HVF Avadi Recruitment 2023: खुशखबरी! बेरोजगार युवाओं के लिए निकली भर्तियां

HVF Avadi Recruitment
HVF Avadi Recruitment

HVF Avadi Recruitment 2023: हैवी व्हीकल फैक्ट्री अवादी, चेन्नई ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट द्वारा 214 के रिक्त पदों के लिए HVF Avadi Recruitment 2023 जारी की है। HVF Avadi Recruitment 2023 Eligibility Criteria के पात्र और इच्छुक आवेदक एचवीएफ अवधी भर्ती 2023 के लिए आवेदन कर सकेंगे। HVF Apprentice Bharti 2023 के लिए  आवेदन की अंतिम तिथि 12 मई 2023 है। एचवीएफ अवादी ने अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ग्रेजुएट और डिप्लोमा अपरेंटिस के रिक्त पदों के लिए 214 पदों पर भर्तियां आमंत्रित की हैं।

एचवीएफ आवदी के लिए आवेदन सिर्फ ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे एवं अन्य तरीके पर विचार नहीं किया जाएगा। जैसा कि एचवीएफ अवादी भर्ती की आधिकारिक अधिसूचना में उल्लेख किया गया है। आवेदन 17.04.2023 से शुरू हो चुका है। HVF Avadi Bharti 2023 के लिए आवेदक महत्वपूर्ण तिथियां, रिक्तियों, पात्रता मानदंड की जानकारी आज के आर्टिकल में पढ़ सकते हैं। आइए जानते हैं, एचवीएफ अप्रेंटिस भर्ती के लिए आवश्यक योग्यता एवं शर्तें क्या हैं। 

Ordnance Factory Recruitment

SAIL IISCO Trade Apprentice Recruitment

Bihar Vidhan Sabha Bharti

Visva Bharati Recruitment

Army Agniveer Recruitment Online

Table of Contents

Join

HVF Avadi Recruitment 2023

हैवी व्हीकल्स फैक्ट्री (एचवीएफ), अवादि ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट के द्वारा 214 अप्रेंटिस एचवीएफ अवादी भर्ती 2023 अधिसूचना जारी की है। उक्त पदों के लिए भर्ती की प्रक्रिया 17 अप्रैल 2023 से शुरू कर दी गई थी। रिक्त पदों हेतु भर्तियां की प्रक्रिया 12 मई 2023 तक चलेगी। हैवी व्हीकल फैक्ट्री ने अप्रेंटिस अधिनियम 1973 के तहत 1 वर्ष के अप्रेंटिसशिप प्रशिक्षण के लिए तमिलनाडु से इंजीनियरिंग में पात्र स्नातक/डिप्लोमा धारकों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं।

हैवी व्हीकल फैक्ट्री अवादी की आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार भर्ती अप्रेंटिसशिप 2023, नियमों के अनुसार आयु सीमा का पालन किया जाएगा। एचवीएफ अवादी भर्ती 2023 का ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार,  डिप्लोमा धारकों के शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवारों को 8000 रुपये प्रतिमाह और स्नातक धारकों के शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवारों को 90000 रुपये प्रतिमाह दिया जाएगा।

HVF Avadi Recruitment 2023 Overview

 

Topic Details
Article HVF Avadi Recruitment 2023
Vacant Posts 214
Post Name Graduate & Diplomatic Apprentice 
Application Start from  17 April 2023
Last Date of Apply  12 May 2023
Website boat-srp.com

 

Heavy Vehicle Factory Bharti Eligibility Criteria 2023

उम्मीदवार Heavy Vehicle Factory Bharti Eligibility Criteria 2023 की जांच करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी अधिसूचना में दिए गए एचवीएफ अवाडी अपरेंटिस शैक्षिक योग्यता एवं पात्रता मानदंड का विवरण पढ़ सकते हैं। जिसके तहत योग्य उम्मीदवार ही उक्त पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे। वहीं पोस्ट वर आवश्यक योग्यता के अनुसार स्नातक अप्रेंटिस पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास प्रासंगिक अनुशासन में इंजीनियरिंग डिग्री एवम डिप्लोमा अप्रेंटिस के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार का प्रासंगिक इंजीनियरिंग अनुशासन में डिप्लोमा होना चाहिए। 

 

HVF Avadi Recruitment
HVF Avadi Recruitment

 

HVF Avadi Vacant Posts Details

 

Post Name No of Vacant Posts 
Graduate Apprentice (Mechanical) 50
Graduate Apprentice (Electrical & Electronics) 10
Graduate Apprentice (Computer Science) 19
Graduate Apprentice (Civil) 15
Graduate Apprentice (Automobile) 10
Technical Apprentice (Mechanical) 50
Technical Apprentice (Electrical & Electronics) 30
Technician Apprentice (Computer Vigyan) 7
Technical Apprentice (Civil) 5
Technician Apprentice  18

 

Heavy Vehicle Factory Bharti Important Date

 

Online Registration Start 17 April 2023
NATS Portal Enrollment Last Date 1 May 2023
Online Registration Last Date  12 May 2023
Shortlisted Candidates List 19 May 2023
Shortlisted Candidates Document Verification  20, 30 & 31 May 2023

 

HVF Avadi Bharti 2023 Online Registration Process

एचवीएफ अवादी भर्ती के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया नीचे बताई गई है, जिसे फॉलो करके आवेदक HVF Avadi Bharti 2023 के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

  • सबसे पहले आवेदक को विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है।
  • वेबसाइट पर जाने के बाद एक होमपेज खुलेगा। 
  • अब आपको होमपेज पर आपको करियर/भर्ती पर क्लिक करें।
  • अब आपको आवेदन फॉर्म पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद आपको आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को भरकर सबमिट करना है।  

HVF Avadi Apprentice 2023 Selection Process

  • आवेदन करने वाले आवेदकों के लिए संबंधित विषयों हेतु लागू बुनियादी निर्धारित योग्यता में प्राप्तांको के प्रतिशत के आधार पर शॉर्टलिस्टिंग की जाएगी।
  • उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किए जाने के बाद उनके रजिस्टर्ड ईमेल आईडी के माध्यम से उन्हें सूचित किया जाएगा।
  • शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को एचवीएफ अवादी, चेन्नई में प्रमाणपत्र सत्यापन के लिए उपस्थित होना है।

HVF Apprentice Salary 2023

एचवीएफ अप्रेंटिस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को  प्रतिमाह स्टाइपेंड दिया जाएगा। जिसमें एचवीएफ अप्रेंटिस को प्रति माह 9,000 रुपए स्टाइपेंड दिया जाएगा। जबकि डिप्लोमा अप्रेंटिस को 8,000 हजार रूपए प्रति माह स्टाइपेंड दिया जाएगा। 

FAQs related to HVF Avadi Recruitment 2023

Heavy Vehicle Factory Bharti 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है?

Heavy Vehicle Factory Bharti 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 मई 2023 है।

एचवीएफ भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे कर सकता हैं?

एचवीएफ भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया ऊपर आर्टिकल में बताई गई है।

Apply Online boat-srp.com
Join Whatsapp Group Click Here
PH Home Page physicshindi.com