JEE Main 2022 2nd Session Exam Registration: दूसरे सत्र के लिए आवेदन हुए शुरू, जल्द करें आवेदन

JEE Main 2022 2nd Session Exam Registration
JEE Main 2022 2nd Session Exam Registration

आज की पोस्ट में हम आपको JEE Main 2022 के बारे में बताएंगे l जैसा कि आप जानते हैं कि JEE Main 1st session exam आयोजित हो चुका है और उसके बाद 2nd session के लिए रजिस्ट्रेशन भी हो रहे हैं l इस पोस्ट में विशेष रुप से आपको JEE Main 2nd session exam registration के बारे में बताया जाएगा l तो अगर आपने अभी तक JEE Main 2022 2nd session exam के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, तो इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप के पास अभी भी एक मौका है जिसमें आप JEE Main 2022 2nd session exam के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं l

Jee main exam नेशनल लेवल एग्जाम है जिसमें क्वालीफाई करने के बाद विद्यार्थियों को उनकी योग्यता के अनुसार इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश दिया जाता है l Jee main exam कक्षा बारहवीं गणित के साथ विज्ञान पड़ रहा विद्यार्थी दे सकता है l Jee main exam 2022 भी पहले की तरह आयोजित किया जा रहा है l जिसमें लाखों विद्यार्थी शामिल होते हैं और उनमें कुछ ही विद्यार्थी क्वालीफाई कर पाते हैं l जेईई मेन के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप हमारी दूसरी पोस्ट पढ़ सकते हैं l फिलहाल इस पोस्ट में आपको JEE Main 2022 2nd session exam registration के बारे में बताया जाएगा l

Table of Contents

Join

JEE Main 2022 2nd Session Exam Registration

दोस्तों इस बार Jee Main exam 2 times (सत्रों) में आयोजित की जाएंगी। पहले सत्र की परीक्षा समाप्त हो चुकी है। बता दें कि यह परीक्षा पहली शिफ्ट का समय सुबह 9 बजे से 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट का समय 3 बजे से शाम 6 बजे तक रखा गया है। साथ ही यह परीक्षाएं केवल अंग्रेजी और हिंदी में नहीं होंगी बल्कि इनके अलावा गुजराती, पंजाबी, असमिया, मराठी, ओडिया, बंगाली, कन्नड़, मलयालम, तमिल, तेलगू, और उर्दू भाषा में भी होगी। अब जो इस परीक्षा में अपडेट आइ है उसे जानते हैं।

JEE Main 2022 2nd session exam registration overview

TopicJEE Main 2022 2nd session exam registration
Article typedetails of Entrance Exam
OrganizationNational Testing Agency (NTA)
Exam sessionExam conduct in 2 session
Apply last date9 julye 11 pm
Apply modeOnline
Exam modeOnline
Exam syllabusPCM syllabus
Exam duration3 Hours
Our Official websitejeemain.nta.nic.in

JEE Main 2022 2nd Session Exam Registration
JEE Main 2022 2nd Session Exam Registration

JEE Main 2022 2nd session required documents

दोस्तों यदि आपको अप्रैल सेशन में JEE Main Exam देनी है तो उसके लिए आप 31 मार्च शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज को तैयार कर लेना है। और अपनी जानकारी कक्षा 10वी की अंकसूची के अनुसार भरना है।

  • आवेदक की फोटोग्राफ
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड, पेन कार्ड अथवा वोटर आइडी कार्ड

दोस्तों JEE Main Exam में आवेदन करने के लिए आप अपने आस पास के किसी भी Computer work office, साइबर कैफे अथवा CSC center पर बताए गए इन सभी दस्तावेज को ले जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन शुल्क के बारे में नीचे बताया गया है।

How to download JEE Main 2022 2nd session admit card

जैसे ही JEE Main 2022 2nd session exam admit card जारी किया जाएगा, तो आप बताई गई प्रक्रिया के द्वारा Jee main admit card download कर सकते हैं, तो नीचे हमने इसकी पूरी प्रक्रिया बताई है l जिसे फॉलो करके आप आसानी से Jee main admit card download कर सकते हैं l

  1. सबसे पहले आपको जय की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाना है
  2. उसके बाद आपको होम पेज पर ही Jee main Admit card बटन मिलेगा उस पर क्लिक करें
  3. अब आपको Application no. & D.O.B. डालना है
  4. उसके बाद लॉगइन बटन पर क्लिक करें
  5. अब आपके सामने Jee main admit card 2022 खुल जाएगा
  6. आपको उसका 2 प्रिंट आउट ले लेना है

दोस्तों इस तरह से आप Jee main admit card online download कर सकते हैं l दोस्तों पोस्ट अच्छी लगे तो आगे शेयर जरूर करें और डाउनलोड करते समय कोई परेशानी आए तो कमेंट करना ना भूले l

Jee main exam session 2 date

दोस्तों बात करें Jee main exam session 2 date की तो सेशन 2 21 July से 30 July के मध्य आयोजित किया जाएगा l जिसकी प्रक्रिया पूरी तरह session 1 की तरह होगी l मतलब कि आपको session 1 की तरह Jee main exam registration कराना होगा और बताइए प्रक्रिया के अनुसार फिर से session 2 के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा l session 1 में जिन विद्यार्थियों ने Jee main exam दिया होगा उन्हें उसका अच्छा एक्सपीरियंस मिल जाता है और session 2 में बैठने पर आसानी भी होती है l

इंजीनियरिंग में दाखिले से जुड़ी परीक्षा जेईई ( ज्वाइंट एंट्रेंस एक्जाम) के दूसरे सत्र में आवेदन करने से चूके छात्रों को फिर एक मौका दिया गया है। छात्र अब नौ जुलाई को रात 11 बजे तक आवेदन कर सकेंगे। छात्रों की मांग के बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने यह फैसला लिया है। जेईई के दूसरे सत्र के लिए परीक्षा 21 जुलाई से प्रस्तावित है, जो 30 जुलाई तक चलेगी। हालांकि एनटीए ने साफ किया है कि जो छात्र पहले सत्र के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करा चुके और परीक्षा दे चुके हैं, उन्हें दूसरे सत्र के लिए नए सिरे से रजिस्ट्रेशन कराने की जरूरत नहीं है।

JEE Advance के लिए 7 अगस्त से रजिस्ट्रेशन

जेईई मेंस को लेकर एनटीएइसलिए भी तेजी में है, क्योंकि जेईई एडवांस के लिए आइआइटी वां वे पहले से अपना कार्यक्रम घोषित कर चुका है। इसके तहत सात अगस्त से जेईई एडवांस के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा, जबकि परीक्षा 28 अगस्त को होगी।

जल्द जारी हो सकते हैं JEE Main result 2022

एनटीए द्वारा आयोजित संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेन के परिणाम जल्द जारी हो सकते हैं। परीक्षा की उत्तर कुंजी पहले ही जारी हो चुकी है। एनटीए ने देशभर में 23 से 29 जून तक परीक्षा आयोजित की थी। इंदौर में भी चार केंद्र बनाए गए थे, जिनमें करीब 12 हजार विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। जेईई मेन में सफल होने के वाद प्रदेश के इंजीनियरिंग कालेजों में प्रवेश प्रक्रिया की शुरुआत हो सकेगी।

FAQs about JEE Main 2022 2nd session exam registration

1. JEE Main Exam 2nd session registration की अंतिम तिथि क्या है?
Ans. परीक्षार्थी 9 जुलाई  रात 11:00 बजे तक इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

2. क्या Jee Main exam दो सत्रों में आयोजित होगी?
Ans. जी हां दोस्तों! Jee Main exam इस बार दो सेशन में होगी l

3. Jee main exam की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

Ans. <<<jeemain.nta.nic.in>>>

JOIN WHATSAPP GROUPCLICK HERE
JOIN TELEGRAM GROUPCLICK HERE
PHYSICSHINDI HOMECLICK HERE

 

About Touseef 3649 Articles
Tauseef was born in Deharadoon, Uttarakhand. He began writing in 2021, and has contributed to the educational and finance content. He lives in Nainitaal.