E – Shram Card Ka Paisa Kaise Check Kare: ई- श्रम का पैसा कैसे चेक करें?

नमस्कार दोस्तों! आज के आर्टिकल में आप E – Shram Card Ka Paisa Kaise Check Kare जानेंगे। दोस्तों जब से E – Shram Card List जारी हुई है तभी से लोगों को E – Shram Card Ka Paisa आने का इंतजार है। असंगठित क्षेत्रीय मजदूर को आर्थिक मदद करने के लिए सरकार द्वारा चलाई गई E – Shram Card scheme के अनुसार पंजीकृत मजदूरों का डेटा कलेक्ट कर उन तक इस योजना का लाभ पहुंचाया जाता है। इस योजना के अनुसार 16 वर्ष से 59 वर्ष के मध्य आने वाले पात्र आवेदक E – Shram Card Online Registration Form भर सकते हैं। इस स्कीम का मुख्य उद्देश्य देश भर के करीब 38 करोड़ श्रमिक बंधुओं को लाभ पहुंचाना है। सरकार द्वारा e – Shram Card की किश्त श्रमिकों के खाते में पहुंचा दी गई है वहीं जिन लोगों के खाते में अभी तक यह किश्त राशि नहीं पहुंची है वे इस बात को लेकर परेशान है की उनका e – Shram Card Ka Paisa अभी तक क्यों नहीं आया। आज के आर्टिकल में हम e – Shram Card Payment Status Check से संबंधित जानकारी लेकर आए हैं जिसके माध्यम से आप e – Shram Card Ka Paisa Kaise Check करें जानेंगे। इसलिए आपसे निवेदन है कि आज के आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक ध्यान से जरूर पढ़िएगा। तो चलिए शुरू करते हैं आज का हमारा आर्टिकल

E – Shram Card Ka Paisa Kaise Check Kare

वे असंगठित क्षेत्रीय मजदूर जिनका E – Shram Card बना हुआ है उन्हें किश्त के माध्यम से 1000 रुपए की राशि प्रदान की जाती है। ऐसे में पात्र आवेदक अपने E – Shram Card Balance Check करके अपने किश्त राशि की स्थिति जान लेते हैं की उनका E – Shram Card Ka Paisa आया है या नहीं।वहीं अगर आपने E – Shram Card KYC Update अभी तक नहीं करवाई है तो भी आपका E – Shram Card ka paisa आने में देरी हो सकती है। आप कई माध्यमों द्वारा यानी ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों ही तरीके से अपना E – Shram Card Payment Status Check कर सकते हैं जिसके संदर्भ में हमने आगे आर्टिकल में बताया है, अतः इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए।

Join

E – Shram Card Ke Fayde

संबंधित विभाग ई – शर्म कार्ड धारकों को किश्त के रूप में तो E – Shram Card Ke Fayde पहुंचाता ही है लेकिन इसके कई अन्य लाभ भी हैं। जो भी असंगठित क्षेत्रीय मजदूर ई श्रमिक कार्ड के लिए आवेदन कर्ता है एवं ई श्रमिक राशि का लाभार्थी है उसे भविष्य में स्वयं के आवास निर्माण हेतु सरकार से बिना ब्याज के धनराशि प्रदान की जाएगी। गर्भवती महिलाओं को जीवन यापन हेतु भरण पोषण भत्ता और मजदूरों के बच्चों के लिए आर्थिक सहायता दी जाएगी। अगर किसी आकस्मिक दुर्घटना के कारण कार्ड धारक की मृत्यु हो जाने पर उसके परिवारजनों को 2 लाख रुपए की राशि प्रदान की जाएगी। वहीं पूर्ण विकलांग होने पर और आंशिक रूप से अपंग होने पर भी सरकार द्वारा e – Shram Card Holder को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। इसके अलावा कार्ड धारक को तय उम्र सीमा के बाद पेंशन योजना का भी लाभ मिलने लगेगा।

E – Shram Card Paise Kaise Check Kare Overview

TopicDetails
ArticleE – Shram Card Ka Paisa Kaise Check Kare 
CategorySarkari Yojana 2022
PlaceIndia
BeneficiariesIndian Labour
Application mode Online
How to Apply Mention Below
E – shram Card Balance Check Mention Below
Year2022
Official Websitewww.eShram.gov.in 

 

E - Shram Card Ka Paisa Kaise Check Kare
E – Shram Card Ka Paisa Kaise Check Kare

E – Shram Card Online Registration

आप आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से E – Shram Card Online Registration कर सकते हैं जिसकी पूरी प्रक्रिया हमने नीचे स्टेप्स के माध्यम से बताई है, जो की इस प्रकार है :

  • E – Shram Card Online Registration करने के लिए e – Shram Portal की वेबसाइट www.eShram.gov.in पर जाना है।
  • इसके बाद रजिस्ट्रेशन करने के लिए एक पेज ओपन होगा जहां आपको अपना आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर और कैप्ट्चा कोड को भरना है।
  • Send OTP option को चुनना है एवं अपने मोबाइल में आए हुए otp को दर्ज करना है।
  • अब एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन होगा जिसमें आपको अपनी पर्सनल डिटेल्स, बैंक अकाउंट डिटेल्स आदि भरना है।
  • सभी जानकारी को भरकर जमा करें। इस तरह से आप e – Shram Card Online Registration कर सकते हैं।

PFMS Se E – Shram Card Ka Paisa Kaise Check Kare

E -Shram Card Ka Paisa Check करने के लिए आप हमारे द्वारा बताई गई कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं, जो की इस प्रकार है:

  • PFMS Se E – Shram Card Ka Paisa Check Karne के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://pfms.nic.in पर जाना है।
  • अब होमपेज पर दिए गए ऑप्शन Know Your Payments पर जाएं।
  • जिसके बाद एक नया पेज Payment by Account Number ओपन होगा। यहां आपसे बैंक अकाउंट डिटेल्स पूछी जायेगी।
  • सभी डिटेल्स को सही प्रकार से भरकर कैप्ट्चा कोड को दर्ज करें और send OTP वाले ऑप्शन को दबाएं।
  • आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आयेगा। इस ओटीपी के दर्ज करने के बाद आपको E – Shram Card Payment Status की जानकारी मिल जाएगी।

इसके अलावा आप अपनी बैंक पर जाकर e – shram Card Payment Status से जुड़ी जानकारी ले सकते हैं अथवा अपने बैंक से संपर्क कर सकते हैं।

FAQ related to E – Sharm Card Ka Paisa Kaise Check Kare

Q1. E – Shram Card Payment Status Check 2022

Ans. E – Shram Card Balance Check 2022 करने के लिए आप अपनी बैंक में जाकर जानकारी ले सकते हैं जिसका खाता विवरण आपने पंजिकरण कराते समय किया हो।

Q2. How To Register for E – Shram Card 

Ans. E – Shram Card Registration Form आप ऑनलाइन भर सकते हैं जिसके लिए आपको e – Shram Portal पर पंजीकरण करवाना होगा।

Official WebsiteClick Here
APS Home PageClick Here

About Atul 1527 Articles
Atul was born in Ahmedabad. He began writing in 2021, and has contributed to the educational and finance content. He lives in Ahmedabad.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*