EPFO Passbook Check: खातें में आ रहे है 81-81 हज़ार, ऐसे चेक करें EPFO की पासबुक

EPFO Passbook Check
EPFO Passbook Check

EPFO Passbook Check: एंप्लॉय प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन ने कर्मचारियों के EPF खाते में ब्याज की रहा जमा करना शुरू कर दिया है। जिसके लिए उम्मीदवार EPFO Passbook Check कर सकते हैं। वैधानिक निकाय कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने कर्मचारी के EPF खाते में ब्याज जमा करने को लेकर लाभार्थियों को आश्वस्त किया है की ब्याज पर जमा हो जायेगा एवम इससे कोई नुकसान भी नहीं होगा।

ब्याज की राशि जांचने के लिए एक पासबुक जारी की गई है, जहां से उम्मीदवार के EPF की शेष राशि का विवरण प्रदर्शित हो जायेगा। EPFO की आधिकारिक वेबसाइट द्वारा पासबुक का ऑनलाइन लाभ लिया जा सकता है। कुछ माह पहले अक्टूबर में ईपीएफओ द्वारा ट्वीट कर बताया गया था की ब्याज जमा करने की प्रक्रिया जारी है एवम वह जल्द ही EPFO Passbook Check करने पर दिखाई देगी। ब्याज की राशि का पूरा भुगतान होगा एवं इसकी कोई हानि नहीं होगी।

EPFO March Latest Update

7th Pay Commission Hike DA

Employee Salary Hike

MP Government Employees Retirement Age Extended

Single Parent Male Employee

MP State Employees Salary

Table of Contents

Join

EPFO Passbook Check

बता दें कि सीबीटी अगले वित्तीय वर्ष में आईपीएस खातों के लिए ब्याज दरों को निर्धारित करता है। एम्पलाई प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन खाते में मासिक आधार पर ब्याज की गणना होती है हालांकि उन्हें एक वित्तीय वर्ष के अंत में जमा किया जाता है। हस्तांतरित ब्याज को अगले महीने की शेष राशि में जोड़ दिया जाता है और फिर उसे महीने की शेष राशि पर ब्याज की गणना करने के लिए चक्रवृद्धि की जाती है।

एम्पलाई प्रोविडेंट फंड के सभी उम्मीदवारों को ब्याज का लाभ मिलने वाला है। इस वर्ष मार्च में सीबीटी ने ईपीएफओ खाते के लिए 8.10 प्रतिशत की ब्याज दर की घोषणा की जो कि 1977-78 के बाद बेहद कम है लेकिन फिर भी 8.1 प्रतिशत किधर मुद्रास्फीति को पीछे छोड़ रही है। एम्पलाई प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन में यह वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए सदस्यों के खाते में ईपीएफ जमा होने के बाद जमा की जाएगी।

EPFO Passbook Check Overview

 

Topic Details 
ArticleEPFO Passbook Check
Category EPFO Passbook 
Place India
Year 2023

 

New EPFO Passbook Check Online

अक्टूबर माह में वित्त मंत्रालय द्वारा कर्मचारियों के पीएफ खाते में ब्याज जमा नहीं होने के बारे में पूछे गए सवालों के जवाब कर्मचारी भविष्य निधि संगठन द्वारा अब आ रहे हैं। फिल्म इनके अनुसार 5 अक्टूबर को किसी भी ईपीएफओ ग्राहक के लिए ब्याज कि कोई नहीं होती है। सभी पीएफ ग्राहकों के खातों में ब्याज जमा किया जा रहा है, लेकिन यह ईपीएफओ द्वारा लागू किए जा रहे एक सॉफ्टवेयर अपग्रेड के मद्देनजर बयानों में दिखाई नहीं पड़ रहा है। 

ईपीएफओ के खाताधारक अपना बैलेंस चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सेवा अनुभाग पर क्लिक करें इसके बाद फॉर एम्पलाइज ऑप्शन पर क्लिक करके आगे बढ़े। एक नया पेज खुलेगा जहां सेवाओं के अंतर्गत सदस्य पासबुक के विकल्प पर खाता धारक को क्लिक करना है एवं सदस्य पासबुक का चयन करने के बाद लॉगिन कार्य कैप्चा कोड को दर्ज करना है। जिसके बाद वे अपना बैलेंस चेक करने के लिए आगे की प्रक्रिया कर सकते हैं।

 

EPFO Passbook Check
EPFO Passbook Check

 

Other Ways for Checking EPFO

आप ईपीएफओ का बैलेंस नीचे बताए गए 4 तारीख को से चेक कर सकते हैं।

  • SMS द्वारा: जिन भी खाताधारकों यूएएन एवं उनकी केवाईसी लिंक है वे अपने मोबाइल द्वारा एसएमएस के माध्यम से भी पीएफ का बैलेंस चेक कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें EPFOHO UAN ENG या HIN टाइप करके 7738299899 पर सेंड करना है। जिसके बाद उन्हें बैलेंस की राशि पता चल जायेगी।
  • मिस्‍ड कॉल के जरिए: अगर खाताधारक का यूएन और केवाईसी लिंक है तो वह केवल टोल फ्री नंबर पर मिस कॉल देकर भी अपना बैलेंस पता लगा सकते हैं। इसके लिए उन्हें 011-22901406 पर मिस कॉल देना है इसके बाद उन्हें ई पीएफ का बैलेंस पता लग जाएगा।
  • UMANG ऐप के द्वारा: खाताधारक उमंग एप के द्वारा भी अपना पीएफ का बैलेंस चेक कर सकता है इसके लिए उन्हें उमंग ऐप पर मौजूद employee-centric services पर जाकर view passbook पर क्लिक करना है एवम अपना यूएन नंबर दर्ज करना है। इसके बाद एक ओटीपी आएगा, जिसके डालते ही वे अपने खाते का बैलेंस देख सकते हैं।
  • EPFO पोर्टल से: ईपीएफओ पोर्टल पर जाकर भी बैलेंस चेक किया जा सकता है। इसके लिए उन्हें epfindia.gov.in पर जाकर लॉगिन करना है। इसके बाद Our services पर मौजूद For Employees पर क्लिक करना है। इसके बाद सर्विसेज सेक्शन पर जाकर Member Passbook पर क्लिक करना है।

FAQs related to EPFO Passbook Check

प्रोविडेंट फंड कितने प्रकार के होते हैं?

प्रोविडेंट फंड, एम्पलाई प्रोविडेंट फंड, पब्लिक प्रोविडेंट फंड और जनरल प्रोविडेंट फंड ये तीन प्रकार के होते हैं।

प्रोविडेंट फंड क्या होता है?

प्रोविडेंट फंड सरकार द्वारा कर्मचारियों के लिए संचालित एक रिटायरमेंट सेविंग स्कीम है। 

Join Whatsapp GroupClick Here
PH Home Pagewww.physicshindi.com

About Touseef 3649 Articles
Tauseef was born in Deharadoon, Uttarakhand. He began writing in 2021, and has contributed to the educational and finance content. He lives in Nainitaal.