Jio Phone plan increased 2022: देखें यहां कितनी बढ़ी कीमत, आगे भी है बढ़ने की संभावना

Jio Phone Plan increase 2022
Jio Phone Plan increase 2022

जिओ फोन देश का सबसे सस्ता दूरसंचार नियामक  प्राधिकरण , Reliance Jio ने ही इंटरनेट के क्षेत्र में एक तहलका मचाया था। रिलायंस जिओ सबसे सस्ते वॉइस कॉल और इंटरनेट प्लान के लिए जाना जाता है इसी का परिणाम है कि अन्य सभी दूरसंचार कंपनियों ने भी अपने-अपने रेट गिराए थे। लेकिन अभी अभी सामने आ रहा है कि जिओ ने अपने अफोर्डेबल रिचार्ज प्लांस की कीमत बढ़ा दी है अर्थात jio phone plan increased हो गया है। आपको बता दें कि टेलीकॉम कंपनी जिओ फोन अपने उपभोक्ताओं के लिए समय दर  समय नए-नए और अफोर्डेबल प्लान पेश करती रहती है लेकिन अब जिओ कंपनी ने अपनी कीमतें बढ़ा दी हैं दरअसल लोगों की जेब पर खर्च का भार बढ़ गया है। आइए जानते हैं कि आपको अब कितना खर्चा करना पड़ेगा। आज के इस आर्टिकल में आप जानने वाले हैं। Jio phone recharge plan 2022 , Jio phone benefits 2022 , Jio phone prepaid recharge plans , Jio phone plan Increase 2022 Overview आदि के बारे में आप विस्तार से जानेंगे।

Jio Phone Plan increase 2022

दोस्तों अभी हाल ही में ऐसा सुनने में आ रहा है कि जिओ ने अपने प्रीपेड प्लांस की जो कीमतें हैं उन्हें बदलाव किया है। Jio phone plan increased  हो गया है। दरअसल बदलाव यह हुआ है कि कंपनी ने introductory offer को हटा दिया है और रिलायंस टेलीकॉम कंपनी ने अपने प्लांस की कीमत में 20 परसेंट का वृद्धि किया है, जिओ ने पहले भी एक सस्ते प्लान को बंद किया था वह प्लान था ₹749 रुपए का। ऐसा बताया गया है कि जिओ रिलायंस ने इसके स्थान पर नया प्लान घोषित किया है । Jio phone plan increased 2022 होने से देश के लोगों की जेब ढीली होने की संभावना है। यह प्लान अब कीमत में ज्यादा है और बेनिफिट्स में भी पहले वाले प्लान के अपेक्षा कम हैं। कंपनी के मुताबिक जो ऑफर पहले पेश किए गए थे वे सभी कंपनी के इंट्रोडक्टरी ऑफर थे जिन्हें आप कंपनी ने हटा दिया है।

Join

Jio phone prepaid recharge plans 2022

 रिलायंस जियो ने ₹749  में आने वाले जिओ फोन प्लान को हटा दिया है और इस 749 रुपए के प्लान की कीमत ₹899 कर दी है।  jio phone prepaid recharge plan 2022 में भी उपभोक्ताओं को 28 दिनों की validity प्राप्त होती है। JIO Phone prepaid recharge plan 2022 ने एक और प्लान की कीमत में बदलाव किया है पहले जो प्लान ₹155 में आता था वह अब ₹186 का कर दिया है। इसी प्रकार ₹185 वाला प्लान अब  ₹222 का कर दिया है इन दोनों प्लान में भी उपभोक्ताओं को 28 दिनों की वैधता मिलेगी। ₹186 वाले प्लान को हम बेस प्लान के नाम से पुकारते हैं। पहले कंपनी ने इस प्लान को ₹155 में बेचा था। इसमें उपभोक्ताओं को 1GB डाटा रोजाना प्राप्त होता था वही  ₹222 वाले प्लान में यूजर्स को 2GB डाटा डेली मिलता है।

Jio Phone increased plan 2022 Overview 

Article titleReliance Jio phone increased plan 2022
Year2022
SpecialHike price
Plan then in rs.155, 185 , 749
Plan now in rs.186 , 222 , 899
Reliance jio chairman Mukesh Ambani
official websitehttps://www.jio.com/
Jio Phone Plan increase 2022
Jio Phone Plan increase 2022

Jio phone benefits 2022

जिओ फोन उपभोक्ताओं को FUP. लिमिटेड समाप्त होने के बाद भी 64 kbps की स्पीड से डाटा मिलता रहता है दोनों ही प्लांस अर्थात 155 रुपए प्लान जो अब है 186 रुपए का तथा 185 रुपए का प्लान जो अब है 222 रुपए का में उपभोक्ताओं को 28 दिनों की वैधता तथा अनलिमिटेड कॉलिंग और इसके साथ ही साथ 100 एसएमएस फ्री में मिलते हैं। इसी प्रकार 899 रुपए वाला प्लान जो पहले ₹749 का था इस प्लान में उपभोक्ताओं को 336 दिनों की वैधता मिलती है और 28 दिनों के लिए 2GB डाटा और पूरे प्लान में कुल 24 जीबी डाटा प्राप्त होता है। साथ ही इस रिचार्ज में जिओ फोन उपभोक्ताओं को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग प्राप्त होती है और 50 एसएमएसपी फ्री में मिल जाते हैं। और आपको यह बता दें की इस प्लांस में जिओ फोन वक्ताओं को complimentary subscription of jio apps भी प्राप्त होता है।

Reliance jio price hike 2022 

दोस्तों हम सभी को पता है कि रिलायंस जिओ टेलीकॉम की दुनिया में सबसे बड़ा नाम है। हम आज रिलायंस जिओ प्लान की बात कर रहे हैं यह प्लान सिर्फ जिओ के वक्ताओं के लिए है यहां हम आपके सामने स्पष्ट कर दें, की रिलायंस जिओ कंपनी 4G फीचर फोन को ग्राहकों को उपलब्ध करवाने के लिए कई प्रकार के विकल्प उपलब्ध करवाती है। इन्हीं विकल्पों में रिलायंस जिओ का 1999 रुपए, 1499 रुपए  और 749 रुपए का प्लान उपलब्ध है लेकिन हाल ही में रिलायंस जिओ कंपनी ने 749 रुपए वाले प्लान की कीमत 20 परसेंट बढ़ाकर अर्थात 150 रुपए बढ़ाकर 899 रुपए कर दी है। हालांकि यह ऑफर ऐसे ग्राहकों के लिए भी लागू होगा जो वर्तमान में जियो फोन के कस्टमर है अगर कोई ग्राहक नया jio phone खरीदने का इच्छुक है तो उस ग्राहक को 899 रुपए में जिओ फोन के साथ साथ 1 साल का अनलिमिटेड प्लान पेश किया जाएगा। इस प्लान में उपभोक्ता को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ कुल 24 जीबी डाटा प्राप्त होगा।

FAQs related Jio phone price hike 2022

प्रश्न 1 रिलायंस जियो ने कौन कौन से रिचार्ज प्लान को बढ़ा दिया है ?

उत्तर रिलायंस जियो ने ₹155 के रिचार्ज को ₹186 का कर दिया है तथा ₹185 का रिचार्ज ₹222 कर दिया है। इसी प्रकार बल्क रिचार्ज में 749 पहले रिचार्ज को 150 रुपए बढ़ाकर 899 रुपए कर दिया है।

प्रश्न 2 रिलायंस जियो ने अपने बेस्ट प्लांस में कितने परसेंट की बढ़ोतरी की है?

उत्तर रिलायंस जियो ने अपने बेस्ट प्लांस में 20 परसेंट की बढ़ोतरी की है।

TELEGRAM GROUPCLICK HERE
PHYSICSHINDI HOMECLICK HERE

About Touseef 3657 Articles
Tauseef was born in Deharadoon, Uttarakhand. He began writing in 2021, and has contributed to the educational and finance content. He lives in Nainitaal.