भारतीय रेल जिसे हम दुनिया के सबसे बड़े चौथ रेल नेटवर्क के रूप में जानते हैं, भारत में वैसे तो कई प्रकार की ट्रेन उपलब्ध है जिनमें मालगाड़ियां तेल गाड़ियां यात्री गाड़ियां स्पेशल गाड़ियां आदि मुख्य रूप से शामिल है, रोजाना करोड़ों लोगों के द्वारा इन गाड़ियों में यात्राएं की जाती हैं तथा काफी अधिक मात्रा में हर प्रकार का सामान यहां से वहां इन गाड़ियों के द्वारा पहुंचाया जाता है। क्या आपने कभी गौर किया है Indian Railways; Price of a Train कितना होता होगा। अगर आप नहीं जानते हैं, तो आइए यहां पर आपको जानकारी विस्तार रूप से इस संबंध में जानकारी हासिल करते हैं।
Indian Railways; Price of a Train
अगर हम कोच की बात करें ,तो आपको बताते हैं की ट्रेन की एक बोगी को तैयार करने में लगभग 2 करोड रुपए का खर्च होता है और यह कीमत हर क्लास के हिसाब से अलग जाती है जहां तक स्लीपर और एसी कोच के डिब्बो की बात है तो इनकी कीमतों में अलग-अलग अंतर रहता है।
आपको बता दें कि Indian Railways; Price of a Train के अंतर्गत अगर एक एक्सप्रेस ट्रेन की बोगी में 24 डिब्बे हुए तो दो करोड रुपए के हिसाब से कुल 24 बोगियों की कीमत 48 करोड़ रुपए होती है और इसमें अगर हम 20 करोड रुपए के इंजन की कीमत जोड़ दें तो इस प्रकार से एक एक्सप्रेस ट्रेन की कुल कीमत हुई 68 करोड़ रुपए।
Price of train Engine in India 2024 Overview
Topic | Indian Railways; Price of a Train |
Category | Cost of train |
Train types | General ICF LHB |
Vande Bharata train cost | 110 crore Rs. To 120 crore Rs |
Country | India |
Express train total cost with engine | 68 crore Rs. |
Year | 2024 |
Indian Railway Ticket Price List
दुनिया में कई प्रकार की गाड़ियों का इजाद अलग-अलग देश में हो चुका है लोगों के द्वारा अपनी सुविधा को ध्यान रखते हुए यात्रा का साधन चुनते हैं कुछ लोगों के द्वारा हवाई जहाज से यात्रा करना अच्छा लगता है तो कुछ लोगों के द्वारा अपने पर्सनल वहां के जरिए यात्रा करना अच्छा लगता है। लेकिन भारत में ऐसे लोगों की संख्या काफी अधिक मात्रा में है जो ट्रेन के माध्यम से यहां से वहां रोजाना अपने कार्य स्थल से लौटते और जाते हैं।
भारत का रेलवे नेटवर्क दुनिया में सबसे बड़े चौथ रेलवे नेटवर्क के रूप में प्रसिद्ध है रोजाना करोड़ों के द्वारा ट्रेन में यात्रा की जाती है क्या आपने कभी गौर किया है कि Indian Railways; Price of a Train कितनी हो सकती है। हमें विश्वास है, कि आप में से कई लोगों को अभी तक इस सवाल का जवाब नहीं मिला होगा। आई आपको इस लेख के माध्यम से एक ट्रेन की कीमत के बारे में जानकारी देते हैं।
1 Local Train Cost
यहां पर मैं आपको स्पष्ट करवाना चाहता हूं कि अलग-अलग ट्रेन की बनाने की लागत अलग-अलग रूप से होती है अगर हम 20 कोच वाली 1 Local Train Cost की बात करें तो स्पष्ट है कि इसकी कीमत 30 करोड़ रुपए होती है। इसी क्रम में एलएचबी टाइप की अमृतसर शताब्दी 19 कोच ट्रेन की कीमत 60 करोड रुपए आंकी गई है।
Indian Railways; Price of a Train के तहत इसी क्रम में 25 कोच वाली कालका मेल और 21 कोच वाली हावड़ा राजधानी क्रमशः आईसीएफ टाइप ट्रेन और एलएचबी टाइप ट्रेन की कीमत क्रमशः 40.3 तथा 61.5 करोड रुपए बताई गई है। हालांकि आपको बता दें कि यह सब लागत इंजन सहित है।
Price of Train Engine in India
Train | Total wagons | Cost is Rs. | Train type |
MEMU | 20 | 30 | General |
Kalka mail | 25 | 40.3 | ICF |
Howrah mail | 21 | 61.5 | LHB |
Amritsar Shatabdi | 19 | 60 | LHB |
1 Local Train Cost in India
अब तक हमने आपको नॉर्मल ट्रेन की कीमत के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाई, जिसको आपने गौर किया हुआ कि 1 Local Train Cost in India तकरीबन 60 से 70 करोड रुपए के मध्य होती है। अब यहां पर हम बात करते हैं भारत की अपनी स्वदेशी “वंदे भारत ट्रेन” के बारे में, भारत सरकार के द्वारा अभी हाल ही में 13 अलग-अलग रूटों पर वंदे भारत ट्रेन चलवाई है। Indian Railways; Price of a Train तकरीबन 110 से 120 करोड रुपए बताई जा रही है।
Join Whatsapp Group | Click Here |
PH Home Page | physicshindi.com |