Free Solar Panel Yojana: फ्री में लगवाएं सोलर प्लांट, लाइट का बिल भी नहीं लगेगा, कमाई होती रहेगी

Free Solar Panel Yojana
Free Solar Panel Yojana

Free Solar Panel Yojana : यदि आप भी बिजली का बचत का कोई विकल्प की तलास में है तो अपने घर के लिए सोलर प्लांट लगवा सकते  हैं आप सरकार द्वारा दी जा रही कई योजनाओं का लाभ ले सकते हैं। सोलर प्लांट की कीमत केवल दो चीजों पर निर्भर करती है, यदि आप का बजट अच्छा है तो  पहला कि आपको उस सोलर प्लांट से क्या-क्या इक्विपमेंट चलाने उस हिसाब से आपको लिस्ट बनाना हैं और दूसरा आप किस तरह का सोलर प्लांट चाहते है आप को उस प्रकार का लगवा लेना चाहिए. 

Free Solar Panel Yojana

कौन सा सोलर प्लांट अच्छा रहेगा – मान लो  कि आपको आपका घर बड़ा है और आप  घर में 1 टन के 2 इन्वर्टर फ्रिज चलाने हैं, साथ में कूलर, पंखे और लाइट भी चलाना चाहते है  तो आपको कम से कम  4 किलोवॉट का सोलर सिस्टम चाहिए जो एक दिन कम से कम 20 यूनिट बिजली पैदा कर सकें। एक 4 किलोवॉट के सोलर प्लांट में आप 2 एसी के साथ-साथ घर के अन्य सभी उपकरण  जैसे पंखे, कूलर, लैपटॉप आदि चलाते हैं। और लाइट भी जला सकते है 

Join

इस आर्टिकल में हम आपको सोलर सिस्टम के बारे में विस्तार से बताने वाले है जिससे आप अपने घर पर खर्च होने वाली बिजली को बचा सकते है और भविष्य में होने वाले बिजली संकट से बच सकते है.

Read This Also –

Pradhan Mantri Solar Panel Yojana 2022 Highlights

Scheme Name Free Solar Panel Scheme
who startedBy PM Narendra Modi
announcement1 February 2020
Department Nameministry of renewable energy
beneficiarycountry’s rural farmers
ObjectiveProviding additional income facility to farmers
Budget50 thousand crore
Application modeOnline
official website linkmnre.gov.in

Free Solar Panel Yojana
Free Solar Panel Yojana

सोलर प्लांट के लिए आवश्यक सामान

दोस्तों यदि आप भी सोलर प्लांट लगवाना चाहते है तो आपको पता होना चाहिए की आपको किन किन सामग्री की जरुरत पड़ने वाली है जिससे की आप उन सामग्री की जुगाड़ में लग जाए  किसी भी सोलर प्लांट के लिए सबसे महत्बपूर्ण सामग्री एक सोलर इन्वर्टर, सोलर बैटरी, सोलर पैनल होते हैं। इसके बाद अच्छी क्वालिटी का तार  फिक्सिंग, स्टैंड आदि के आपको पैसे देने होंगे. जिसके अतिरिक्त आपको कुछ पैसे लग सकते है जो की आपकी लोकेशन पर निर्भर करता है.

मौटे तोर पर आप अंदाजा लगा सकते है आपको कौन से उपकरण लेना है 

  • 1. सोलर पैनल (Solar Panel)
  • 2. इनवर्टर (Inverter)
  • 3. बैटरी (Battery)
  • 4. सोलर पैनल ढांचा (Solar Panel Stand)

सोलर इन्वर्टर

इस समय  में बाजार में में 5 किलोवाट के सोलर इन्वर्टर मिल रहे  हैं जिन्हें 4 किलोवॉट का प्लांट चलाने के लिए आप ले सकते हैं। दोस्तों बता दे की थोडा महागा जरुर है परन्तु यदि आपका बजट है तो ले सकते है या कोई विकल्प देख सकते है सामान्तः सोलर इनवर्टर की कीमत पूरे सोलर सिस्टम की लगभग 25% होती है.

सोलर बैटरी

सोलर पैनल से उत्पन्न हुई बिजली को collect  करने के लिए बैटरी का प्रयोग किया जाता है क्योंकि रात के समय सोलर पैनल को धूप ना मिलने के कारण सोलर पैनल काम करना बंद कर देते हैं सोलर बैटरी के साइज़ पर ही उसकीकीमत निर्भर करती है। यदि आप 4 बैटरी वाला इन्वर्टर लेंगे तो वह सस्ता आएगा परन्तु यदि आप 8 बैटरी वाला इन्वर्ट लगवाते है  तोइसकी कीमत दो गुना हो जाएगी। 1 बेटरी की कीमत करीब 15 हजार रुपये होती है 

सोलर पैनल्स

सोलर पैनल छत पर लगाए जाते हैं और तेज हवा चलने से यह गिर कर टूट भी सकते है| मार्केट में अभी तीन तरह के सोलर पैनल उपलब्ध हैं, जिनकी कीमत अलग-अलग हैं। इन तीनों को पॉलीक्रिस्टेलीन, मोनो पर्क, और बाइफेसिएल कहा जाता है। यदि आपका बजट कम है और स्पेस ज्यादा है जो आपको पॉलीक्रिस्टेलीन सोलर पैनल का उपयोग करना चाहिए। परन्तु आपके पास स्पेस कम है तो आपको बाइफेसियल सोलर पैनल उपयोग करना चाहिए।

सोलर प्लांट के प्रकार

कोई भी सोलर प्लांट तीन प्रकार  का हो सकता है

  • (1) ऑफ-ग्रिड – जो डायरेक्ट पॉवर सप्लाई करता है,
  • (2) हाईब्रिड – जो ऑफ ग्रिड और ऑन ग्रिड दोनों का कॉम्बीनेशन होता है,
  • (3) ऑन-ग्रिड – जो इलेक्ट्रिसिटी को सेव कर लेता है और आवश्यकता के वक्त काम ले सकते हैं।

इस तरह यदि आप एक सोलर प्लांट सिस्टम लगबाना चाहते हैं तो आपका टोटल खर्चा कुछ इस प्रकार होगा कम लागत वाला सोलर सिस्टम

  • सोलर इन्वर्टर = 35,000 रुपए (PWM)
  • सोलर बैटरी = 60,000 रुपए (150 Ah)
  • सोलर पैनल = 1,00,000 रुपए (Poly)
  • अतिरिक्त खर्च = 35,000 रुपए (Wiring, Stand, Etc.)
  • कुल व्यय = 2,30,000 रुपए

Free Solar Panel Yojana के लिए आवेदन कैसे करें

यदि आप सोलर पेनल लगवाना चाहते है आप इसके लिए सरकार की आधिकारिक वेबसाइट mnre.gov.in को विजिट करना होगा । 

  • सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  • आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुल जायेगा आपको इस पेज में योजना के बारे में नोटिफिकेशन पढ़ना होगा जो विस्तृत में दिया होगा। आप सभी दिशा-निर्देश ध्यान से  पढ़ें।
  • विद्युत कंपनियों सरकारी प्राइवेट कंपनियों द्वारा एक नोडल एजेंसी बनाई जाएगी जिसके तहत कुछ नियम बनाये जायेंगे। इसके बाद उम्मीदवारों के लिए दिशा-निर्देश जारी किये जायेंगें।
  • कुसुम योजना/सोलर पैनल योजना से जुडी अधिक जानकारी के लिए आप विद्युत कंपनियों से संपर्क कर सकते हैं। या आप ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी किये गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

फ्री सोलर पैनल योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • जमीनी से संबंधित सभी आवश्यक दस्तावेज (खसरा खतौनी )
  • पहचान पत्र
  • राशन कार्ड
  • पैन कार्ड
  • घोषणा पत्र
  • बैंक खाता नंबर
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
TELEGRAM GROUPCLICK HERE
PH HOME PAGECLICK HERE
About Atul 1527 Articles
Atul was born in Ahmedabad. He began writing in 2021, and has contributed to the educational and finance content. He lives in Ahmedabad.