Indian toll plaza new update 2022 : अब फ्री में चलाएंगे हाईवे में गाड़ी

Indian toll plaza new update 2022
Indian toll plaza new update 2022

आज की पोस्ट में हम आपको Indian toll plaza new update 2022 के बारे में बताएंगे l जिसे जानकर आप का बहुत बड़ा फायदा होने वाला है l दोस्तों हम सभी जानते हैं कि भारत सरकार ने हाईवे पर चला रहे हैं गाड़ी वालों को एक नई सुविधा प्रदान की है जिसे टोल प्लाजा कहते हैं l वैसे तो जो लोग भी यात्री बड़े बड़े वाहनों में यात्रा करते हैं, दो उन्हें टोल प्लाजा के नियम कानून पता होते हैं l लेकिन इस टोल प्लाजा से उन्हें अब क्या फायदा होने वाले हैं, इस बात की जानकारी आपको Indian toll plaza new update 2022 में दी जा रही है l

Indian toll plaza new update 2022

दोस्तों जब भी हम हाईवे पर अपने वाहन को ड्राइव करते हैं, तो थोड़ी थोड़ी दूरी पर हमें टोल प्लाजा नजर आता है l जहां पर एक लंबी लाइन लगी होती है सभी वाहन की l ऐसे में लोगों को सही समय पर टारगेट पूरा करना मुश्किल हो जाता है l कभी कबार देखा गया है कि टोल प्लाजा में कुछ लोग बदतमीजी भी करते हैं जिस कारण पीछे खड़े वाहन वालों को भी परेशानी होती है और उनका समय खराब होता है l

Join

Indian toll plaza charge 2022 

टोल प्लाजा से जब हम गुजरते हैं तो हमें अपने वाहन के अनुसार टोल प्लाजा का चार्ज देना होता है l जिसकी प्रक्रिया फिलहाल बहुत ही आसान कर दी गई है l पहले हमें टोल प्लाजा में ऑफलाइन पेमेंट करनी पड़ती थी, जिसमें हमें अधिक पैसे भी देना पड़ता था, लेकिन जब से भारत सरकार ने Fastag जारी किया है, तो उसके बाद से लोगों का समय भी बच रहा है और पैसा भी l fastag केवल बड़े बड़े वाहनों के लिए होता है l इसका उपयोग दो पहिया वाहन के लिए नहीं किया जा सकता l

Indian toll plaza fastag 2022

दोस्तों बताया जा रहा है कि भारत सरकार ने Fastag तो जारी किया है लेकिन बावजूद इसके अभी भी लोगों को टोल प्लाजा में परेशानी हो रही है l इसी बात को मद्देनजर रखते हुए जल्दी अब ANPR (Automatic Number Plate Reader) सिस्टम लागू किया जाएगा l जिसमें लोगों को Fastag से भी अच्छी सुविधा मिलेगी l ANPR क्या है और कैसे काम करता है, आइए जानते हैं l

Indian toll plaza new update 2022
Indian toll plaza new update 2022

Indian toll plaza new update 2022

दोस्तों राजस्थान में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने एक नई अपडेट राष्ट्रीय राजमार्ग में लाने की शोची है l राजस्थान में ऐसा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे बनाया जा रहा है जिसमें टोल बूथ नहीं होगा और सभी वाहन कर्मचारियों को उतने ही पैसे देने होंगे, जितना कि उन्होंने राजमार्ग में यात्रा की है l Fastag जब शुरू नहीं हुआ था तो हमें टोल प्लाजा नहीं है नगद राशि देनी पड़ती थी l Fastag सुविधा के बाद हमें पैसे भी कम देने पड़ते थे, और वैसे ही कटौती सीधे बैंक अकाउंट से हो जाती थी l अब जल्द ही ANPR लागू किया जाएगा, जोकि विशेष रूप से राजस्थान राज्य के लिए होगा l

क्या है ANPR

दोस्तों राजस्थान में जल्द ही ANPR (Automatic Number Plate Reader) system लगा दिया जाएगा l  जिसका काम वाहन के प्लेट नंबर को कैप्चर करना होगा l इसकी मदद से कम समय में वाहन के टोल प्लाजा की कीमत वसूली जाएगी  l और लंबी कतार में वाहनों को लगाना भी पड़ेगा l इसका पेमेंट मोड भी FAStAg की तरह ही होगा l इसकी शुरुआत राजस्थान राज्य से की जा रही है l

Fastag के फायदे क्या है

दोस्तों आप सभी जानते हैं कि जब हम हाईवे में वाहन चला रहे होते हैं, तो दोपहिया छोड़कर सभी पहिया वाहनों के लिए हमें चार्ज देना होता है l की कटौती अब FAstag के माध्यम से ऑनलाइन मोड में की जाती है l हम आपको बताने जा रहे हैं की Fastag के  फायदे क्या है, तो आइए जानते हैं

  1. FAstag chip लगवाने के बाद टोल प्लाजा चार्ज हम सीधे अपने बैंक अकाउंट से दे सकते हैं
  2. FAstag का इस्तेमाल करके चार्ज देने पर हमें काफी कम कीमत देनी होती है
  3. Fastag से पेमेंट फास्ट होती है
  4. Fastag जिन जिन वाहनों में लगा होता है , उन वाहनों को लंबी लाइन में लगने की जरूरत नहीं पड़ती

FAQs about Indian toll plaza new update 2022

1. राजस्थान में चल रही Indian toll plaza new update 2022 क्या है?

Ans. दोस्तों पूरे भारत देश में नेशनल हाईवे में टोल प्लाजा का चार्ज देने के लिए FASTAG का इस्तेमाल किया जा रहा है l FASTAG का इस्तेमाल करने के बावजूद लोगों को लंबी लाइन में लगना पड़ रहा है और इससे उनका टाइम भी खराब हो रहा है l इसी बात को मद्देनजर रखते हुए राजस्थान से ANPR की शुरुआत की जा रही है l अब राजस्थान में (Bharat Mala Project) के तहत ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे बनाया जा रहा है। जिसकी कुल लंबाई 637 किमी होगी।

2. क्या Indian toll plaza new update 2022 केवल राजस्थान के लिए है?

Ans. दोस्तों इसकी शुरुआत राजस्थान से हुई है, जो धीरे-धीरे पूरे भारत में संपूर्ण की जाएगी l

JOIN TELEGRAM GROUPCLICK HERE
PHYSICSHINDI HOMECLICK HERE
About Touseef 3649 Articles
Tauseef was born in Deharadoon, Uttarakhand. He began writing in 2021, and has contributed to the educational and finance content. He lives in Nainitaal.