Groww App Se Paise Kaise Kamaye: इन तरीकों से कमा सकते हैं ग्रो app से पैसे

नमस्कार दोस्तों ! आज के आर्टिकल में हम आपको  Groww App Se Paise Kaise Kamaye इस विषय में बताने वाले हैं। दोस्तों आज कल हर कोई घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने की चाहत रखते हैं और इसके लिए कई ऐसे एप भी हैं जो दावा करते हैं की उनसे आपकी अच्छी अर्निंग होगी। लेकिन इनमे से ज्यादातर एप्स फेक होते हैं जिसकी वजह से यूजर्स कई बार परेशान भी हो जाते हैं, लेकिन हम आपको आज ऐसे एप के बारे में बताएंगे जिससे आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं, दोस्तों Groww App के बारे में तो आपने सुना ही होगा अगर नहीं तो हमने Groww App से संबंधित सारी जानकारी आज के आर्टिकल में बताई है इसलिए आज के शुरू से लेकर अंत तक ध्यान पूर्वक पढ़िएगा, तो चलिए शुरू करते हैं आज का हमारा आर्टिकल

Groww App Kya Hai

Groww App एक ऑनलाइन ट्रैडिंग प्लेटफॉर्म है जिस पर किसी भी कंपनी के म्यूचूअल फंड्ज को खरीद सकते हैं और इसके लिए आपको बस अपने मोबाईल में Groww App एंड्रॉयड ऐप्लकैशन डाउनलोड करना है। शुरुआत में groww app पर केवल म्यूचूअल फंड्ज ही इन्वेस्ट कर सकते थे लेकिन बाद में इस प्लेटफॉर्म पर Stock Broking भी की जानी लगी। Groww App को Nextbillion technology द्वारा साल 2016 में लॉन्च किया गया था, Groww App से आप mutual funds, stocks, exchange trade funds, digital gold, Initial Public Offering में भी इन्वेस्ट कर सकते हैं।

Join

Groww App Se Paise Kaise Kamaye 2022

Groww App के बारे में पता चलने के बाद हर कोई जानना चाहता है की Groww App Se Paise Kaise Kamaye यही जानना चाहते हैं। groww app से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन में groww app ko install करके एक demat account open करना पड़ेगा जिसकी जानकारी हमने आगे आर्टिकल में दी है। आप groww ऐप की मदद से mutual funds, exchange trade funds में इन्वेस्ट करके पैसे कमा सकते हैं। इसके अलावा आप refer and earn करके भी काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं, आपको per referral के 100 रुपये मिल जाते हैं। अगर आप अपना रेफरल कोड किसी अन्य व्यक्ति को भेजते हैं और वो आपकी भेजी गई लिंक द्वारा ऐप डाउनलोड करके रजिस्टर करता है तो आपके अकाउंट में सीधे 100 रुपए आते हैं यानी जितने रेफरल उतना पैसा।

Groww App Se Paise Kaise Kamaye Overview 2022

TopicDetails
ArticleGroww App Se Paise Kaise Kamaye
ApplicationGroww App 
Category Online Trading Platform
Total Downloading 1 Crore 
Ratings 4.4 stars 
official websitehttps://groww.in/

 

Groww App Se Paise Kaise Kamaye 2022
Groww App Se Paise Kaise Kamaye 2022

Groww App Download Documents

Groww App पर registration के लिए आपके पास कुछ डॉक्युमेंट्स होने चाहिए, जो की इस प्रकार हैं :

  • आधार कार्ड से लिंक मोबाईल नंबर
  • पेन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • बैंक अकाउंट डिटेल्स
  • सिग्नेचर
  • स्वयं की फोटो

Groww App Download Kaise Kare

Groww App को अपने मोबाईल में डाउनलोड करने के लिए आपको नीचे बताई गई कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करना है और बस आपके मोबाईल में Groww App Download हो जाएगा

  • Groww App अपने फोन में डाउनलोड करने के लिए अपने मोबाईल के प्ले स्टोर में जाएं और Groww App को सर्च करके इंस्टाल करें।
  • इसके बाद अपनी Email Id इंटर करके मोबाईल नंबर दर्ज करना है और सेंड ओटीपी के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • आए हुए ओटीपी को अपने मोबाईल में दर्ज कर आगे बढ़े।
  • अब आपका पेन कार्ड नंबर पूछा जाएगा जिसे आपको सही – सही भरना है।
  • इसके बाद आपको कुछ जानकारियाँ भरणी होगी जैसे अपना डेट ऑफ बर्थ, अपने माता पिता का नाम आदि दर्ज करें।
  • अब अपनी बैंक अकाउंट डिटेल्स भरें, आपको कान्फर्मैशन के लिए दो बार अपनी बैंक अकाउंट डीटेल डालनी होगी।
  • इसके बाद आपको अपनी फोटो अपलोड करनी है औपकों अपनी सेल्फ़ी लेकर अपलोड करना है।
  • अब आपको अपनी सिग्नेचर अपलोड करके सेव करना है।
  • सबसे अंत में आपको अपना आधार कार्ड नंबर डालना है और वेरफाइ करना है।
  • लीजिए आपका Groww App Registration हो चुका है। 

दोस्तों ये था हमारा आज का आर्टिकल जिसमें हमने आपको Groww App se paise kaise kamaye इस बारे में जानकारी दी है। हमारी पोस्ट पर आने एवं इसे अंत तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।

FAQ related to Groww App Se Paise Kaise Kamaye

Q1. Groww App से पैसे कैसे कमाए?

Ans. Grow App पर रेजिस्ट्रैशन करते ही आपके अकाउंट में 100 रुपए आ जाते हैं।आप groww एप पर मौजूद किसी कंपनी के म्यूचूअल फंड्ज में इन्वेस्ट करके groww app se paise kama sakte hai

Q2. Groww App Customer Care Number

Ans. आप सोमवार से लेकर शनिवार तक सुबह 9 और शाम के 6 बजे के बीच Groww App के कस्टमर केयर नंबर 91+91088006604 पर संपर्क कर सकते हैं। 

APS Home PageClick Here
About Atul 1527 Articles
Atul was born in Ahmedabad. He began writing in 2021, and has contributed to the educational and finance content. He lives in Ahmedabad.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*