Dviteey parakh pariksha { October } paper solution RBSE Board 2021 | द्वितीय परख परीक्षा पेपर सॉल्यूशन राजस्थान बोर्ड

Dviteey parakh pariksha { October } paper solution
Dviteey parakh pariksha { October } paper solution

Table of Contents

Dviteey parakh pariksha { October } paper solution RBSE Board 2021 | द्वितीय परख परीक्षा पेपर सॉल्यूशन राजस्थान बोर्ड

कोविड-19 गाइड लाइन के अनुसार सत्र 2021-22 में नियमित कक्षा शिक्षण के अभाव में विद्यार्थियों की अध्ययन निरंतरता हेतु ‘‘आओ घर में सीखें 2.0’’ कार्यक्रम के तहत स्माईल 3.0 के द्वारा प्रतिदिन विभिन्न विषयों के वीडियो लिंक तथा वर्कशीट एवं वर्कबुक के माध्यम से अध्यापन करवाया जा रहा है साथ ही सितम्बर माह से विद्यार्थियों का नियमित कक्षा शिक्षण भी प्रारम्भ हो चुका है। विद्यार्थियों के सीखने के स्तर की जाँच के उद्देश्य से निम्नानुसार द्वितीय परख Dviteey parakh pariksha { October } paper solution RBSE Board 2021 लिया जाना है।

जो विद्यार्थी विद्यालय कक्षा शिक्षण हेतु विद्यालय आ रहे हैं –

कोविड गाइड लाइन के अनुरूप् विद्यालय उपस्थित होने वाले 50% विद्यार्थियों के लिए परख दिनांक 26.10.2021 एवं शेष 50% विद्यार्थियों के लिए 27.10.2021 को Dviteey parakh pariksha { October } paper solution RBSE Board 2021 आयोजित होगी।

Join

कोविड गाइड लाइन के अनुसार अभिभावक सहमति के अभाव में विद्यालय नहीं आ रहे हैं:-

जो विद्यार्थी अभिभावकों की सहमति के अभाव में कक्षा शिक्षण हेतु विद्यालय उपस्थित नहीं हो रहे हैं एवं स्माइल 3.0 /आओ घर में सीखें/अथवा अन्य ऑनलाइन माध्यम से अध्ययन विद्यार्थियों को विद्यालय द्वारा घर पर मूल्यांकन प्रपत्र दिनांक 26 व 27.10.2021 को उपलब्ध करवाया जाएगा, जिसे हल करने के उपरांत विद्यालय द्वारा दिनांक 28.10.2021 तक अनिवार्यतः एकत्रित कराना सुनिश्चित किया जाए।

Dviteey parakh pariksha { October } paper solution RBSE Board 2021 राजकीय विद्यालयों हेतु द्वितीय परख सम्बंधी निर्देश –

Dviteey parakh pariksha { October } paper solution RBSE Board 2021 (परख तिथि )

सन् 2021-22 द्वितीय परख उपर्युक्तानुसार 26 से 28 अक्टूबर 2021 के मध्य आयोजित किए जायेंगे, जो विद्यार्थी कोविड गाइड लाइन के अनुरूप् एकान्तर दिवस में विद्यालय में उपस्थित होंगे, उनकी परख विद्यालय द्वारा आगामी दिवस को Dviteey parakh pariksha { October } paper solution RBSE Board 2021 आयोजित की जाए।

Dviteey parakh pariksha { October } paper solution RBSE Board 2021 परख हेतु मूल्यांकन प्रपत्र

प्रश्न पत्र 26 से 28 अक्टूबर 2021 को आयोज्य द्वितीय परख कक्षा 1 से 12 के लिए निम्नानुसार होगा –

  • प्रत्येक विषय में 20 प्रश्न होंगे।
  • सभी प्रश्न बहुवैकल्पिक होंगे।
  • प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा।
  • प्रत्येक में अधिगम क्षमता आधारित प्रश्नों को सम्मिलित किये जाएंगे।
  • प्रश्न पत्र, स्माइल – 3.0 वर्कबुक, वर्कशीट एवं कक्षा – शिक्षण में अध्ययन कराए गये पाठ्यक्रम पर आधारित होंगे।
  • प्रश्न पत्र का निर्माण विद्यालय स्तर पर किया जाएगा। प्रश्न पत्र निर्माण में सहायता हेतु प्रश्न पत्र का प्रारूप् कक्षावार-विषयवार प्रारूप् स्माइल मैसेज के साथ पूर्व दिवस 25 अक्टूबर 2021 को बिट-ले लिंक के माध्यम से भिजवाया जाएगा, जिसकी सहायता से विषयाध्यापक विद्यालय स्तर पर प्रश्न पत्र तैयार करेंगे।
Dviteey parakh pariksha { October } paper solution
Dviteey parakh pariksha { October } paper solution
Dviteey parakh pariksha { October } paper solution RBSE Board 2021 परख के मूल्यांकन प्रपत्रों का संधारण –

प्रश्नपत्र, बहु-वैकल्पिक होने के कारण, यही मूल्यांकन प्रपत्र होगा, जिसे विषयाध्यापक द्वारा दिनांक 09.11.21 तक जाँच कर कक्षा अध्यापक को उपलब्ध कराना है। कक्षा अध्यापक दिनांक 15.11.21 तक विद्यार्थी के प्राप्तांकों की प्रविष्टि का अंकन शालादर्पण माॅड्यूल पर किया जाना सुनिश्चित करेंगे। कक्षा अध्यापक सम्बंधित विद्यार्थी के हल मूल्यांकन पत्र को विद्यार्थी के पोर्ट-फोलियो में संधारित करेंगे तथा विद्यार्थी की उपलब्धि बैठक में अभिभावकों से साझा करेंगे।

द्वितीय परख परीक्षा पेपर सोल्यूशंस { October }

कक्षाडाउनलोड लिंक
कक्षा 6th द्वितीय परख परीक्षा पेपर सोल्यूशंस { October } Click Here
कक्षा 7th द्वितीय परख परीक्षा पेपर सोल्यूशंस { October } Click Here
कक्षा 8th द्वितीय परख परीक्षा पेपर सोल्यूशंस { October } Click Here
कक्षा 9th द्वितीय परख परीक्षा पेपर सोल्यूशंस { October } Click Here
कक्षा 10th द्वितीय परख परीक्षा पेपर सोल्यूशंस { October } Click Here
कक्षा 11th द्वितीय परख परीक्षा पेपर सोल्यूशंस { October } Click Here
कक्षा 12th द्वितीय परख परीक्षा पेपर सोल्यूशंस { October } Click Here

Dviteey parakh pariksha { October } paper solution RBSE Board 2021 गैर सरकारी विद्यालयों हेतु द्वितीय परख सम्बंधी प्रमुख निर्देश –

Dviteey parakh pariksha { October } paper solution RBSE Board 2021 (द्वितीय परख तिथि )

गैर सरकारी विद्यालयों में भी उपर्युक्तानुसार दिनांक 26.10.21 से 28.10.21 तक द्वितीय परख का आयोजन कर लिया जाना सुनिश्चित करेंगे।

Dviteey parakh pariksha { October } paper solution RBSE Board 2021 (द्वितीय परख हेतु पाठ्यक्रम निर्धारण)

नियमित कक्षा शिक्षण तथा इन विद्यालयों द्वारा शिक्षण हेतु वैकल्पिक व्यवस्थाओं यथा ऑनलाइन शिक्षण अथवा विद्यार्थी को भेजे गये कंटेंट की सहायता से पूर्ण हुए पाठ्यक्रम में से द्वितीय परख का आयोजन किया जाता है। कोविड गाइड लाइन के अनुसार परख दिवस को विद्यालय नहीं आने वाले विद्यार्थी की परख की व्यवस्था विद्यालय स्तर पर आगामी दिवस को की जाए।

Dviteey parakh pariksha { October } paper solution RBSE Board 2021 (परख रिकाॅर्ड संधारण)

विद्यार्थियों के द्वितीय परख के रिकाॅर्ड का संधारण पृथक पंजिका में कर, विद्यालय में सुरक्षित रखा जाना अनिवार्य है।

सभी द्वितीय परख परीक्षा के सभी विषयों के पेपर तथा सोल्यूशंस आपको www.www.physicshindi.com वेबसाईट पर उपलब्ध करवाएंगे जाएंगे जिनको आप ज्यादा से ज्यादा से शेयर करें जिससे प्रत्येक छात्र की मदद हो सके।

About Touseef 3649 Articles
Tauseef was born in Deharadoon, Uttarakhand. He began writing in 2021, and has contributed to the educational and finance content. He lives in Nainitaal.