How to withdraw money without ATM Card 2022 :खुशखबरी, बिना एटीएम कार्ड के पैसे निकालो

How to withdraw money without ATM Card
How to withdraw money without ATM Card

How to withdraw money without ATM Card 2022 – RBI big announcement – दोस्तों भारतीय रिजर्व बैंक नया अनाउंसमेंट किया गया है ,इसके अनुसार अब आप बिना एटीएम कार्ड के भी किसी भी एटीएम से अपना पैसा निकाल पाएंगे। भारत के समस्त बैंकों द्वारा यह सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। आज के युग में डिजिटलीकरण लोगो के लिए आसानी उपलब्ध करवाता है तो कहा जाता है प्रत्येक सिक्के के दो पहलू होते हैं अर्थात डिजिटलीकरण के नुकसान भी कम नहीं है।

How to withdraw money without ATM Card 2022

आज के युग में ऑनलाइन फ्रॉड के आए दिन ऐसे मामले आते रहते हैं। ऑनलाइन चोरों ने कार्ड क्लोनिंग जैसी घटनाओं से जनता के पैसे साफ किए हैं जनता को खासी दिक्कत का सामना  करना पड़ता है। इन घटनाओं को संज्ञान में लेते हुए भारतीय रिजर्व बैंक के लिए एक बड़ी घोषणा की है कि अब हर बैंक के एटीएम पर कार्डलेस कैश निकासी की सुविधा होगी। इसकी सहायता से इन ऑनलाइन तोरण का असर कम हो जाएगा।

Join

How to withdraw money without ATM Card

आरबीआई के वर्तमान गवर्नर श्रीकांत दास मॉनिटरी पॉलिसी की बैठक के नतीजों को संज्ञान में लेते हुए यह बड़ी ऐलान किया उन्होंने कहा डिजिटल धोखाधड़ी के बढ़ते मामलों के लगाम लगाने के लिए आरबीआई कार्य करती रहेगी। आरबीआई इन मामलों पर लगाम लगाने के लिए प्रतिबद्ध है गवर्नर ने कहा कि ऐसे मामलों पर अंकुश लगाने के लिए आज के बाद सभी बैंकों में कार्ड लेस कैश विड्रोल सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इस सुविधा के अनुसार अब आपको बैंकों के एटीएम से पैसे  विड्रोल करने के लिए आपको एटीएम कार्ड की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

यूपीआई के जरिए कर सकेंगे निकासी

आरबीआई के गवर्नर शशिकांत दास ने उल्लेख किया यूपीआई की सहायता से किसी भी बैंक के एटीएम से बिना डेबिट कार्ड का प्रयोग कैसे निकाले जा सकते हैं, यहां आपको हम स्पष्ट करा देते हैं, की कुछ चुनिंदा बैंक पहले से ही अपने ग्राहकों को यह कार्डलेस गैस उपलब्ध कराने की व्यवस्था कर आए हुए हैं, अब आरबीआई के आर्डर के बाद सभी बैंकों को आर्डर पर अमल करने की आवश्यकता पड़ेगी, इसके अनुसार उसी बैंक के एटीएम में कैश निकालने जाना है जिसका कार्ड आपके पास है, अगर आप किसी अन्य एटीएम में पैसे निकालने जाते हैं, तो फिर तो आपको कार्ड की आवश्यकता ही पड़ेगी।

Netbanking without atm card

आरबीआई की ओर से जारी एक आदेश में कहा गया है कि अब सभी बैंकों और उनके पूरे एटीएम नेटवर्क्स में कार्डलेस विड्रोल सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही गई है। इस सुविधा के अनुसार यदि आप बैंक के एटीएम से पैसे निकालने जाते हैं तो आपकी पहचान यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस अर्थात यूपीआई के जरिए आप की प्रामाणिकता की जांच हो सकेगी, ऐसे में ऑनलाइन फ्रॉड के मामले काम तो हो जाएंगे और धोखाधड़ी के मामले भी शून्य हो जाएंगे।

withdraw money without ATM Card 2022 Overview

Article How to withdraw cash without ATM card
Check online How to withdraw money
Purpose Withdrawal and transfer money
Category Banking
Limit As per your bank atm card
Year 2022

How to withdraw money without ATM Card
How to withdraw money without ATM Card

How to send money without ATM card 2022

  • बिना एटीएम के पैसे भेजने के लिए आपको अपने बैंक की नजदीकी शाखा में जाकर एक बार पंजीकरण करवाना होगा।
  • आप कस्टमर सर्विस सेंटर पर कॉल करके भी ऑप्शन को एक्टिवेट कर सकते हैं।
  • और पंजीकरण होने के बाद आपको एक एमपिन मिलता है।
  • यह एम पिन atm.pin की तरह ही होता है।
  • आपको इसके लिए मोबाइल एप्लीकेशन भी डाउनलोड करनी पड़ेगी।
  • एम पिन की सहायता से आप ₹5000 तक निकाल सकेंगे यह सिर्फ तभी संभव हो पाएगा जब आप रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे।

How to withdraw money with ATM card 2022

  • इस सुविधा का लाभ लेने के लिए आपको सबसे पहले अपनी बैंक शाखा या आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ।
  • और इसके बाद रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद बैंक की तरफ से आपको एक स्थाई पिन मिलेगा।
  • इतना करने के बाद आप मशीन स्क्रीन पर दिए जाने वाले केस ऑन मोबाइल ऑप्शन भी चुन आएंगे
  • आपको अपना मोबाइल नंबर अमाउंट बैंक द्वारा भेजा गया पासवर्ड डालकर इस एप्लीकेशन की मदद से थर्ड पार्टी को भी पैसा भी सकेंगे।
  • इस प्रकार से आप अमाउंट निकाल सकेंगे।

बिना एटीएम कार्ड के ATM मशीन से पैसे निकालने के फायदे 2022

  1. बिना एटीएम कार्ड के पैसे निकालने के सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपको कहीं भी बाहर जाने के लिए अपने पास एटीएम कार्ड साथ ले जाने की जरूरत नहीं है।
  2. अगर आपके साथ एटीएम कार्ड नहीं होगा तो आपको उसके गुम या खराब हो जाने का कोई भय नहीं रहेगा।
  3. अक्सर हम एटीएम कार्ड का 4 अंकों का पिन भूल जाते हैं तो आपको इस समस्या से भी छुटकारा मिल जाएगा।
  4. ऑनलाइन धोखाधड़ी की संभावना भी कम हो जाएगी।
  5. आज के डिजिटल जमाने में होने वाले विभिन्न एटीएम फ्रॉड जैसे एटीएम कार्ड की क्लोनिंग एटीएम कार्ड से छेड़छाड़ आज समस्या से भी छुटकारा मिल जाएगा।
  6. कार्डलेस कैश विड्रोल की सहायता से आप तो दिन 20,000 रुपए निकाल सकेंगे।

FAQs about How to withdraw money without ATM Card 2022

प्रश्न 1. कार्डलेस कैश विड्रोल से 1 दिन में कितना अमाउंट निकाल पाएंगे?

उत्तर – कार्डलेस कैश विड्रोल से 1 दिन में ₹ 20,000 निकाल पाएंगे।

प्रश्न 2. कार्डलेस कैश विड्रोल क्यों लागू किया गया है?

उत्तर -bकार्डलेस कैश विड्रोल आज के जमाने में हो रही धोखाधड़ी और एटीएम कार्ड क्लोनिंग से बचने के लिए लागू किया गया है।

Telegram Group Click Here
PH Home Page Click Here