Jabalpur school opening date 2022

Jabalpur school opening date 2022
Jabalpur school opening date 2022

आज की पोस्ट हम आपको बताएंगे कि मध्य प्रदेश के जिला जबलपुर में स्कूल खोलने को लेकर क्या निर्णय लिए गए हैं l साथ ही बताया जाएगा कि जबलपुर में कब खोला जाएगा और Jabalpur school opening date 2022 क्या है l ऐसे में छात्र छात्राओं को किस प्रकार से उनकी शालाओं में स्वागत किया जाएगा l तो दोस्तों अगर आप भी जबलपुर में रहते हैं या जबलपुर के किसी स्कूल में पढ़ते हैं इस पोस्ट को आगे तक जरूर पढ़ें और तमाम दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें l

Jabalpur school opening date 2022

नए सत्र 2022-23 की शुरुआत 17 जून से हो रही है। प्राथमिक शाला से हायर सेकंडरी तक के स्कूलों की तैयारी को लेकर शनिवार को माडल स्कूल में बैठक हुई। जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी ने करीब 198 स्कूलों के प्राचायों और विकासखंड अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। बैठक में साफ कहा गया कि पहले दिन से ही स्कूलों में शिक्षण कार्य गंभीरता से शुरू हो प्रवेश उत्सव बड़े उत्साह के साथ मनाया जाए। हर विद्यार्थी का स्कूल में तिलक लगाकर स्वागत हो।

Join

Jabalpur school opening date 2022 overview

TitleJabalpur school opening date 2022
OrganizationDistrict Education Officer
DistrictJabalpur
Academic year2022-23
School opening date17 June 2022
School opening modeoffline
Jabalpur school opening date 2022
Jabalpur school opening date 2022

Jabalpur school facilities update

जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी ने बताया कि स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति शत प्रतिशत सुनिश्चित और पहले दिन से लैव और पुस्तकालयों को विद्यार्थियों के लिए खोला जाए। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन और स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा निरंतर स्कूलों का दौरा किया जाएगा, जहां भी लापरवाही मिलती है उनके विरुद्ध कार्यवाही होगी l इस दौरान प्राचार्य को कहा गया है कि स्कूल के विकास में जो राशि मिलती है उसे खर्च की जाए ताकि काम हो l

कलेक्टर डा. नेगी-झोपड़ी क्षेत्रों मैघर-घर इलैयाराजा टी ने बैठक में शिक्षा विभाग के अधिकारियों से कहा कि शैक्षणिक सत्र प्रारंभ होने के पहले सभी शालाओं में विद्युतीकरण तथा प्रत्येक कक्ष में पंखे एवं ट्यूबलाइट सहित तमाम अन्य प्रकार की समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

covid guideline in Jabalpur schools

कई स्कूल के प्राचार्य वित्तीय अनियमितता के भय से यह राशि खर्च करने से कतराते हैं l विद्यालय परिसर को स्वच्छ रखने पर हर शिक्षक का जोर हो l कोरोनावायरस स्कूल में कढ़ाई के साथ पालन किया जाए l स्कूल के शौचालय पूरी तरह से सोच हो l बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी l एलएलबी स्कूल की प्राचार्य प्रभा मिश्रा समेत कई स्कूल के प्राचार्य मौजूद रहे l

  • 17 से खुलेंगे स्कूल
  • बच्चों का होगा स्वागत
  • शत प्रतिशत उपस्थिति पर जोर
  • पहले दिन से शिक्षण कार्य को लेकर गंभीर रहें शिक्षक

नए सत्र में सभी की उपस्थिति हो

17 जून से शुरू हो रहे नए शैक्षणिक सत्र के मद्देनजर कलेक्टर डा. इलैयाराजाटी ने शालाओं में जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने और बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराने को लेकर बैठक ली। इस दौरान उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित इस बैठक में आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने स्कूल चले हम अभियान की तैयारियों को समीक्षा भी इस बैठक में की। बैठक में जिला पंचायत की सीईओ डा. सलोनी सिडाना, जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी, आरपी चतुर्वेदी तथा सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं विकासखंड स्त्रीत समन्वयक मौजूद रहे।

स्कूल स्टाफ बच्चों का करेगा स्वागत

स्कूल चले हम अभियान पर की चर्चा कलेक्टर डा. इलैयाराजा टी ने बैठक में स्कूल चले हम अभियान की तैयारियों पर चर्चा करते हुए कहा कि नए शैक्षणिक सत्र के पहले दिन प्रत्येक बच्चा स्कूल आए इसके लिए घर-घर जाकर उनके अभिभावकों से संपर्क किया जाए।  शाला आने वाले बच्चों के स्वागत में कार्यक्रम आयोजित किए जाए। उन्होंने कहा कि इसके पहले आंगनवाड़ी केन्द्रों का सर्वे कर पूरी कर चुके प्रत्येक बच्चे का शाला में प्रवेश सुनिश्चित किया जाए। कलेक्टर संपर्क कर शाला त्यागी बच्चों का भी शाला में प्रवेश सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

FAQs about Jabalpur school opening date 2022

1. 17 जून से किस जिले में स्कूल खोले जाएंगे ?

Ans. जबलपुर के सभी स्कूलों को 17 जून से खोले जाने का निर्णय लिया गया है l

2. मध्य प्रदेश के सभी स्कूल कब से खुल जाएंगे ?

Ans. दोस्तों मध्य प्रदेश के सभी स्कूल 15 जून से खोल दिए जाएंगे l

3. बच्चों का स्वागत है स्कूल में कौन करेगा ?

Ans. स्कूल के अधिकारी व स्टाफ पहले दिन ही बच्चों का स्वागत करेंगे l

TELEGRAM GROUPCLICK HERE
PH HOME PAGECLICK HERE

About Touseef 3649 Articles
Tauseef was born in Deharadoon, Uttarakhand. He began writing in 2021, and has contributed to the educational and finance content. He lives in Nainitaal.