IAF Agniveer Vayu Recruitment 2025 : Notification हुआ जारी, पात्रता, सिलेक्शन प्रोसेस, वायु सेना में भर्ती का सुनहरा मौका

हमारे देश में कई ऐसे विधार्थी, युवा, नागरिक हैं जिनका सपना होता है कि वह वायु सेना क्षेत्र में अपनी सेवा प्रदान करें लेकिन सही समय पर जानकारी न मिलने के कारण वह लोग इसमौके को खो देते हैं l परन्तु अब नहीं क्योंकि भारतीय वायु सेना के द्वारा अग्निवीर भर्ती IAF Agniveer Vayu Recruitment 2025 के लिए notification जारी कर दिया गया है l जिसमे आवेदन के लिए अभी काफी समय है, इच्छुक उम्मीदवार अच्छे से समझ बोझ्कर इसमें दिनांक 27 जनवरी 2025 तक आवेदन कर सकते हैं l

IAF Agniveer Vayu Recruitment 2025

आज की पोस्ट में हम आपको IAF Agniveer Vayu Recruitment 2025 की समस्त जानकारी देंगे जैसे कि IAF Agniveer Bharti 2025 age limit, IAF Agniveer Vayu Recruitment 2025 अंतिम तिथि, IAF Agniveer Vayu Recruitment 2025 apply online और कौन कौन इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकता है तो अगर आप इस भर्ती में इंटरेस्टेड हैं तो इस पोस्ट को आखिर तक पढ़ें l

Join

Indian Air Force agniveer details overview

TopicIAF Agniveer Vayu Recruitment 2025
OrganizationIndian Air Foce
Session2025
Force typeAir Force
Vacancy typeAgniveer
Apply modeOnline
Apply last date27 January 2025
EligibilityClass 12th (PCM)
Age limit17.5 साल – 21 साल
Application fees550/-
Official websitewww.agnipathvayu.cdac.in

IAF Agniveer Vayu Recruitment 2025 eligibility

किसी भी परीक्षा, भर्ती, या ट्रेनिंग में भर्ती से पहले हमें चाहिए कि उसकी पात्रता माप दंड पढ़ लें, आपको बता दें कि इस भर्ती के लिए भी आवश्यक पात्रता मापदंड निर्धारित है जिसका विवरण कुछ इस प्रकार है l

IAF Agniveer Vayu Recruitment 2025
IAF Agniveer Vayu Recruitment 2025

IAF Agniveer Bharti 2025 age limit

इस भर्ती में केवल वही अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं जिनकी आयु कम से कम 17.5 वर्ष है और अधिकतम आयु 21 वर्ष है l यानी कि ऐसे अभ्यर्थी जिनकी पैदाइश दिनांक 1 जनवरी 2005 से लेकर 1 जुलाई 2008 Zके बीच हुई है तो वह सभी अभ्यर्थी इसके लिए eligible है l

IAF Agniveer Bharti 2025 education qualification

इस भर्ती के लिए कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा के साथ ही साथ गणित, विज्ञानं और अंग्रेजी विषय शामिल हैं l जिसमे कक्षा 12वीं में आपको सम्बंधित विषय 50% से पास होना अनिवार्य हैं l

IAF Agniveer Bharti 2025 last date

फ़िलहाल तो इस भर्ती Air Force Agniveer 2025 के लिए आवेदन अभी शुरू नहीं हुए हैं लेकिन दिनांक 7 जनवरी 2025 से आवेदन शुरू हो जाएँगे और दिनांक 27 जनवरी 25 तक आवेदन स्वीकार किये जाएँगे l

IAF Agniveer Bharti 2025 application fees

इस भर्ती में आवेदन के लिए 550 रूपये शुल्क का भुगतान करना होगा जिसमे GST भी शामिल हैं l

Air Force Agniveer 2025 apply online

  1. वायु सेना अग्निवीर भर्ती में आवेदन के लिए सबसे इस वेबसाइट www.agnipathvayu.cdac.in पर जाए
  2. उसके बाद अपना रजिस्ट्रेशन करें 
  3. अब एप्लीकेशन फॉर्म भरें
  4. आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें
  5. अब अपना आवेदन फॉर्म Submit करें

अंत में अपने आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट ज़रूर निकाल लें l