यदि आप कंप्यूटर का या इंग्लिश का ज्ञान नहीं जानते और आपके अन्दर अन्य कोई कौशल नहीं है तो भी आपकी सरकारी नौकरी लग सकती है, हां लेकिन इसके लिए आपको सही समय पर आवेदन करना होगा और सटीक जानकारी रखना होगा l ऐसी ही एक भर्ती जिसमे कोई बारीक स्किल की ज़रुरत नहीं है, केवल आपको जॉइनिंग करनी है और वह है DSSSB bharti 2025, जो कि Government of NCT of Delhi के द्वारा निकाली गई भर्ती है l
DSSSB bharti 2025
आज की पोस्ट में हम आपको DSSSB bharti 2025 के बारे में विस्तृत जानकारी देंगे l तो अगर आप DSSSB bharti 2025 में इंटरेस्टेड हैं तो इस पोस्ट को आखिर तक पढ़ें, आपको बता दें कि ये भर्ती Government of NCT of Delhi के द्वारा Delhi Subordinate Services Selection Board में निकाली गई है l जिसमे अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट www.dsssbonline.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं l
DSSSB bharti 2025 Notification
दोस्तों Delhi Subordinate Services Selection Board (DSSSB) ने दिनांक 27 दिसम्बर 2024 को ही अधिसूचना जारी कर दी थी, जिसमे बताया गया है कि ये भर्ती लाइब्रेरियन के पद को पूर्ण करने के लिए निकाली गई है जिसमे आवेदन की अंतिम तिथि 7 फ़रवरी 2025 है, यदि आप DSSSB bharti 2025 apply online करना चाहते हैं तो एक बार DSSSB bharti 2025 Notification ज़रूर पढ़ लें l
DSSSB Notification | Click Here |
DSSSB bharti 2025 overview
Topic | DSSSB bharti 2025 |
Organization | Delhi Subordinate Services Selection Board (DSSSB) |
Location | Delhi |
Post | Librarian |
Number of posts | 6 |
Apply mode | Online |
Apply last date | 7 February 2025 |
Age limit | 18 – 27 years |
Salary | 35k – 1,12k |
Application fees | 100 |
Official websit | www.dsssb.delhi.gov.in |

DSSSB bharti 2025 last date
9 जनवरी 2025 से इस भर्ती के लिए आवेदन शुरू हो जाएँगे और दिनांक 7 फ़रवरी 2025 तक आवेदन स्वीकार किये जाएँगे l एक बात का ध्यान रहे कि इस भर्ती में केवल आवेदन ही नहीं करना है बल्कि आवेदन के बाद एक निश्चित तिथि में इसका एग्जामिनेशन भी कंडक्ट कराया जाएगा, तो उसमे भी शामिल होना है l एग्जाम पैटर्न्स जानने के लिए अधिसूचना पढ़ें l
DSSSB bharti 2025 eligibility criteria
इस भर्ती में जो भी अभ्यर्थी आवेदन करना चाहते हैं उनकी आयु 18 वर्ष से 27 वर्ष के बीच होना चाहिए, इसके अलावा उसे इस पद में अनुभव भी होना चाहिए l अरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी गई है l इसके अलावा आप notification में पढ़ सकते हैं l
DSSSB bharti 2025 apply online
इस भर्ती में यदि आप आवेदन करना चाहते हैं तो आपको आवेदन शुल्क 100 रूपये का ऑनलाइन भुगतान करना होगा l आवेदन की ऑनलाइन प्रक्रिया नीचे बताई गई है l
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.dsssbonline.nic.in पर जाए
- इसके बाद रजिस्ट्रेशन करें
- अब एप्लीकेशन फॉर्म भरें
- अब सम्बंधित दस्तावेज़ अपलोड करें
- फॉर्म Preview करें
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें
- अब Submit पर क्लिक करें
अंत में अपने आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट ज़रूर निकाल लें l