High & Higher School Principal Post Merger News: हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य का पद होगा एक

High & Higher School Principal Post Merger News
High & Higher School Principal Post Merger News

High & Higher School Principal Post Merger News: विधानसभा चुनाव के चलते अब हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य का पद एक होने की बात सामने आ रही है। High & Higher School Principal Post Merger News के अनुसार स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री इंदर सिंह परमार की फटकार के बाद फाइलें तेजी से चल पड़ी है। High & Higher School Principal Post Merger News के मुताबिक इंदर सिंह ने स्कूलों के दोनों प्राचार्य का पद एक करने के लिए 3 साल में दो बार नोटशीट लिख चुके हैं। 4 दिन पहले हुई विभागीय बैठक में इसे लेकर अधिकारियों को भी फटकार लगाई गई है।

जानकारी के अनुसार साल 2007 में भर्ती नियम 1982 में परिवर्तन कर हाई स्कूल प्राचार्य कब निर्मित कर व्याख्याताओं की पदक स्थापना होने लगी। 2007 के पहले व्याख्याताओं की पदोन्नति सीधे प्राचार्य उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय के पद पर की जाती थी। हाई स्कूल प्राचार्य बनने पर व्याख्याताओं को 22-D के तहत एक वेतन वृद्धि लाभ भी मिलता था। प्राचार्य के पद पर पदोन्नति पाने के बाद सीनियर व जूनियर के अनुसार हाई एवं हायर सेकेंडरी जो में प्राचार्य के पद पर सीधे पदस्थापना की जा सकेगी इससे अलग अलग रेडिशन लिस्ट नहीं बनानी पड़ेगी। प्राचार्य के पद पर पदोन्नति पाने के बाद सीधे सहायक संचालक पद पर पदोन्नति मिलेगी। 

MP B.Ed. First Semester Result

MP Anganwadi Bharti

CRPF GD Constable Recruitment

Post Office GDS Bharti

Anganwadi Helper Bharti

MPPEB Recruitment

Table of Contents

Join

High & Higher School Principal Post Merger News

High & Higher School Principal Post Merger News में हायर सेकंडरी और हाई स्कूल के प्राचार्य का पद एक किए जाने की बात बताई है। साल 2007 से पहले हाई स्कूल से हायर सेकेंडरी प्राचार्य के पद पर पदोन्नति होने लगी। लेकिन 1 जनवरी 2006 से छठवां वेतनमान लागू होने के बाद व्याख्याताओं को हाई स्कूल प्राचार्य पद पर मिलने वाला लाभ समाप्त हो गया। राज्य शिक्षा सेवा लागू होने के बाद व्याख्याता संवर्ग के पदों में पदोन्नति के अवसर भी कम हो गए। इसका व्याख्याता संघ ने विरोध किया।

मंत्री इंदर सिंह परमार ने साल 2020 में हाईस्कूल एवं हायर सेकेंडरी प्राचार्य का पद एक करने के लिए नोटशीट लिखी थी। High & Higher School Principal Post Merger News में बताया गया है, की कुछ दिन पहले ही विभागीय बैठक में अधिकारियों को इस सम्मान ले को लेकर फटकार भी लगाई गई। जिसके बाद हाई सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य पद के एक करने पर काम किया जा रहा है। प्राचार्य के पद एक करने के पीछे का तर्क यही है, कि व्याख्याता संदर्भ की पदोन्नति सीधे प्राचार्य के पद पर होगी। 

High & Higher School Principal Post Merger News Overview 

 

ArticleHigh & Higher School Principal Post Merger
Principal post forHigh & Higher Secondary 
Class 9th to 12th
Year2023
Websiterskmp.in

 

MP Board Class 10th 12th Exam Pattern 2023-24 Change 

मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2023-24 में कक्षा 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षाओं के लिए MP Board Class 10th 12th Exam Pattern 2023-24 Change कर दिया है। इस सत्र से पहले मध्य प्रदेश की हाई एवं हायर सेकेंडरी की परीक्षा परंपरागत एग्जाम पैटर्न के मुताबिक ही आयोजित की जाती थी लेकिन नए सत्र में अब मध्य प्रदेश की बोर्ड परीक्षाएं सीबीएसई के परीक्षा पैटर्न के तर्ज पर आयोजित करवाई जाएगी। यह फैसला मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षा में होने वाली नकल को कम करने के लिए लिया गया है। माध्यमिक शिक्षा मंडल की कार्यपालिका समिति बैठक में इस मामले को लेकर को लेकर चर्चा की गई और उन्होंने फैसला लेते हुए यह निश्चित किया कि अब माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षा के प्रश्न पत्र में वस्तुनिष्ठ प्रश्न नहीं दिए जाएंगे।

 

High & Higher School Principal Post Merger News
High & Higher School Principal Post Merger News

 

MP Board 10th 12th New Paper Pattern 2023-24 

खबरों में अभी बताया जा रहा है कि शिक्षा मंडल द्वारा कक्षा 10वीं और 12वीं में सीबीएसई पैटर्न पर किताबों को लागू किया जाएगा। पहले के प्रश्न पत्रों में 30 नंबर के ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाते थे लेकिन अब इस पैटर्न को बदल दिया गया है। अंक योजना में सीबीएसई पैटर्न को लागू कर दिया है। एमपी बोर्ड ने 10-12वीं की परीक्षा में नकल पर लगाम लगाने महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। दोनों कक्षाओं के पेपर में ऑब्जेक्टिव प्रश्नों को खत्म कर दिया गया है इसके स्थान पर एक- एक अंक वाले ‘फिल इन द ब्लैक्स’ प्रश्नों की संख्या बढ़ा दी गई है। बोर्ड ने कार्यपालिक समिति की रिपोर्ट के आधार पर सब्जेक्ट के चैप्टरों को समूह बनाकर अंक योजना जारी की है। इसके अलावा सीबीएसई की तर्ज पर कोर्स में भी बदलाव किया गया है। बोर्ड ने अब बोर्ड परीक्षा के अंक योजना में सीबीएसई पैटर्न को लागू किया है। सत्र 2023-24 में कक्षा दसवीं और बारहवीं कक्षा में सीबीएसई पैटर्न के अनुसार ही प्रश्न पत्र तैयार किए जाएंगे।

Join Whatsapp GroupClick Here
PH Home Pagewww.physicshindi.com

 

FAQs related to High & Higher School Principal Post Merger News

माध्यमिक शिक्षा मंडल की आधिकारिक वेबसाइट कौन सी है?

माध्यमिक शिक्षा मंडल की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in है।

क्या एमपी बोर्ड पेपर पैटर्न को चेंज कर दिया गया है?

बोर्ड परीक्षा में होने वाली नकल को रोकने के लिए एमपी बोर्ड पेपर पैटर्न में थोड़ा बदलाव किया गया है।

About Touseef 3649 Articles
Tauseef was born in Deharadoon, Uttarakhand. He began writing in 2021, and has contributed to the educational and finance content. He lives in Nainitaal.