Earthquake in Indore: इंदौर में आए भूकंप के झटके, आसपास की धरती भी हिली

Earthquake in Indore
Earthquake in Indore

Earthquake in indore: इंदौर जिले से चौकाने वाली खबरें सामने आ रही हैं। इंदौर सहित कई आस पास के जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। National Center for Seismology ने Earthquake in indore के लिए रिक्टर स्केल पर 3.0 तीव्रता मापी गई है। भूकंप के झटके के बाद इलाको के रहवासी अपने अपने घरों से बाहर आ गए जिसके बाद अफरा तफरी मच गई। Earthquake in indore के बाद इलाके के लोग काफी खौफजदा हो गए हैं। भूकंप की गहराई करीब 10 किलोमीटर तक गहरी बताई जा रही है। मध्यप्रदेश राज्य के इंदौर जिले समेत कई इलाकों में रहवासियों ने भूकंप के झटके महसूस किए हैं। जिसके बाद लोगों में खौफ का माहौल बन गया है। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.0 मापी मापी गई है। 

Earthquake in indore

मध्यप्रदेश में दिन के समय Earthquake in indore इंदौर समेत कई जिलों और इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए हैं। बताया जा रहा है की धार जिले का भूकंप एपिक सेंटर महाराष्ट्र और गुजरात सीमा तक बताया जा रहा है। देखा जाए तो करीब तीन राज्यों में भूकंप का रेडियस रहा। Earthquake in indore भूकंप की तीव्रता 10 किलोमीटर तक गहरी बताई जा रही है। जिसके चलते लोगों में हड़कंप मच गया लेकिन अच्छी बात ये हुई की इसमें किसी को कोई हानि पहुंची है। भूकंप के झटके मध्यप्रदेश के इंदौर, धार और अलीराजपुर में महसूस किए गए। वही इससे पहले आज सुबह अरुणाचल प्रदेश में भी भूकंप को महसूस किया गया था जिसे रिक्टर पैमाने पर 3.8 नापा गया। एमपी में भूकंप आना कोई नई बात नही है पिछले साल एमपी के जबलपुर में नवंबर माह में महसूस किया गया था। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 4.3 नापी गई थी।

Join

MP Board Final Exam

MP Board 10th 12th Centre Update

MP Board Half Yearly Result Date

MP Board Exam News

MP 10th &12th Board News

MP Board Remedial Classes News

Earthquake in Indore Overview

Topic Details 
Article Earthquake in indore
Category Natural Calamities 
Place India
StateIndore, Dhar, Alirajpur
Year2023

 

What Causes Earthquake 

क्या आप जानते हैं की भूकंप क्यों आता है? देखिए धरती की संरचना कुछ ऐसी है की यह टैक्टोनिक प्लेट पर स्थिति है। इन प्लेट्स के नीचे तरल पदार्थ मौजूद होता है जिस पर ये प्लेट्स तैरती रहती हैं। कई बार ऐसा होता है की ये प्लेट्स आपस में टकराती हैं और दवाब के कारण टूटने लगती है जिससे ऊर्जा निकलती है। ये ऊर्जा बाहर निकलने का रास्ता ढूंढती हैं, जिससे अस्थिरता पैदा होती है इसी कारण भूकंप आता है। इंदौर में आज दिन के समय कुछ देर के लिए भूकंप के झटके महसूस किए जिसे नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने अपनी रिक्टर पैमाने पर दर्ज कर लिया है। रिक्टर पैमाने पर इसे 3.8 नापा गया जबकि इसकी जमीन में इसकी गहराई 10 किलोमीटर नीचे थी।

Earthquake in Indore
Earthquake in Indore

 

Earthquake Intensity Destruction Levels

भूकंप का पता 0 से 1.9 सिस्मोग्राफी से पता लगाया जा सकता है। 2 से 2.9- होने पर हल्के झटके महसूस होते हैं। 3 से 3.9- होने पर आपको ऐसा महसूस होगा की कोई तेज रफ्तार गाड़ी आपके पास से गुजर गई हो। वहीं 4 से 4.9- पर घर और बिल्डिंग की खिड़कियां हिलने लगती है और कई बार दीवारों पर टंगे सामान नीचे गिर जाते हैं। 5 से 5.9- घर भवन के अंदर रखे सामान और सोफा फर्नीचर आदि हिलने लगते हैं। 6 से 6.9- दर्ज किया जाने कर कच्चे मकान और घर डह जाते हैं वहीं पक्के घरों में दरारें आ जारी हैं। इसके अलावा 7 और उससे ऊपर की तीव्रता होने पर भारी तबाही और जान माल की हानि होती है।

Steps to Earthquake Safety

भूकंप एक प्राकृतिक आपदा है जो मानवों के नियंत्रण से बाहर है। ऐसे में हम इसे रोक नही सकते लेकिन कुछ ऐसी सेफ्टी टिप्स है जिन्हें अपनाकर हम भूकंप के समय खुद का बचाव कर सकते हैं।

  • भूकंप के समय जमीन पर बैठ जाए खड़े रहने की कोशी न करें। अगर आप किसी खुले स्थान के पास हैं तो आपको जल्द से जल्द खुले स्थान पर पहुंचने की कोशिश करना चाहिए। 
  • अगर भूकंप के समय आप घर के अंदर हैं तो आपको किसी टेबल के कोने में खुदके सिर को छुपाते हुए एक हाथ से टेबल तो पकड़ते रखना चाहिए।
  • आप अपने सिर को ढकने के लिए तकिए का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप तकिए से सिर को ढककर इसे चोट लगने से बचा सकते हैं।
  • भूकंप के समय अगर आप बाहर हैं तो किसी भी बिजली के खंबे और पोल के पास खड़े होने से बचे।
  • अगर आप ऊपरी मंजिल पर रहते हैं तो भूकंप के समय भागने की कोशिश न करें। आप किसी टेबल के कोने में खुदको छुपा सकते हैं।
  • भूकंप के पहले झटके के गुजरने के बाद फौरन अपना जरूरी समान लेकर बाहर आ जाए। कई बार छोटे झटके महसूस होने के बाद बड़ा भूकंप आने की आशंका होती है।

FAQs related to Earthquake in indore

भूकंप कैसे मापा जाता है?

भूकंप की तीव्रता मापने के लिए सिस्मोग्राफ का इस्तेमाल किया जाता है।

भूकंप का मात्रक क्या है?

भूकंप का मात्रक रिक्टर है।

Join Whatsapp GroupClick Here
PH Home PageClick Here

About Touseef 3649 Articles
Tauseef was born in Deharadoon, Uttarakhand. He began writing in 2021, and has contributed to the educational and finance content. He lives in Nainitaal.