिस तरह बिखरती है चांदनी,

वैसे ही करवा चौथ का त्योहार लाए,

आपके दांपत्य जीवन में रागिनी।

करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं!

 

सुबह की किरण में सरगी मिलेगी,

आज हर पत्नी दुल्हन की तरह सजेगी। 

इस व्रत से पति की उमर बढ़ेगी,

हर सुहागिन को माता यह आशीर्वाद देंगी। 

करवा चौथ 2022 की हार्दिक शुभकामनाएं!!

 

सुख.दुःख में हम-तुम

हर पल साथ निभाएंगे 

एक जन्म नहीं सातों जन्म

पति-पत्नी बन आएंगे

 

जो हमें आपकी एक झलक मिल जाए

तो ये व्रत सफल हो जाए

हम तो बैठे हैं आपके इंतजार में

आप आएं और ये व्रत पूरा हो जाए. 

करवा चौथ की बधाइयां

 

मेहंदी अपने हाथों पर और माथे पर सिंदूर लगाया है,

पिया आजा पास हमारे, देख चांद भी निकल आया है

Happy Karwa Chauth 2022

 

इस जीवन में मुझे, जो मिला है तेरा साथ 

दुख सारे मिट गए, हुआ ख़ुशियों का आग़ाज

करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं!

 

पूरा दिन है आज हमारा उपवास ,

पति आए जल्दी यही है आस ,

ना तोड़ना हमारी ये आस ,

क्योंकि है करवा चौथ ,

आज के दिन मत करना हमारा उपहास

Happy Karwa Chauth 2022

आशा है आप सभी को करवा चौथ की यहां विशेष बधाइयां पसंद आई होगी. आप इस आर्टिकल को अपने उन दोस्तों या रिश्तेदारों में शेयर कर सकते हैं जिनको भी किसी विशेष या खास व्यक्ति को बधाई संदेश भेजना हो. 

PH Home PageClick Here

About Touseef 3649 Articles
Tauseef was born in Deharadoon, Uttarakhand. He began writing in 2021, and has contributed to the educational and finance content. He lives in Nainitaal.