आज के इस आर्टिकल में हम IPL 2022 Final Match RR v/s GT के बीच होने वाले फाइनल मैच के बारे में बात करेंगे. जानेंगे कि कौन सी IPL Final Match जीतेगी. साथ ही यह भी जानेंगे की टीम में कौन ज्यादा अच्छा प्रदर्शन करने वाली है और कौन है पिछड़ने वाली है. GT vs RR live match और GT vs RR Live Score के बारे में भी बात करेंगे. कौन है इस IPL Final Match का छुपा रुस्तम यदि आप भी आईपीएल के दीवाने हैं और जानना चाहते हैं कि आखिर कौन सी टीम फाइनल में जीतेगी तो इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको समझ आ जाएगा कि कौन सी टीम जीतने वाली है. तो इस आर्टिकल को अंत तक बिल्कुल ध्यानपूर्वक पढ़ें.
GT vs RR Live Score
बता दें कि पिछले गुजरात और राजस्थान के मैच में डेविड मिलर ने अर्धशतक जड़ा और हार्दिक पांड्या के साथ अटूट शतकीय पारी गुजरात टाइटंस ने आईपीएल क्वालीफायर में 7 विकेट से हराकर अपने पहले ही सीजन में IPL 2022 Final Match में अपनी जगह कायम कर ली है. वही राजस्थान रॉयल्स में कम नहीं है उन्होंने भी कल के राजस्थान और बेंगलुरु के मैच में राजस्थान ने बेंगलुरु को क्वालिफायर-2 में हराकर IPL 2022 Final Match मे आ गई है. अब कल यानी 29 मई को IPL 2022 GT vs RR के बीच होने वाला है. जिसमें हम आपको GT vs rr Live Score बताएंगे. आप GT vs rr Live Score यहां GT vs RR live score cricbuzz पर भी देख सकते हैं.
IPL 2022 RR vs GT highlights
राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल में पहला खिताब 2008 में जीता था. उस समय राजस्थान में शेन वार्न की अगुवाई के कारण वह आईपीएल का खिताब जीता था. IPL 2022 शुरू होने से पहले ही शेन वार्न का देहांत हुआ है. ऐसे में राजस्थान के पास शेन वार्न को श्रद्धांजलि देने के लिए शानदार मौका है. लेकिन गुजरात टाइटंस भी काफी तगड़ी तैयारी में हैं. क्योंकि पिछले मैच में गुजरात टाइटंस के डेविड मिलर ने 38 गेंदों में 68 रन बनाए थे. मिलर ने लास्ट ओवर की शुरुआती 3 गेंदों में 3 छक्के लगाए थे वही उस समय उन्हें 17 रन की आवश्यकता थी. लेकिन देखते हैं आगे की IPL 2022 Final Match मे कौन अपनी जगह कायम करता है.
IPL 2022 Final Match RR v/s GT Overview
Match | IPL Final Match 2022 |
Date & Time | 29 May 2022, 7.30 PM IST |
V/S | GT vs RR |
Stadium | Narendra Modi Stadium, Ahmedabad |
RR vs RR Live score | Click Here |
GT vs RR live score cricbuzz | Click Here |
GT vs RR 2022 scorecard | Click Here |
GT vs RR Live
बेंगलुरु से जीतने के बाद राजस्थान IPL 2022 Final Match में आ चुका है. बेंगलुरु और राजस्थान के मैच में जॉस बटलर Top Scorer रहे हैं उन्होंने बिना आउट हुए 106 रन बनाए हैं जो कि अपने आप में काफी बड़ी बात है. वही IPL 2022 Final Match मे आने की सफलता के पीछे दिग्गज बॉलर Josh Hazlewood का भी हाथ है. आप चाहे तो GT vs RR Live यहां GT vs RR cricbuzz पर भी देख सकते हैं.
IPL 2022 GT vs RR
जीतने की बात करें तो दोनों ही टीमों में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में गुजरात टाइटंस को जीतने का संभावित दावेदार माना जा रहा है. लेकिन वही राजस्थान रॉयल्स में भी जॉस बटलर जैसे दिग्गज खिलाड़ियों का डर गुजरात टाइटंस के फैंस पर साफ दिखाई दे रहा है. जैसा कि अब स्पष्ट हो गया है कि IPL final teams 2022 राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस है. जिनके बीच यह मुकाबला गुजरात के अहमदाबाद स्टेडियम में ही होने वाला है. साथ ही, हम Gt vs rr highlights 2022 hindi के बारे में भी बता चुके हैं की हाइलाइट्स खबरें जा रही हैं.
Gujarat vs Rajasthan live Score
यदि आप भी Gujarat vs Rajasthan live Score देखना चाहते हैं ऊपर दी गई टेबल में लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं. अभी तक Gujarat vs Rajasthan के बारे में किसी एक टीम के बारे में निश्चित नहीं कहा जा सकता क्योंकि एक तरफ जोस बटलर जिन्होंने इस सीजन में 16 मैचों के भीतर 824 रनों का रिकॉर्ड बनाया है जिसमें 4 शतक, 4 अर्धशतक उनके नाम हैं वही 45 छक्के, 78 चौके भी उन्होंने इस सीजन लगाए हैं.
GT vs RR Dream 11 Prediction
GT Playing 11
- Shubman Gill
- Wriddhiman Saha (wk)
- Matthew Wade
- Hardik Pandya
- David Miller
- Rahul Tewatia
- Rashid Khan
- R Sai Kishore
- Mohammed Shami
- Alzarri Joseph
- Yash Dayal
RR Playing 11
- Jos Buttler
- Yashasvi Jaiswal
- Sanju Samson (C & wk)
- Devdutt Padikkal
- Shimron Hetmyer
- Riyan Parag
- Ravichandran Ashwin
- Trent Boult
- Obed McCoy
- Yuzvendra Chahal
- Prasidh Krishna
FAQs related IPL 2022 Final Match: RR v/s GT
Q1. GT vs RR 2022 scorecard कहां देखे?
Ans. GT vs RR 2022 scorecard आप m.cricbuzz.com पर देख सकते हैं.
Q2. IPL 2022 Final Match कौन जीतेगी?
Ans. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गुजरात टाइटंस के जीतने की संभावना अधिक है लेकिन पहले से इस बारे में भविष्यवाणी कर पाना मुश्किल है.
Q3. RR vs RR Live score कैसे देखें?
Ans. RR vs RR Live score m.cricbuzz.com पर जाकर देख सकते हैं.
Official Website | Click Here |
APS Home Page | Click Here |