Happy Diwali Wishes in Hindi: आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको Happy Diwali Wishes in Hindi के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले हैं. जैसा कि आप सभी जानते हैं, दीपावली के पावन पर्व पर आप सभी अपने रिश्तेदारों परिवारों एवं दोस्तों को दीपावली के मौके पर दिवाली की शुभकामनाएं देना चाहते होंगे. लेकिन कहीं दोस्त रिश्तेदार और परिवार के सदस्य दूर होने के कारण दीपावली के त्योहार को साथ में मन नहीं पाते हैं. लेकिन इंटरनेट की इस दुनिया में अब Happy Diwali Wishes in Hindi Quotes रिश्तेदारों दोस्तों को शुभकामनाएं देना काफी आसान हो गया है.
हम आपसे उसे प्रत्येक तरीके के बारे में चर्चा करेंगे जिससे कि आप अपने दोस्तों को घर बैठे मात्र एक मैसेज के माध्यम से Happy Diwali Wishes 2023 कर सकते हैं. इसी के साथ आप Happy Diwali Shayri in Hindi के माध्यम से भी दिवाली की शुभकामनाएं दे सकते हैं. कहीं ऐसे तरीके है, जो दिवाली पर बधाइयां देने हेतु उपयोग में लिए जाते हैं. इसके लिए हम आपके यहां अलग-अलग प्रकार से Happy Diwali Wishes in Hindi Image के बारे में बताएंगे.
Happy Diwali Wishes in Hindi
Happy Diwali Wishes in Hindi: जैसा कि आप सभी जानते हैं. 12 नवंबर 2023 से देश का हिंदू धर्म का सबसे बड़ा त्योहार दीपावली मनाया जा रहा है. इस दीपावली पर सभी लोग घर पर मिठाईयां बनाते हैं घर को दीपक एवं रंग बिरंगी लाइटों से सजाते हैं. रंगोली बनाकर घर को रंगीला बनाते हैं, यही नहीं दिवाली पर तरह-तरह के पकवान बनाए जाते हैं और सभी रिश्तेदारों दोस्तों को घरों पर आमंत्रित करके या उनके घरों पर मिठाइयों के माध्यम से दिवाली की शुभकामनाएं दी जाती है.
लेकिन इस दीपावली यदि कुछ खास हो जाए तो कैसा रहेगा जी हां दोस्तों हम बात कर रहे हैं. Happy Diwali Wishes in Hindi Shayari के बारे में अगर आप एक शायरी के अंदाज में अपने दोस्तों को दीपावली की बधाइयां देंगे तो उन्हें काफी रोचक लगेगा. इसी संबंध में हम आपसे यहां कुछ शायरियों का जिक्र करेंगे. इसी के साथ कुछ तस्वीरें आपके साथ Happy Diwali Wishes in Hindi के संबंध में शेयर करेंगे जो आपकी दिवाली को काफी यादगार बना देगी.
Happy Diwali Wishes in Hindi Overview
Article Name | Happy Diwali Wishes in Hindi |
Year | 2023 |
Diwali | 10 Nov. to 14 Nov. 2023 |
Diwali Wish By | Photo, Shyari, Quotes |
Happy Diwali Wishes in Hindi Quotes
दीपावली का त्योहार प्रत्येक वर्ष बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है, इस वर्ष भी दिवाली का त्यौहार 10 नवंबर से 14 नवंबर तक मनाया जा रहा है. प्रभु श्री राम के अयोध्या वापस लौट के उसे शुभ अवसर को प्रत्येक वर्ष सेलिब्रेट किया जाता है प्रत्येक घर में शादी जैसा माहौल बन जाता है. रंग बिरंगी लाइटों से घर को सजाकर दिवाली पर पटाखे एवं रंगोलिया बनाई जाती है तरह-तरह के पकवान बनाकर माता लक्ष्मी गोवर्धन पूजा भाई दूज इन सभी महत्वपूर्ण दिवाली के त्योहारों को मनाया जाता है. इस दौरान मां लक्ष्मी का वास पृथ्वी लोक पर होता है, जिसके कारण प्रत्येक व्यक्ति किसी न किसी वहां या सोने चांदी को खरीद कर अपने घर लाकर पूजा करता है.
Happy Diwali Wishes in Hindi Shayari
अगर आप अपने दोस्तों रिश्तेदारों को घर जाकर दिवाली की शुभकामनाएं देना चाहते हैं, तो यहां पर कुछ शायरियां आपके साथ शेयर की जा रही है. जिसके माध्यम से आप उन्हें मिठाइयों के साथ दिवाली की बधाइयां दे सकते हैं.
प्यार की बंसी बजे,
प्यार की बजे शहनाई.
खुशियों के दीप जले,
दुख कभी न ले अंगड़ाई।
शुभ दीपावली।।
दीप जगमगाते रहें,
सबके घर झिलमिलाते रहें,
साथ हों सब अपने,
सब यूं ही मुस्कुराते रहें।
जगमग जले ये सुंदर दीप,
चारों तरफ रौशनी ही रोशनी हो,
मेरी है यही दुआ, इस दिवाली पर
होठों पर आपके बस हंसी ही हंसी हो।
पल पल सुनहरे फूल खिले
कभी न हो कांटों का सामना
जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे
दिवाली पर है यही शुभकामना।
आया-आया दिवाली का त्योहार लाया
संग अपने खुशियों की सौगात लाया
दीपावली के पावन पर्व पर आपकी हर मनोकामना पूरी हो।
खुशियों का पर्व है दिवाली,
मस्ती की फुहार है दिवाली,
लक्ष्मी पूजन का दिन है दिवाली,
अपनों का प्यार है दिवाली।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं।
दिए की रौशनी से सब अंधेरा दूर हो जाये,
दुआ है की जो चाहो आप वो खुशी मंजूर हो जाए।
Happy Diwali Wishes in Hindi Image
प्रतिदिन बढ़ता जाए आपका कारोबार
परिवार से बना रहे स्नेह और प्यार
होती रहे सदा अपार धन की बौछार
ऐसा हो आपका दिवाली का त्यौहार
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं!
दिवाली त्योहार दीप का, मिलकर दीप जलायेंगे।
सजा रंगोली से आंगन को, सबका मन हर्षायेंगे।
बम-पटाखे भी फोड़ेंगे, खूब मिठाई खायेंगे।
दिवाली त्योहार मिलन का, घर-घर मिलने जाएगे।
मुस्कुराते हंसते दीप तुम जलाना,
जीवन में नई खुशियों को लाना,
दुःख दर्द अपने भूल कर, सबको गले लगाना।
कह दो अंधेरों से कहीं और घर बना लें
मेरे मुल्क में रौशनी का सैलाब आया है!
आपको दीपावली की ढेरों शुभकामनाएं!
आपके जीवन में फुलझड़ियों सी मुस्कुराहट
और पटाखों सी हंसी हो।
आशाओं के दीपों से
रौशन आपके जीवन की हर घड़ी हो।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!
मुस्कुराते हंसते दीप तुम जलाना
जीवन में नयी खुशियों को लाना
दुःख दर्द अपने भूल कर
सबको गले लगाना!
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!
Join Whatsapp Group | Click Here |
PH Home Page | physicshindi.com |
FAQs Related to Happy Diwali Wishes in Hindi
दिवाली कब मनाई जा रही है?
दीपावली का त्योहार इस बार 10 दिसंबर से 14 दिसंबर तक मनाया जा रहा है.
अपने दोस्तों को दीपावली की बधाई कैसे दें?
अपने दोस्तों को एक नए अंदाज में शायरी मैसेज करके मिठाइयां खिलाकर बधाई दे.