Jio AirFiber Vs Airtel Xstream AirFiber : जैसा कि हम सभी जानते हैं आज हमारे लिए इंटरनेट काफी महत्वपूर्ण है बिना इंटरनेट के हमारे काफी सारे काम रुक जाते हैं। जैसा कि आप सभी जानते होंगे अधिकतर बड़ी-बड़ी मल्टीनेशनल कंपनियों में सारा काम इंटरनेट पर किया जाता ,है और एक आम व्यक्ति को भी अपने घर पर अच्छा करंट इंटरनेट कनेक्शन चाहिए होता है, ताकि वह इंटरनेट से जुड़ा सारा काम आसानी से कर पाए।
कुछ शहरों के साथ-साथ गांव में इंटरनेट कनेक्शन काफी खराब होता है, जिस कारण वहां के लोगों को अच्छे इंटरनेट कनेक्शन के लिए काफी परेशान होना पड़ता है। यदि आप भी इंटरनेट कनेक्शन से परेशान है तो Jio AirFiber Vs Airtel Xstream AirFiber आपकी काफी सहायता कर सकते हैं। यदि आप अपने घर पर वाईफाई लगवाने की सोच रहे हैं तो आदि इस आर्टिकल में हम आपको उससे एक अच्छा ऑप्शन देने वाले हैं। यदि आप बेहतर इंटरनेट कनेक्शन है ,तो Jio AirFiber Vs Airtel Xstream AirFiber में से किसी एक फाइबर को अपने घर पर जरूर लगवाइए। तो चलिए आगे हम आपको बताते हैं कि Jio AirFiber Vs Airtel Xstream AirFiber दोनों में से आपके लिए बेस्ट कौन सा रहेगा?
Jio AirFiber Vs Airtel Xstream AirFiber
जिओ कंपनी के मालिक मुकेश अंबानी जी ने गणेश चतुर्थी के मौके पर देश के 8 मेट्रो शहरों में जिओ और फाइबर लॉन्च किया है। कुछ समय पहले एयरटेल कंपनी द्वारा Xstream AirFiber लॉन्च किया गया था इसी की टक्कर में जिओ कंपनी ने भी अपना jio airfiber लॉन्च किया है। बात अगर इन दोनों डिवाइस की की जाए तो दोनों ही वायरलेस ब्रॉडबैंड डिवाइस है जो प्लग एंड प्ले डिवाइस की मदद से इंटरनेट कनेक्टिविटी प्रदान करते हैं। यह दोनों डिवाइस उन जगहों पर ज्यादा उपयोगी साबित होंगे ,जहां पर ऑप्टिकल फाइबर कनेक्टिविटी मुमकिन नहीं है।
यानी कि ग्रामीण क्षेत्र में यूजर्स बिना वाई-फाई कनेक्शन के इन दोनों डिवाइस के माध्यम से इंटरनेट उपयोग कर सकते हैं। Jio AirFiber Vs Airtel Xstream AirFiber दोनों में से किसी एक फाइबर को अगर आप घर पर लगाते हैं, तो आपको इंटरनेट के लिए पारंपरिक राउटर और फाइबर केबल पर निर्भर होने की आवश्यकता नहीं होगी। तो चलिए आगे हम आपको यह बताते हैं कि आपके लिए Jio AirFiber Vs Airtel Xstream AirFiber दोनों में से कौन सा फाइबर सस्ता और अच्छा रहेगा।
Jio AirFiber Vs Airtel Xstream AirFiber Overview
Article | Jio AirFiber vs. Airtel Xstream AirFiber |
Company Name | Jio And Airtel |
Device Name | Jio AirFiber, Airtel Xstream AirFiber |
Availability | Jio 8 metro city, Airtel only Delhi and Mumbai |
Year | 2023 |
Jio AirFiber Vs Airtel Xstream AirFiber Availability
एयरटेल कंपनी द्वारा और जिओ कंपनी द्वारा अपना-अपना और एयर फाइबर डिवाइस लॉन्च कर दिया गया है, लेकिन इन दोनों डिवाइस की उपलब्धता के बारे में जानना भी आपके लिए काफी जरूरी है। इनकी उपलब्धता जानने से आपको यह पता लगेगा कि भारत देश के किन शहरों में अभी यह एयर फाइबर इस्तेमाल किया जा सकते हैं, और किन शहरों में नहीं। Jio AirFiber की उपलब्धता देखी जाए तो रिलायंस कंपनी द्वारा गणेश उत्सव के मौके पर देश के 8 मेट्रो शहरों में इसे उपलब्ध कराया जा रहा है। आठ मेट्रो शहरों में अहमदाबाद ,बेंगलुरु ,दिल्ली ,चेन्नई, हैदराबाद कोलकाता ,मुंबई और पुणे जैसे शहर शामिल है। इन शहरों में आप आसानी से अपने घर पर Jio AirFiber लगवा सकते हैं। वही Airtel Xstream एयर फाइबर
की बात की जाए तो इसकी सर्विसेज केवल दिल्ली और मुंबई में प्रदान की जा रही है।इसके अलावा अभी भारत के किसी भी शहर में Airtel Xstream की सर्विसेज प्रदान नहीं की जा रही हैं। तो चलिए आगे हम आपको Jio AirFiber Vs Airtel Xstream AirFiber के प्राइस को कंपेयर करके इनकी स्पीड के बारे में बताते हैं।
Jio AirFiber vs. Airtel Xstream AirFiber Price Or Speed
Jio AirFiber Vs Airtel Xstream AirFiber में से कौन सा फाइबर आपके बजट में है, यह आप जानना आपके लिए काफी जरूरी है। तो चलिए हम शुरुआत Jio AirFiber से करते ,हैं और आपको यह बताते हैं ,कि जिओ एयर फाइबर की स्पीड और प्राइस क्या है? जिओ कंपनी ने जिओ, जिओ एयर फाइबर और एयर फाइबर मैक्स नाम के दो प्लान पेश किए हैं।
AirFiber Plan: एयर फाइबर प्लान की बात की जाए तो इसमें ग्राहक को दो तरह के स्पीड प्लान मिलेंगे जो की 30 एमबीपीएस और 100 एमबीपीएस स्पीड के होंगे। इस प्लान की शुरुआती कीमत 599 होगी और इस प्लान के साथ आपको 30 एमबीपीएस स्पीड से इंटरनेट प्राप्त होगा। इस इंटरनेट सर्विस पर ₹1000 का चार्ज लगता है लेकिन यदि ग्राहक 30 एमबीपीएस स्पीड वाला प्लान साल भर के लिए लेता है तो इंटरनेट चार्ज फ्री हो जाता है। वही 100 एमबीपीएस स्पीड वाले प्लान की कीमत 899 से 1199 तक हो सकती है इस 899 पर प्लान के साथ आपको 550 से अधिक डिजिटल चैनल ,14 एंटरटेनमेंट ऐप और नेटफ्लिक्स, अमेजॉन जैसे प्रीमियम एप्स का सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त मिलता है।
Airtel Jio Fiber Cheapest Plan
AirFiber Max Plan : जिओ के इस फाइबर प्लान की बात की जाए तो यह आपको 300 एमबीपीएस 500 एमबीपीएस और 1000 एमबीपीएस स्पीड के साथ मिलता है। इस प्लान की शुरुआती कीमत 1499, 2499,और 3999 रुपए तक होगी।
Airtel Xstream AirFiber Plan : एयरटेल कंपनी ने अपने एयर फाइबर के लिए केवल एक ही प्लान पेश किया है, जिसकी शुरुआती कीमत 799 निर्धारित की गई है। इस प्लान में आपको 100 एमबीपीएस की इंटरनेट स्पीड मिलती है। हम आपको बताना चाहेंगे कि एयरटेल एक्सट्रीम एयर फाइबर एक प्लग एंड प्ले डिवाइस है जो वाई-फाई 6 तकनीक का सपोर्ट करके यूजर को व्यापक इनडोर कवरेज प्रदान करता है। एयरटेल एक्सस्ट्रीम एयरफाइबर के साथ आपको एक FWA डिवाइस दिया जाता है,जिससे चलते फिरते कहीं भी अपने डिवाइस को कनेक्ट कर सकते हैं। इस डिवाइस को एक ही समय में 64 डिवाइस के साथ कनेक्ट किया जा सकता है।
Join Whatsapp Group | Click Here |
PH Home Page | physicshindi.com |
FAQ Related To Jio AirFiber Vs Airtel Xstream AirFiber
Jio AirFiber किन-किन शहरों में उपलब्ध है?
Jio AirFiber भारत देश के 8 मेट्रो शहरों में उपलब्ध है।
Airtel Xstream AirFiber किन-किन शहरों में उपलब्ध है?
Airtel Xstream AirFiber केवल दिल्ली और मुंबई में उपलब्ध है।