How to Apply Online NMMS Scholarship 2021-22 | राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कैसे करें-

How to Apply Online NMMS Scholarship 2021-22
How to Apply Online NMMS Scholarship 2021-22

राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति चयन परीक्षा आवेदन शुरू

How to Apply Online NMMS Scholarship 2021-22 : नमस्कार दोस्तों  मानव संसाधन विकास मंत्रालय, नई दिल्ली द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर, प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के लिए राष्ट्रीय मीन्स-कम-मेरिट छात्रवृत्ति योजना वर्ष 2008 में प्रारंभ की गई है। MP राज्य के लिए निर्धारित छात्रवृत्तियों हेतु चयन परीक्षा 2021-22 दिनांक 18.02.2022 को आयोजित की जा रही है। चयनित विद्यार्थियों को प्रतिवर्ष प्रति विद्यार्थी रूपये 12000/-के मान से कक्षा 9वीं से 12वीं तक छात्रवृत्ति दी जाती है। नियमित छात्रवृत्ति हेतु कक्षा 9वी एवं 11वी में न्यूनतम 55 प्रतिशत एवं – कक्षा 10वीं में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य है।

NMMS Scholarship 2021-22 के कौन पात्र है  शासकीय,शासकीय अनुदान प्राप्त एवं स्थानीय निकायों के विद्यालयों में अध्ययनरत नियमित विद्यार्थियों के लिए है।

Join
How to Apply Online NMMS Scholarship 2021-22
How to Apply Online NMMS Scholarship 2021-22
Selection Test 2021-2022 for National Means-cum-Merit Scholarship
1. म.प्र. राज्य में स्थित केवल शासकीय/शासकीय अनुदान प्राप्त/स्थानीय निकायो द्वारा संचालित विद्यालयों में वर्ष 2021-22 में कक्षा 8 वीं में नियमित रूप से अध्ययनरत् ऐसे विद्यार्थी ही इस परीक्षा हेतु पात्र होंगे, जिन्होने कक्षा 7 में कम से कम “c”ग्रेड प्राप्त किया है एवं जिनके अभिभावकों की सकल वार्षिक आय 1.50 लाख (रू. एक लाख पचास हजार मात्र) से अधिक नहीं है .
2. पाठ्यकम- इस परीक्षा हेतु कोई निर्धारित पाठ्यकम नहीं है। प्रश्नों का स्तर कक्षा 7वी एवं 8वी की परीक्षा के समान होगा.
3. परीक्षा शुल्क- परीक्षा के लिए कोई शुल्क देय नहीं है।
4. परीक्षा का माध्यम-परीक्षा का माध्यम हिन्दी अथवा अंग्रेजी होगा।
5. आरक्षण- म.प्र. राज्य द्वारा निर्धारित कोटा अनुसार अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं
निःशक्त विद्यार्थियों हेतु जिलेवार आरक्षण का प्रावधान होगा।
ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की प्रारम्भ तिथि3/1/2022
ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि22/01/2022
परीक्षा दिनांक व दिन18.02.2022 (रविवार)
परीक्षा शुल्कनिःशुल्क

| NMMS Scholarship 2021-22 Full Details

| एमपी राज्य वन सेवा भर्ती – अंतिम तिथि, अप्लाइ

| For Vaccination Certificate – How to get Vaccination Certificate

| स्कूल कॉलेज बंद – आदेश , ओमीक्रॉन का खतरा

How To Apply Online For NMMS Scholarship 2021-22

  1. इस परीक्षा हेतु आवेदन केवल ऑन लाइन ही स्वीकार किये जायेंगे। 
  2. किसी भी प्रकार मेन्युअल अथवा डाक द्वारा भेजे गये आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे 
  3.  आवेदन पत्र की हार्डकापी एमपीऑनलाइन के अधिकृत कियोस्क केन्द्र से या एमपीऑनलाइन
  4. की बेवसाइट http//www.mponline.gov.in पर प्राप्त होगी। 
  5. राज्य शिक्षा केन्द्र के मोनो पर क्लिक करने पर NMMSS लिंक मिलेंगी, NMMSSलिंक को क्लिक करके आवेदन पत्र प्राप्त होगा। 
  6. अभ्यर्थी द्वारा आवेदन पत्र की हार्डकापी पूर्ण रूप से भरने के बाद संबंधित प्रधान अध्यापक
  7. एवं संकुल प्राचार्य से सत्यापित करवानी होगी। 
  8. अभ्यर्थी पूर्ण रूप से भरा एवं सत्यापित किया हुआ आवेदन पत्र एमपीऑनलाइन के अधिकृत
  9. कियोस्क के पास जाकर ऑनलाइन एंट्री करवायेगा। 
  10. आवेदन पत्र की हार्डकापी के साथ प्रमाणीकरण हेतु दस्तावेजों की प्रमाणित प्रतियां,
  11. जैसे-कक्षा सातवीं का प्रगति पत्रक, आय प्रमाण पत्र, एस.सी./एस.टी./निःशक्तता प्रमाण
  12. पत्र की सत्यापित छायाप्रति आवेदन के साथ संलग्न कर संकुल प्राचार्य को जमा करें।
  13. आवेदन की ऑनलाइन एंट्री के बाद दो प्रतियों में रसीद प्राप्त होगी। यदि रसीद के ऊपर
  14. आवेदन अपूर्ण अंकित है तो अभ्यार्थी आवेदन की कमी को पूर्ण करें। आवेदन पूर्ण की रसीद प्राप्त होने पर आवेदन मान्य किया जायेगा। 
  15. आवेदन पूर्ण अंकित रसीद की दो प्रतियों में से एक प्रति स्वयं अपने पास रखे एवं दूसरी प्रति आवेदन पत्र की हार्डकापी के साथ लगाकर संबंधित संकुल प्राचार्य के कार्यालय में अनिवार्यतः जमा करेगें। 
  16. संकुल प्राचार्य आवेदन पत्र संबंधित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाईट) में भेजेंगे। जिन जिलों में डाइट नहीं हैं वहां संकुल प्राचार्य, जिला शिक्षा केन्द्र (डी.पी.सी. कार्यालय) को आवेदन-पत्र भेजेगें। डाईट/डी.पी.सी. कार्यालय द्वारा आवेदन पत्र अंतिम रूप से सूचीबद्ध कर राज्य शिक्षा केन्द्र
  17. भोपाल को निर्धारित तिथि पर ही भेजे जावेंगे। 
  18. जाति प्रमाण पत्र एवं निःशक्तता प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रति ऑनलाईन पोर्टल पर अपलोड
  19. करना अनिवार्य है। अन्यथा आवेदक को सामान्य श्रेणी का माना जायेगा।

आज के इस आर्टिकल में आपने Selection Test 2021-2022 for National Means-cum-Merit Scholarship के बारे में पढ़ा, अब भी अगर आपको Selection Test 2021-2022 for National Means-cum-Merit Scholarship से संबंधित कोई भी परेसानी हो तो आप हमे सीधे कमेन्ट करके पुचः सकते हो तथा आप हमारे whatsapp ग्रुप को भी जॉइन कर सकते हो जिसका लिंक आपको नीचे मिल जाएगा। Selection Test 2021-2022 for National Means-cum-Merit Scholarship से संबंधित आपको सभी खबरें आपको www.physicshindi.com वेबसाईट पर लगातार मिलती रहेगी।

व्हाट्सएप पर सभी जानकारियाँ पाने के लिए यहाँ क्लिक करके आप हमारा Whatsapp ग्रुप जॉइन कर सकते है।
About Touseef 3649 Articles
Tauseef was born in Deharadoon, Uttarakhand. He began writing in 2021, and has contributed to the educational and finance content. He lives in Nainitaal.