हमारे देश में कोरियर सर्विस में तो एक से एक कंपनी आज अपनी अपनी सेवा प्रदान कर रही है और लोगों के बीच रोज़गार भी मुहैया करा रही है लेकिन इन सभी कंपनी से बड़ी एक कंपनी या बोले की सरकारी विभाग है जो कम पैसे में पोस्ट/डिलीवरी की सेवा प्रदान कर रही है जिसे हम इंडिया पोस्ट के नाम से जानते हैं और यहाँ काम कर रहे employee एक गवर्नमेंट employee होते हैं जिनकी सैलरी और सुविधा बहुत ही अच्छी होती है l यदि आप भी इस विभाग में भर्ती होना चाहते हैं तो इसे पूरा पढ़ें l
India Post GDS Bharti 2025
आज की पोस्ट में हम आपको बताएँगे कि India Post GDS Bharti 2025 क्या है, India Post GDS Bharti 2025 apply online kaise kare, India Post GDS Bharti 2025 merit list, India Post GDS 2025 Notification download इत्यादि की हम आपको जानकारी देंगे l तो अगर आपने कक्षा 10वीं या इससे उच्च स्तर की पढाई की है तो आप ये पोस्ट को आखिर तक पढ़ें l
India Post GDS Bharti 2025 overview
Topic | India Post GDS Bharti 2025 |
Organization | India Post Ltd |
Session | 2025 |
Article type | Recruitment |
Beneficiary | High School pass candidate |
State | Various state |
Post | Gramin Dak Sevak (GDS) |
Number of Post | 65,200 |
Application start | March 2025 |
Official website | www.indiapostgdsonline.gov.in |

India Post GDS post details
भारतीय डाक विभाग के तरफ से हर साल ग्रामीण डाक सेवक पद के लिए भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं यदि आप इस पोस्ट में भर्ती होना चाहते हैं तो आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं l सामान्यत: भर्ती होने पर आपको आपकी योग्यता अनुसार पद दिए जाएँगे जिसमे एक पोस्ट मेन का है तो दूसरा शाखा पोस्ट मास्टर, इसके अलावा और भी तुल्य पोस्ट की पूर्ती की जाती है l
India Post GDS recruitment 2025 notification
अभ्यर्थियों को बता दें कि हर साल GDS पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की जाती है जिसके बाद आवेदन प्रक्रिया और मेरिट लिस्ट का भी ऑप्शन खुल जाता है l लेकिन फ़िलहाल वर्ष 2025 के लिए अभी अधिसूचना जारी नहीं की गई है l अनुमान के मुताबिक आधिकारिक वेबसाइट में फरवरी 2025 में जारी कर दिया जाएगा l
India Post GDS Bharti 2025 eligibility
दोस्तों इस भर्ती की खास बात ये है कि इसमें शैक्षणिक योग्यता केवल कक्षा 10वीं पास है और कक्षा 12वीं पास भी आवेदन कर सकते हैं l बात करें आयु की तो जिनकी आयु 18 वर्ष या इससे अधिक है और 40 साल से कम है तो वह इस भर्ती के लिए पात्र हैं l
India Post GDS Bharti 2025 apply online
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.ndiapostgdsonline.gov.in पर जाए
- इसके बाद Notification पढ़ें
- अब Apply online लिंक पर क्लिक करें
- इसके बाद रजिस्ट्रेशन करें
- अब डाक्यूमेंट्स अपलोड करें
- अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें
- अब अपने आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल लें
India Post GDS Bharti 2025 merit list
इंडिया पोस्ट ग्रामीण डाक सेवक भर्ती में उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट इस बात पर तैय की जाती है कि किसका कक्षा 10वीं में प्राप्तांक अधिक है l इसके बाद 2nd merit list भी जारी की जाती है और वेटिंग में भी कुछ अभ्यर्थी रहते हैं जिन्हें तीसरी मेरिट लिस्ट के अंतर्गत शामिल कर दिया जाता है l