Janmashtami Quotes in Hindi for WhatsApp: जन्माष्टमी स्पेशल स्टेटस

Janmashtami Quotes in Hindi for WhatsApp
Janmashtami Quotes in Hindi for WhatsApp

आज हम आपके लिए Janmashtami Quotes in Hindi for WhatsApp लेकर आए हैं जिन्हें आप अपने व्हाट्सएप पर यूज़ करके स्टेटस लगा सकते हैं. जन्माष्टमी के पावन पर्व पर आप भगवान श्री कृष्ण के यदि अनन्य भक्त हैं और चाहते हैं कि आपके पास सबसे स्पेशल स्टेटस हो तो आपको हम यहां पर बहुत ही स्पेशल स्टेटस देने वाले हैं जो कि सिर्फ भगवान श्री कृष्ण को समर्पित होंगे. बहुत सारे लोग इंटरनेट पर Janmashtami Quotes in Hindi text, Janmashtami shubhkamnaye in Hindi, Janmashtami Wishes in Hindi, Janmashtami Thoughts in Hindi आदि सभी चीजें सर्च कर रहे हैं. यदि आप भी उन्हीं में से एक हैं जिन्हें भगवान श्री कृष्ण को समर्पित स्टेटस शायरी या किसी प्रकार का कोई श्लोक चाहिए तो हम यहां पर आपको इन्हीं सब के बारे में बताने वाले हैं. यदि आप अपने लिए शानदार स्टेटस चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक ध्यान पूर्वक पढ़ते रहे.

Janmashtami Quotes in Hindi for WhatsApp

आज यानी 19 अगस्त को भगवान श्री कृष्ण का जन्मदिन है. आज के दिन ही भगवान श्री कृष्ण ने कंस के कारागार में जन्म लिया था. भगवानहै श्री कृष्ण की माता का नाम देवकी और पिता का नाम वासुदेव था वही उनके पालन पोषण कर्ता माता-पिता मैया यशोदा और बाबा नंद थे. वासुदेव और देवकी की आठवीं संतान भगवान श्री कृष्ण को माना जाता है. वही बता दी कि एक भविष्यवाणी हुई थी जिसमें कंस को कहा गया था कि वासुदेव और देवकी की आठवीं संतान ही कंस का नाश करेगी. इस तरह कम स्कोर डर सताने लगा कि देवकी और वासुदेव की आठवीं संतान मुझे मार देगी तो कंस ने वासुदेव और देवकी की सभी संतानों को मारने का निर्णय लिया. लेकिन जिस रात भगवान श्री कृष्ण का जन्म हुआ उस रात सारे दरवाजे अपने आप खुल गए थे और भगवान वासुदेव को भगवान ने कहा कि अपने इस पुत्र को गांव के यशोदा और नंद बाबा के घर छोड़ आना और वहां से उनकी संतान ले आना. इस तरह भगवान श्री कृष्ण का जन्म भी हुआ और कंसर उनका बाल भी बांका नहीं कर सका.

Join

Janmashtami Wishes in Hindi

 

राधा की भक्‍ति, मुरली की मिठास,

माखन का स्‍वाद और गोपियों का रास,

सब मिलके बनता है जन्‍माष्‍टमी का दिन खास,

जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।

 

नंद के घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की

हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की।

कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं!

 

मिश्री से मीठे नन्द लाल के बोल,

इनकी बातें हैं सबसे अनमोल,

जन्माष्टमी के इस पावन अवसर पर,

दिल खोल के जय श्री कृष्ण बोल।।

जन्माष्टमी 2022 की हार्दिक शुभकामनाएं।

 

माखन चुराकर जिसने खाया,

बंसी बजाकर जिसने नचाया,

खुशी मनाओ उसके जन्मदिन की,

जिसने दुनिया को प्रेम का पाठ पढ़ाया।

जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।

Janmashtami Quotes in Hindi for WhatsApp
Janmashtami Quotes in Hindi for WhatsApp

Janmashtami Wishes in Hindi Shayari

 

गोकुल में है जिनका वास,गोपियों संग रचाए जो रास

देवकी यसोदा जिनकी मैया, ऐसे है हमारे कृष्ण कन्हैया

 

पलकें झुकें, और नमन हो जाए

मस्तक झुके, और वंदन हो जाए

ऐसी नज़र, कंहाँ से लाऊँ, मेरे कन्हैया

कि आपको याद करूँ और आपके दर्शन हो जाए

 

जन्माष्टमी के इस अवसर पर, हम ये

कामना करते हैं कि श्री कृष्ण की कृपा आप

पर, और आपके पूरे परिवार पर हमेशा

बनी रहे। शुभ जन्मआष्टमी

 

नन्द के घर आनन्द भयो,

जो नन्द के घर गोपाल गयो,,

जय हो मुरलीधर गोपाल की,

जय हो कन्हैया लाल की…..

 

राधा की चाहत है कृष्णा,

उसके दिल की विरासत है कृष्णा !

चाहें कितना भी रास रचा ले कृष्णा,

दुनिया तो फिर भी कहती है,

राधे-कृष्णा, राधे-कृष्णा !!

Janmashtami shubhkamnaye in Hindi

 

कर भरोसा राधे नाम का धोखा कभी न खायेगा,

हर मौके पर कृष्ण तेरे घर सबसे पहले आयेगा..।।

Happy Krishna Janmashtami

 

इस जन्माष्टमी पर श्री कृष्णा आपके घर आये

और माखन मिश्री के साथ सरे दुःख और कष्ट भी ले जाए

Krishna Janmashtami

 

होता है प्यार क्या, दुनिया को जिसने बताया; दिल के रिश्तों को जिसने प्रेम से सजाया। आज उन श्री कृष्ण का जन्मदिन है। हैप्पी बर्थडे कृष्णा।

 

जानते हो कृष्ण, क्युं तुम पर हमें गुरुर हैं,

क्युंकि तुम्हारे होने से हमारी ज़िन्दगी मे नूर हैं।।

Krishna Janmashtami

 

कन्हिया की महिमा , कन्हिया का प्यार ,’कन्हिया में श्रद्धा , कन्हिया से संसार , मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्यौहार। बोलो राधे राधे। ….

Krishna Janmashtami Wishes in Hindi

जन्माष्टमी के इस अवसर पर , हम ये कामना करते हैं कि श्री कृष्ण की कृपा आप पर, और आपके पूरे परिवार पर हमेशा बनी रहे।

शुभ जन्मआष्टमी!

 

माखन चोर नन्द किशोर, बांधी जिसने प्रीत की डोर.

हरे कृष्ण हरे मुरारी,पूजती जिन्हें दुनिया सारी,

आओ उनके गुण गाएं सब मिल के जन्माष्टमी मनाये!!

कृष्णा जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाये

 

मिशरी से मीठे नंद लाल के बोल इनकी बातें हैं सबसे अनमोल जन्‍माष्‍टमी के इस पावन अवसर पर दिल खोल के जय श्री कृष्‍णा बोल ।। कृष्‍णजन्‍माष्‍टमी की आपको हार्दिक शुभकामनाएं।

 

जन्‍माष्‍टमी के इस अवसर पर, हम ये कामना करते हैं, कि श्री कृष्‍ण की कृपा आप पर और आपके पूरे परिवार पर हमेशा बनी रहे। शुभ जन्माष्टमी !

 

कृष्णा तेरी गलियों का जो आनंद है

वो दुनिया के किसी कोने में नहीं

जो मजा तेरी वृंदावन की रज में है

मैंने पाया किसी बिछौने में नहीं

JOIN TELEGRAM GROUPCLICK HERE
PHYSICSHINDI HOMECLICK HERE

 

About Touseef 3649 Articles
Tauseef was born in Deharadoon, Uttarakhand. He began writing in 2021, and has contributed to the educational and finance content. He lives in Nainitaal.