Driving License Online Apply: आरटीओ जाकर ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने का झंझट खत्म

Driving License Online Apply: यदि आपके पास भी आपका शाम का कोई वाहन है. और आपने अभी तक आपका ड्राइविंग लाइसेंस नहीं बनवाया है. तो आपको Driving License Online Apply की पूरी जानकारी यहां पर दी जा रही है, जो कि भारत का एक महत्वपूर्ण कानून है कि यदि कोई व्यक्ति सड़क पर वाहन चलाता है. तो उसके पास  ड्राइविंग नियम अनुसार driving licence होना अनिवार्य है. तो आप भी अवश्य अपना Driving License Online download अवश्य कर ले. हम आपको यहां पर Driving License Online Apply, type of Driving License  Driving License Online Apply documents की जानकारी देंगे. ताकि आप भी हमारे पोस्ट के अंत में बताई गई प्रक्रिया के माध्यम से how to apply Driving License Online के बारे में जान सके. और घर बैठे अपना ड्राइविंग लाइसेंस बिना आरटीओ ऑफिस के झटके बनवा सके.

Driving License Online Apply

Driving License Online Apply: आपके पास भी किसी भी प्रकार का टू व्हीलर या फोर व्हीलर वाहन है. तो आपको भी कई बार ऐसे झंझट ओ में पढ़ना पड़ा होगा. कि किसी दलाल या एजेंट के माध्यम से पंद्रह ₹15000 देकर अपना Driving License Online Apply बनवाया ना पढ़ा होगा. तो आपके लिए इस पोस्ट में बड़े काम की खबर बताई जा रही है. क्योंकि अब आप को बिना किसी महंगी फीस के बड़े सस्ते में सरकार की ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से Driving License Pdf download आसानी से किया जा सकता है. इसके लिए आपको हमारे पोस्ट को पढ़ना होगा. और हमारे द्वारा बताई गई पूरी जानकारी को जानना होगा. जैसे कि How to apply Driving License Online, Driving License Online Apply documents & Driving License Online Apply eligibility आदि की जानकारी एकत्रित करनी होगी.

Driving License Online Apply Eligibility

Driving License Online Apply: यदि आप ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते हैं. तो आपकी आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए. आप मानसिक तौर पर एकदम स्वस्थ एवं सामान्य समझ रखने वाले व्यक्ति होनी चाहिए भारतीय निवासी होने चाहिए. बिना किसी ड्राइविंग लाइसेंस के आप भारतीय सड़कों पर वाहन नहीं चला सकते. यदि आप इस प्रकार बिना लाइसेंस के वाहन चलाते पकड़े गए तो आपके ऊपर भारी जुर्माना लगाया जा सकता है. ड्राइविंग नियमों का उल्लंघन करने पर आप को सजा भी दी जा सकती है.

इन्हें भी पढ़ें-

Driving License Online Apply Overview

Article Name  Driving License Online Apply
Type of Article  Driving License.
Driving Test RTO Office
Eligible  Indian Citizen
Age Limit  18 + Year Old
Apply Mode Online
Official Website http://mis.mptransport.org

 

Driving License Online Apply
Driving License Online Apply

 

Join

Driving License Online Apply Documents

ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने वाले 18 वर्ष से अधिक आयु वाले उम्मीदवार को निम्न आवश्यक दस्तावेज की सूची ज्ञात होनी चाहिए. ताकि वह उदाहरण Driving License Online Apply कर सकते.

  • निवास प्रमाण/निवास प्रमाण– वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड, बिजली बिल, टेलीफोन बिल, राशन कार्ड, सरकारी कर्मचारी द्वारा जारी पता प्रमाण,
  • आयु प्रमाण/आयु प्रमाण– जन्म प्रमाण पत्र, स्कूल या दसवीं की अंकतालिका या उसका प्रमाण पत्र,
  • आईडी प्रूफ–आप पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट या राशन कार्ड को आईडी 
  • पासपोर्ट साइज के चार फोटो 
  • ब्लड ग्रुप 

Type of Driving License

यदि type of Driving License Online Apply की बात करें तो योग्यता के आधार पर निम्न प्रकार पर डायल लाइसेंस होते हैं.

  • बिना गियर वाली मोटरसाइकिल– इस प्रकार के लाइसेंस में आप बिना गेर वाला वाहन चला सकते हैं जिसमें आपकी आयु 16 वर्ष तथा माता-पिता की सहमति होना चाहिए.
  • मोटरसाइकिल विद गियर– इसमें आपको 18 वर्ष की आयु का होना आवश्यक है.
  • कमर्शियल हैवी व्हीकल और ट्रांसपोर्ट व्हीकल– इस प्रकार के वाहन लाइसेंस बनवाने के लिए आपको आठवीं पास होने के साथ 18 से 20 वर्ष की आयु के मध्य होना आवश्यक है तभी आप इसके लिए वैद्य होंगे और आवेदन करता है., 

How to apply for Driving License Online 

यदि आपके पास भी वाहन है. जैसे कि दोपहिया वाहन मोटर साइकलस्कूटर या फोर व्हीलर जैसे तो आपको अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनाना अनिवार्य है. जिसकी प्रक्रिया निम्न प्रकार है. 

  • आपको इसके लिए सबसे पहले ऑनलाइन आवेदन करना होगा आवेदन करने के बाद आपका लर्निंग लाइसेंस बनेगा. 
  • आपको 1 महीने के बाद ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन करना होगा. 
  • इसके बाद आप आरटीओ ऑफिस जाकर अपना ड्राइविंग टेस्ट देंगे. आप वहां पर सही तरीके से गाड़ी चला पाते हैं.तो आपका ड्राइविंग लाइसेंस मान्य कर लिया जाएगा अन्यथा नही.
  • इसके लिए आप घर बैठे आवेदन कर सकते हैं.
  • ध्यान रखें आरटीओ ऑफिस मैं आपका ड्राइविंग टेस्ट होने से पहले आपको किसी मान्यता प्राप्त  ड्राइविंग स्कूल से सीख लेनी चाहिए,कि आपका ड्राइविंग लाइसेंस permanent तौर पर बनाया जा सके.

Important links

Driving License apply online : Click Here

Official Website : Click Here

FAQs related to Driving License Online Apply

Q.1 ड्राइविंग लाइसेंस की अधिकारिक वेबसाइट क्या है, जहां से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है?

Ans. ड्राइविंग लाइसेंस की अधिकारिक वेबसाइट है.

Q.2 ड्राइविंग लाइसेंस किस प्रकार प्राप्त करें?

Ans.आपको लर्निंग लाइसेंस बनवाने के बाद आरटीओ ऑफिस जाकर ड्राइविंग टेस्ट देना है और अपना लर्निंग लाइसेंस परमानेंट लाइसेंस में मान्यता प्राप्त करनी है ड्राइविंग.

Q.3 लाइसेंस के लिए एज लिमिट क्या है?

Ans.यदि आप ड्राइविंग लाइसेंस बनवाते हैं तो आप की ऐज लिमिट 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए.

PH Home Page Click Here