Jawan Advance Booking: जवान मूवी की एडवांस बुकिंग कैसे करें, यह रहा डायरेक्ट लिंक

Jawan Advance Booking: आज के इस आर्टिकल में हम आपको शाहरुख खान की नई फिल्म Jawan Advance Booking के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले हैं, जैसा कि आप सभी जानते हैं. शाहरुख खान एक नए अंदाज में फिल्म जवान में अपना किरदार निभाते हुए नजर आने वाले हैं. किसी फिल्म को लेकर दर्शकों के द्वारा अभी से Jawan Advance Booking In India Date शुरू हो चुकी है. फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग के साथ-साथ ही दर्शकों की भीड़ एवं सिम तेजी से भरने लगी है.

Jawan Advance Booking Mumbai में काफी महंगे टिकट मिल रहे हैं. वहीं अगर बात करें, दिल्ली की तो Jawan Advance Booking in Delhi में भी इसी प्रकार के हाल दिख रहे हैं एडवांस्ड टिकट जिनकी कीमत मुंबई और दिल्ली में क्रमशः 230 और 2400 रुपए तक पहुंच चुकी है अगर आप भी Jawan Advance Booking Date का इंतजार कर रहे थे तो आपको भी जल्द से जल्द Jawan Advance Booking in Hindi करना होगा. इसके बारे में हम आपके यहां विस्तार से जानकारी देंगे. ताकि आप भी शाहरुख खान की इस नई फिल्म का एडवांस बुकिंग कर सके.

Dream Girl 2 Box Office Collection

Toll Tax Rules Changed

Income tax Refund Not Received

Pan Card and Aadhaar Card Link

Table of Contents

Join

Jawan Advance Booking

Jawan Advance Booking: शाहरुख खान की नई फिल्म के लिए जवान एडवांस बुकिंग की प्रक्रियाएं शुरू हो चुकी है  जैसा कि आप सभी जानते हैं, शाहरुख खान की फिल्म जवान अगले सप्ताह रिलीज़ होने जा रही है. Jawan Advance Booking in Hindi को देखते हुए लग रहा है, कि शाहरुख खान की यह फिल्म एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस में अपना दंगल दिखने वाली है. एटली निर्देशित इस जवान मूवी काट्रेलर  गुरुवार को रिलीज हो चुका है. इस ट्रेलर को देखने के बाद ही शाहरुख खान के फैन काफी ज्यादा उत्साहित नजर आ रहे हैं.

इसी टेलर को देखते हुए Jawan Advance Booking Mumbai और दिल्ली काफी महंगी कीमतों पर  टिकट खरीदे जा रहे हैं. गुरुवार की शाम को दुबई के बुर्ज खलीफा में जवान मूवी का ट्रेलर की स्क्रीनिंग दिखाई गई जिस प्रकार से Jawan Advance Booking को लेकर वादे किए गए थे उसे हिसाब से एडवांस बुकिंग आज शुक्रवार से ही शुरू हो चुकी है. वहीं अगर देखा जाए तो लग्जरी हाल में टिकट बुक करने के दाम आसमान छूते दिख रहे हैं.

Jawan Advance Booking Overview

 

Article Name Jawan Advance Booking
Type Of Article Latest Updat
Actor Sharuk Khan
Movie Jawan
Released 7 September 
Advance Booking Price 23,00 and 2400

 

Jawan Advance Booking Date

शुक्रवार के दिन प्रोडक्शन कंपनी की ओर से ट्वीट करके Jawan Advance Booking को लेकर अनाउंसमेंट करते हुए कहा गया है, कि आपकी और मेरी जान मूवी को लेकर बेकरी अब खत्म होने वाली है. क्योंकि फिल्म जवान की एडवांस बुकिंग की प्रक्रियाएं खोल दी गई है. इसीलिए आप अपना टिकट अब समय से पहले बुक कर सकते हैं और Jawan Advance Booking होने के बाद आप फिल्म जवान वर्ल्ड वाइस 7 सितंबर को रिलीज होने पर देख सकते हैं.

खबरों के अनुसार मिली जानकारी से बताया जा रहा है कि Jawan Advance Booking होने के बाद 7 सितंबर को होने वाली मूवी तीन भाषाओं हिंदी,तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी. इस जवान एडवांस बुकिंग से पहले जब बुर्ज खलीफा में ट्रेलर देखा गया तो दर्शकों के भाव कुछ इस प्रकार से थे बाप रे! क्या मूवी है? शाहरुख खान की जवान तोड़ देगी सारे रिकॉर्ड! इस प्रकार के भाव दर्शकों के द्वारा फिल्म के ट्रेलर को देखने पर सामने आए हैं. ऐसे में फिल्म रिलीज होने के बाद जवान मूवी किस कदर छा जाती है. इसकी जानकारी आपको मूवी रिलीज दिवस पर ही मिलेगी.

 

Jawan Advance Booking
Jawan Advance Booking

 

Jawan Advance Booking Price

आपको जब पता चलेगा कि मुंबई और दिल्ली में जवान मूवी के एडवांस बुकिंग 30 अगस्त से शुरू हो गए थे जिसकी कीमतें क्या है, तो आप भोजन के रह जाएंगे. जी हां! दिल्ली में आज से यानी की 1 सितंबर से यह फिल्म 2D और आईमैक्स फॉर्मेट में आने वाली है ए मेकस आईटी डायरेक्टर्स कट जैसे लग्जरी क्लास थियेटर स्क्रीन की बात करें, तो यह टिकट दिल्ली मुंबई जैसे बड़े महानगरों में बड़े महंगे मिल रहे हैं  मुंबई में जवान मूवी के टिकट ₹2300 जबकि दिल्ली में इनकी कीमतें 2400 रुपए नजर आ रही है.

ऐसा लगता है कि  शाहरुख खान की इस नई मूवी के महंगे टिकट का  शाहरुख खान के फैंस पर बिल्कुल भी असर नहीं पड़ रहा है अगर मुंबई में लेट नाइट शो देखा जाता है. तो टिकट 2300 है खबरों के अनुसार मिली जानकारी से बताया जा रहा है. कि जवान एडवांस बुकिंग की लगभग सभी सिम शाहरुख खान के फैंस द्वारा बुक कर ली गई है. जब ट्रेलर इतना जबरदस्त है तो मूवी को देखकर तो दंगल ही मच जाएगा.

Jawan Advance Booking In Delhi

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जानकारियां मिल रही है कि जवान मूवी को लेकर इतना क्रेज छाया हुआ है,कि थिएटर में अर्ली शोस सुबह 6:30 से लेकर 7:00 तकरखने के लिए मजबूर है. इस समय में ऑडियंस को शो देखने में काफी अच्छा मौका मिल सकता है. उम्मीद बताई जा रही है कि पहले ही दिन यह मूवी 125 करोड रुपए की कमाई कर सकती है अगर इंडिया में ओपनिंग के बारे में बात करें, तो कलेक्शन 75 करोड रुपए तक जा सकता है. केवल हिंदी में ही जवान मूवी 70 करोड़ की कमाई कर सकती है. साउथ मार्केट में भी यह एक्स्ट्रा 20 करोड रुपए तक काम कर अपना स्थल और बढ़ा सकती है. कहां जा रहा है, कि ग्लोबल कमाई के मामले में सबसे पहले दिन 125 करोड़ का आंकड़ा पार करने की आशंका है. हालांकि ग़दर 2 के बाद जब जवान आएगी, तो रिलीज से पहले ही यह 175 करोड़ की कमाई कर सकती है.

 

Join Whatsapp GroupClick Here
PH Home Pagephysicshindi.com

 

FAQs Related to Jawan Advance Booking

शाहरुख खान की नई फिल्म जवान कब रिलीज होगी?

शाहरुख खान की नई फिल्म जवान बहुत ही जल्द 7 सितंबर को रिलीज होने जा रही है.

शाहरुख खान एडवांस बुकिंग प्राइस क्या है?

शाहरुख खान की जवान मूवी के लिए एडवांस बुकिंग  काफी तेजी से की जा रही है. जिसमें दिल्ली मुंबई में एडवांस बुकिंग की कीमतें सबसे ऊंची 2300 तथा 2400 बताई जा रही है.