Gadar 2 OTT Release Date: गदर 2 OTT पर इस दिन आएगी

Gadar 2 OTT Release Date
Gadar 2 OTT Release Date

Gadar 2 OTT Release Date: आज के आर्टिकल में हम आपको सन्नी देओल स्टारर फिल्म Gadar 2 OTT Release Date के बारे में बताने जा रहे हैं। जैसा की आप सभी जानते हैं, की यह फिल्म साल 2001 में आई गदर एक प्रेम कथा का सिक्वल है। इस फिल्म में भी हमने सन्नी देओल और अमीषा पटेल को एक्टिंग करते हुए देखा था। यही जोड़ी एक बार फिर से गदर 2 में दिखने वाली है, जिसे लेकर फैंस काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। हालांकि यह फिल्म अभी केवल सिनेमा घरों में ही रिलीज हुई है, लेकिन ओटीटी पर अभी तक यह फिल्म रिलीज नहीं हुई है 

और ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर मूवीस देखने वाले दर्शकों Gadar 2 OTT Release Date का इंतजार है। यह फिल्म थिएटर्स में 11 अगस्त को रिलीज की जा चुकी है। फिल्म को सिनेमाघरों में काफी शानदार ओपनिंग मिली है। मॉर्निंग शोज में सिनेमाघर में 45 से प्रतिशत सीटों पर दर्शाकर नजर आ रहे हैं जबकि फिल्म की पहले से ही एडवांस बुकिंग से लगभग 17.60 करोड़ रुपये की कमाई की जा चुकी है।

 Independence Day Speech 2023 in Hindi

Meri mati Mera Desh Abhiyan Registration

Meri Mati Mera Desh Essay Writing

Meri Mati Mera Desh Certificate

Table of Contents

Join

Gadar 2 OTT Release Date

2001 में आई फ़िल्म गदर एक ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई, जिसे आज भी लोगों द्वारा पसंद किया जाता है। इस साल 2023 में इस फिल्म का सिक्वल गदर 2 बनाई गई है, जिसमें हमें वही पुरानी जोड़ी अमीषा पटेल और सन्नी देओल देखने को मिलेंगी। फिल्म में जिस बच्चे ने सन्नी के बेटे का किरदार निभाया था वह भी हमें फिल्म में देखने को मिलेगा। यह फिल्म बीते शुक्रवार पर्दे पर उतर दी गई है। लेकिन अब ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का ज़माना है और घर पर बैठकर OTT & Chill करने वाले लोगों को Gadar 2 OTT Release Date का इंतजार है।

खबरों के अनुसार इस मूवी की ओपनिंग (Gadar 2 First Day Collection) बेहद अच्छी साबित हुई है, बाकी आने वाले दिनों में मूवी कितना पैसा बना पाती है, यह तो बाद में ही पता चलेगा। फिलहाल आ रही लेटेस्ट अपडेटेड के अनुसार Gadar 2 OTT Release Date 23 अक्तूबर 2023 बताई जा रही है। खैर यह डेट बदली भी जा सकती है, लेकिन हाल फिलहाल तो फिल्म की ओटीटी रिलीज के लिए यही तारीख सामने आई है।

Gadar 2 OTT Release Date Overview

 

Article Gadar 2 OTT Release Date
Category  Entertainment
Platform  OTT 
Caste Sunny Deol, Amisha Patel 
Year 2023

 

Gadar 2 Box Office Prediction

सनी देओल की ‘गदर 2’ के लिए एडवांस बुकिंग के चलते सिनेमाघरों में अच्छी पब्लिक देखने को मिली है। मॉर्निंग शोज में थिएटर्स में 45% से भी ज्यादा सीटों पर दर्शक नजर आए हैं। गदर फिल्म के प्रेमियों को इस फिल्म का सिक्वल 22 सालों बाद भी सिनेमाघरों में खींच लाया है। यह फिल्म सनी देओल के करियर की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक साबित हो सकती है। फिल्म की एडवांस बुकिंग के चलते 17.60 करोड़ रुपये की कमाई हो चुकी है। देशभर में करीब 3500 से भी ज्यादा स्‍क्रीन्‍स पर ‘गदर 2’ फिल्म को रिलीज किया जा चुका है। Gadar 2 Film Budget 75-80 करोड़ रूपए के आस पास बताया जा रहा है। फिल्‍म के रिस्पॉन्स को देखते हुए यह अनुमान लगाया जा रहा है, की यह फिल्म पहले वीकेंड में 110-120 करोड़ रुपये के आस-पास कमाई कर सकती है।

 

Gadar 2 OTT Release Date
Gadar 2 OTT Release Date

 

Gadar 2 Film Cast and Story

गदर 2 फिल्म में हमें सनी देओल, अमीषा पटेल के साथ उत्कर्ष शर्मा, सिमरत कौर, मनीष वाधवा और गौरव चौपड़ा कैसे कलाकार मुख्य किरदार निभाते नजर आएंगे। Gadar 2 Film Story सन 1971 में हुए भारत-पाकिस्‍तान के बीच के युद्ध के प्‍लॉट पर आधारित है। फिल्म में तारा सिंह और सकीना पटेल गदर 1 फिल्म की ही भूमिका निभा रहे हैं, इस फिल्म में तारा सिंह (सनी देओल) अपने बेटे चरणजीत (उत्‍कर्ष शर्मा) को दुश्‍मन सेना के चंगुल से बचाने के लिए पाकिस्‍तान जाता है। फिल्म के बाकी किरदार  पाकिस्‍तानी के मेजर जनरल हामिद इकबाल का किरदार निभाते नज़र आएंगे। अगर आप गदर फिल्म और सनी पाजी के फैन हैं, तो आपको ओटीटी रिलीज का इंतजार किए बिना सिनेमा घर में इस फिल्म को देखने जाना चाहिए।

Gadar 2 Box Office Collection

ग़दर 2 फिल्म के साथ अक्षय कुमार स्टाइल ओमजी 2 फिल्म भी रिलीज। लेकिन सनी देओल की फिल्म इस फिल्म से ज्यादा कमाई कर सकती है क्योंकि इस फिल्म की पहले से ही एडवांस बुकिंग की जा सकती है। इस साल अपने ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म शाहरुख खान की पठान है जिसने अपने ओपनिंग डे पर ही 55 करोड रुपए की कमाई की थी वहीं दूसरे नंबर पर प्रभास की फिल्म आदि पुरुष है। जिसने काफी विवादों में घिरने के बाद भी अपने ओपनिंग डे पर 37.25 करोड़ रुपये की कमाई की थी। अगर देखा जाए तो गदर 2 पठान फिल्म का रिकॉर्ड तो नहीं तो पाएगी, लेकिन यह आदिपुरुष फिल्म का रिकॉर्ड जरूर तो सकती है।

 

Join Whatsapp Group Click Here
PH Home Page physicshindi.com

 

FAQs related to 2 OTT Release Date

गदर 2 फिल्म कब रिलीज होगी?

गदर 2 फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघर में रिलीज हो चुकी है, जबकि यहां ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 23 अक्तूबर को रिलीज की जाएगी।

Gadar 2 Second Day Collection?

गदर 2 ने अपने पहले दिन पर 40 करोड़ रुपये की कमाई है, जबकि दूसरे दिन यह आंकड़ा 42 करोड़ रुपए तक पहुंच सकता है।