LIC IPO Update 2022- India’s Biggest IPO, 4 मई को खुलेगा देश का सबसे बड़ा आईपीओ

LIC IPO Update 2022
LIC IPO Update 2022

LIC IPO Update 2022 : सबसे बड़े आईपीओ का हुआ ऐलान ; 902- 949 रुपए का प्राइस बैंड हुआ तय , 4 मई को खुलेगा देश का सबसे बड़ा आईपीओ – तुहिन कांत पांडे सचिव निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग ने यह आधिकारिक घोषणा ( LIC IPO Update)  की है कि भारतवर्ष का सबसे बड़ा आईपीओ (India’s biggest IPO ) 4 मई को जारी किया जाएगा,  देश के इस सबसे बड़े एलआईसी आईपीओ( India’s biggest IPO)  के लिए प्राइस बैंड प्रति शेयर ₹902 से ₹949 फिक्स किया गया है,

LIC IPO Update 2022

इस समय देश में एलआईसी का वैल्यूएशन 600000 करोड रुपए है, सरकार ने इसके लिए 20 फ़ीसदी एफडीआई को मंजूरी प्रदान कर दी है इस समय देश में आईपीओ (LIC IPO Update ) का आकार ₹21000 करोड़ होगा जो निवेशक देश के सबसे बड़े आईपीओ (LIC IPO Update 2022)  का इंतजार कर रहे हैं उनके लिए बड़े काम की खबर है,  निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग ( दीपम) की ओर से इस आईपीओ को लॉन्च करने को लेकर आधिकारिक घोषणा जारी कर दी गई है इस आईपीओ को लेकर संपूर्ण जानकारी निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग के सचिव तो तुहिन  कांत पांडे जी ने बुधवार को दी थी।

Join

निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग  अर्थात दीपम के सचिव तोहीन कांत पांडे ने जानकारी दी एलआईसी आईपीओ (LIC  आईपीओ अपडेट)  का प्रति शेयर ₹902 से ₹949 पर प्राइस बैंड रखा गया है उन्होंने कहा यह एलआईसी आईपीओ का 3.0 स्टेप है हालांकि भारतीय जीवन बीमा निगम इस आईपीओ के लिए तकरीबन 21000 करोड रुपए जुटाने की महत्वाकांक्षी योजना पर काम कर रहा है।

LIC IPO Date in hindi

कुछ आधिकारिक सूत्रों से यह खबर( LIC IPO date in hindi)  संज्ञान में आई है, कि सरकार एलआईसी में अपनी 3.5 परसेंट हिस्सेदारी बेच रही है, दीपम सचिव ने आईपीओ (LIC IPO Date in hindi) के बारे में जानकारी देते हुए यह बताया एलआईसी के इस आईपीओ से सरकार के खजाने में 20,557 करोड़ रुपए जमा होने वाले हैं आईपीओ 22.13  करोड़ शेयरों की बिक्री इस सत्र में करने वाली है उन्होंने आगे यह भी जानकारी दी कि यह मेगा आईपीओ निवेशकों के लिए 2 मई से खोल दिया जाएगा। अंतिम पेशकश चाहे 30000 करोड रुपए में 5 फ़ीसदी की हिस्सेदारी या 21000 करोड रुपए मैं 3.5 फ़ीसदी की हिस्सेदारी की बिक्री एलआईसी आईपीओ (LIC IPO Date in hindi) भारत का सबसे बड़ा आईपीओ सिद्ध होगा।

LIC IPO Update 2022 Overview

Article titleLIC IPO Announcement update 2022
Total share in 1 lot15 shares
1 share price₹902- ₹949
Total invest money14,235 Rs.
CompanyLife Insurance Corporation
ObjectiveIPO
Official websitewww.lic.gov.in
LIC IPO Update 2022
LIC IPO Update 2022

 

LIC IPO Latest news in hindi

  • भारत सरकार द्वारा एलआईसी आईपीओ का प्राइस बैंड वैल्यू प्रति शेयर 902 रुपए से लेकर 949 रुपए निर्धारित किया गया है।
  • ऐसा संज्ञान में आया है कि एलआईसी का आईपीओ 4 मई 2022 से शुरू होगा और 9 मई 2022 तक खुला रहेगा।
  • जिन निवेशकों ने एलआईसी की पॉलिसी 13 अप्रैल 2022 से पहले खरीदी होगी उन निवेशकों को सरकार की ओर से प्रति शेयर ₹60 की छूट मिलेगी।
  • एलआईसी के कर्मचारियों को भी ₹45 प्रति शेयर की छूट मिलने की संभावना है।
  • आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक एलआईसी आईपीओ का लोट साइज 15 शेयर का रखा जाएगा।
  • कोई भी निवेशक अधिकतम 14 वर्ष के लिए और कम से कम 1 लॉट के लिए अप्लाई कर सकता है।
  • 17 मई 2022 को एनएसई और बीएसई में लिस्ट चस्पा होगी।
  • सरकार इस बार एलआईसी आईपीओ के तहत ऑफर फॉर सेल में 21,008 करोड रुपए जुटाने की महत्वाकांक्षी योजना में लगी हुई है।
  • विशेष सूत्रों के मुताबिक यह जानकारी भी संज्ञान में आई है की एलआईसी आईपीओ का आधिकारिक रजिस्ट्रार Kfin Technologies लिमिटेड होगी।

How to apply for LIC IPO 2022

  1. सबसे पहले आपको एप पर 6 डिजिट की पिन डालकर लॉग इन करना होगा।
  2. अब आपको स्क्रीन के नीचे नेविगेशन बार पर डिस्कवर टैब मिलेगा आपको इस पर क्लिक करना होगा।
  3. डिस्कवर सेक्शन में आपको तीन ऑप्शन मिलेंगे यह तीन ऑप्शन होंगे। सभी निवेशक, कर्मचारी, और पॉलिसी धारक
  4. आप अपनी एलिजिबिलिटी के हिसाब से पॉलिसी धारक या निवेशक किसी भी कैटेगरी में बोली लगा सकते हैं।
  5. अब आपको आईपीओ डिटेल्स का एक पेज मिलेगा यहां आपको अप्लाई बटन दबाना होगा।
  6. अब यहां आपको लोट साइज और प्राइस जैसी डिटेल्स फिल करनी होंगी इसके बाद कंटिन्यू पर क्लिक करना होगा।
  7. अब आपको अपना यूपीआई आईडी एंटर करना होगा और नियम और शर्तों को स्वीकार करके कंफर्म पर क्लिक करना होगा।
  8. यदि आपका आवेदन जमा हो गया है तो इस समय आपका पेमेंट स्टेटस पेंडिंग होगा यही आपका स्टेप होता है।
  9. यदि आप एक बार मैंडेट स्वीकार कर लेते हैं तो आपका आवेदन अपडेट कर दिया जाएगा और आपका आईपीओ एप्लीकेशन पूरा हो जाएगा।

LIC IPO Launch date 2022

शेयर बाजार में निवेश अब जो लंबा इंतजार कर रहे थे उनका यह इंतजार खत्म हो चुका है क्योंकि एलआईसी आईपीओ की तारीखों का घोषणा पत्र(LIC IPO launch date 2022)  आ चुका है, BSE की वेबसाइट ने यह जानकारी उपलब्ध कराई है एलआईसी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन (LIC IPO launch date 2022)  4 मई से शुरू होगा और 9 मई तक खुला रहेगा भारत सरकार ने प्रति शेयर प्राइस बैंड 902 रुपए से ₹949 तय किया है प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह तय किया गया आईपीओ में एक लोट में 15 शेयर होंगे

इसका अर्थ यह हुआ यदि आप आईपीओ में पैसे लगाने के इच्छुक हैं तो आपको कम से कम 15 शेयर खरीदने होंगे और क्योंकि एक शेयर का मूल्य ₹949 है अतः आपको कुल 14,235 रुपए निवेश करने होंगे इस प्रकार आईपीओ के लिए महत्वाकांक्षाओं में भारी कमी सरकार के लिए झटका साबित होगी और यह राजकोषीय संतुलन को चुनौती दे सकती है।

FAQs related LIC IPO 2022

प्रश्न 1. देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी ने प्रति शेयर प्राइस बैंड क्या रखा है ?

उत्तर – देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी ने प्रति शेयर प्राइस बैंड 902 रुपए से लेकर 949 रुपए रखा है।

प्रश्न 2. देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी का आईपीओ कब से कब तक खुलेगा ?

उत्तर – देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी का आईपीओ 4 मई से शुरू होगा, और 9 मई तक खुलेगा।

प्रश्न 3. देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी के एक लौट में कितने शेयर होंगे ?

उत्तर – देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी के एक लोट में 15 शेयर होते हैं।

Official WebsiteClick Here
Telegram GroupCLICK HERE
PH Home PageCLICK HERE
About Atul 1526 Articles
Atul was born in Ahmedabad. He began writing in 2021, and has contributed to the educational and finance content. He lives in Ahmedabad.