Hindustan Petroleum Recruitment 2022 : सरकारी नौकरी की तलाश खत्म

दोस्तों आज की पोस्ट में हम आपको Hindustan Petroleum Recruitment 2022 के बारे में जानकारी देने वाले हैं। हिंदुस्तान पेट्रोलियम में जाॅब पाने वाले इच्छुक उम्मीदवार हमारी पोस्ट को पूरा पढ़ें। और इस भर्ती के लिए यदि आप पात्र हैं तो जरूर आवेदन भी करें। दोस्तों हिंदुस्तान पेट्रोलियम द्वारा मैनेजेरियल और ऑफिसर पदों के लिए भर्ती निकाली गई है। उम्मीदवार निर्धारित तिथि तक Hindustan Petroleum Recruitment 2022 के लिए आवेदन कर सकते हैं। दोस्तों आवेदन करने से पहले आपको आयु सीमा, पात्रता और शैक्षणिक योग्यता देख लेनी हैं उसके बाद ही आवेदन करें।

Hindustan Petroleum Recruitment 2022

अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में है तो आपको हम बता दें कि हिंदुस्तान पेट्रोलियम में निकली भर्ती के लिए आप आवेदन करें। क्योंकि हिंदुस्तान पेट्रोलियम भारत सरकार की एक एक महारत्न कम्पनी है। इसमें अगर आपकी जाॅब लग जाती है तो आपको फिर सैलरी के लिए अलग से कुछ नहीं करना होगा। बता दें कि हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कार्पाेरेशन ने विभिन्न विभिन्न विभागों में चीफ मैनेजर/डिप्टी जनरल मैनेजर, असिस्टेंट मैनेजर और सीनियर ऑफिसर के कुल 25 पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों के चयन हेतु आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। नीचे हमने सारी डिटेल बताई है कि कैसे आप Hindustan Petroleum Recruitment 2022 में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Join

Hindustan Petroleum Recruitment 2022 overview

TopicHindustan Petroleum Recruitment 2022
Article typeGovt. Job
OrganizationHindustan Petroleum Corporation Limited
Apply date14 March 2022
Apply last date18 April 2022
Total Post25
Official websitehindustanpetroleum.com

Hindustan Petroleum Recruitment 2022 important date

दोस्तों Hindustan Petroleum Recruitment 2022 के लिए आवेदन 14 मार्च 2022 से शुरू हो चुके हैं तथा उम्मीदवार 18 अप्रैल 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए उम्मीदवार हिन्दुस्तान पेट्रोलियम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन फाॅर्म भर सकते हैं जिसकी प्रक्रिया नीचे बताई गई है।

Hindustan Petroleum Recruitment 2022
Hindustan Petroleum Recruitment 2022

Hindustan Petroleum Recruitment 2022 details

  1. इंजन परीक्षण/उत्सर्जन अध्ययन के क्षेत्र में उच्च योग्य पेशेवरों की एक टीम का नेतृत्व करना।
  2. ईंधन और स्नेहक मूल्यांकन और इंजन परीक्षण से संबंधित क्षेत्रों में नई प्रक्रियाओं/प्रौद्योगिकियों का विकास करना।
  3. सौंपी गई परियोजनाओं को समय पर पूरा करना सुनिश्चित करने के लिए रिपोर्टिंग स्टाफ को मार्गदर्शन / प्रशिक्षण प्रदान करना और अधीनस्थों की कार्य प्रगति की निगरानी करना।
  4. समस्या निवारण के लिए ग्राहकों को उन्नत अनुसंधान/तकनीकी सेवाएं प्रदान करना।
  5. प्रयोगशालाओं की स्थापना के लिए परिष्कृत उपकरण/परीक्षण बेंचों की खरीद करना।
  6. आंतरिक और बाहरी ग्राहकों और सहयोगी के साथ समन्वित अनुसंधान गतिविधियाँ

Hindustan Petroleum Recruitment 2022 education qualification

दोस्तों हिन्दुस्तान पेट्रोलियम में विभिन्न पदों पर Hindustan Petroleum Recruitment 2022 के लिए अलग अलग योग्यताएं निर्धारित की गई हैं। बता दें कि डिप्टी जनरल मैनेजर पदों के लिए आवेदन हेतु उम्मीदवारों को ME/M.TECH/PhD की डिग्री होना आवश्यक है। साथ ही सम्बंधित field में 12-15 साल का अनुभव भी होना चाहिए। इन पदों पर Hindustan Petroleum Recruitment 2022 के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा 45 -50 वर्ष निर्धारित की गई है। बात करें असिस्टेंट पदों के लिए तो सम्बंधित field में ME/M.TECH/PhD के साथ 3 या 5 साल का अनुभव होना चाहिए। वहीं सीनियर ऑफिसर पद के लिए ME/M.TECH/PhD की डिग्री होना अनिवार्य है। साथ ही इस पद पर आयु सीमा 27 या 32 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए।

Hindustan Petroleum Recruitment 2022 application fees

S.No.CategoryApplication fees
1ST/SC/PwBDNILL
2OBCNC/GENERAL/EWS1180 + other charges

Hindustan Petroleum Recruitment 2022 salary details

दोस्तों जैसा कि मैंने आपको पहले ही बता दिया है कि Hindustan Petroleum Recruitment 2022 में जिसका सेलेक्शन हो जाएगा उसे कुछ दूसरा काम करने या दूसरी नौकरी करने की जरूरत नहीं होगी। क्योंकि नीचे जो सैलरी लिस्ट है उसे देखकर आप खुद समझ जाएंगे।

Salary GradePay scaleCost to Company Approximately
A60 Thousands – 180 Thousands19.45 Lacks
B70 Thousands – 200 Thousands23.53 Lacks
C80 Thousands – 220 Thousands26.90 Lacks
E1Lack – 2.6 Lacks36.02 Lacks
F1.2 Lacks – 2.8 Lacks44.67 Lacks

FAQs about Hindustan Petroleum Recruitment 2022

#1 हिन्दुस्तान पेट्रोलियम भर्ती के लिए आवेदन कहां से करना है?
इसके लिए आपको हिन्दुस्तान पेट्रोलियम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

#2 इस भर्ती में आवेदन हेतु आयु सीमा क्या है?
विभिन्न पदों के लिए आयु सीमा भी भिन्न – भिन्न हैं।

Official websiteCLICK HERE
Download NotificationCLICK HERE
More Govt. JobCLICK HERE