Driving licence rules 2022: अब ऐसे बनेगा ड्राइविंग लाइसेंस

Driving licence rules 2022
Driving licence rules 2022

दोस्तों अगर आप भी 18 वर्ष की आयु पार कर चुके हैं और बनवाना चाहते हैं ड्राइविंग लाइसेंस, तो यह पोस्ट आपके बड़े काम के होने वाली है l क्योंकि इस पोस्ट में आपको Driving licence rules 2022 से संबंधित सभी जानकारी मिलने वाली है l तो दोस्तों अगर आप भी गाड़ी – टू व्हीलर, फोर व्हीलर अथवा बड़े-बड़े ट्रक चलाना चाहते हैं तो उसके लिए आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस होना बहुत जरूरी है l तो दोस्तों ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के नियम में क्या क्या बदलाव किए हैं, यह जानने के लिए Driving licence rules 2022 को आखिर तक जरूर करें l

Driving licence rules 2022

हर उस इंसान की जरूरत है ड्राइविंग लाइसेंस, जो गाड़ी चलाता है, यह जिसका काम ही वाहन चलाना हो या यहां से वहां किसी भी कल के माध्यम से आना जाना हो l बिना ड्राइविंग लाइसेंस के गाड़ी चलाना गैरकानूनी है l और बिना ड्राइविंग लाइसेंस के गाड़ी चलाने से वाहन चालकों को भारी जमाने का सामना भी करना पड़ेगा l तो आप तो अगर आप भारी जुर्माने से बचना चाहते हैं और ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना चाहते हैं तो आपको Driving licence rules 2022 पता होना बहुत जरूरी है, ताकि आपको भविष्य में Driving licence rules 2022 से संबंधित कोई भी परेशानी ना आए l

Join

Driving licence apply rules 2022

दोस्तों आपने सुना होगा कि वाहनों को चलाने के लिए लाइसेंस की जरूरत पड़ती है, जिसे ड्राइविंग लाइसेंस कहते हैं l यह रायसेन जिले के आरटीओ ऑफिस में बनाया जाता है l जहां हमें जरूरी दस्तावेज ले जा कर देना होता है, साथ ही जिस व्हीकल का हम ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना चाहते हैं उसे वहां पर चला कर भी दिखाना पड़ता है l लेकिन अब Driving licence rules 2022 में बहुत बड़ा बदलाव किया गया है l जी हां दोस्तों आपको बता दें कि ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए अब आपको आरटीओ जाने की जरूरत भी नहीं होगी और ना ही आपको टेस्ट देने की जरूरत होगी l

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं हाईवे मंत्रालय ने Driving licence rules 2022 में बताया कि अब से नागरिकों को ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आरटीओ जाने और वहां जाकर टेस्ट देने की अनिवार्यता खत्म कर दी गई है l ऐसे में जिन- जिन लोगों के नाम आरटीओ ऑफिस में वेटिंग लिस्ट में पड़े हैं, अब उन्हें काफी आसानी होगी और वह जल्द ही ड्राइविंग लाइसेंस भी बनवा पाएंगे l और जिन जिन लोगों की अभी-अभी आयु 18 वर्ष हुई है वह भी ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकते हैं और Driving licence rules 2022 के तहत बिना आरटीओ ऑफिस जाए, ड्राइविंग लाइसेंस बनवा सकते हैं l

Driving licence rules 2022
Driving licence rules 2022

Driving school training 

परिवहन मंत्रालय ने बताया कि जो लोग भी ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना चाहते हैं तो उन्हें पहले ड्राइविंग स्कूल से ट्रेनिंग देना होगा और वहीं पर अपना ड्राइविंग टेस्ट देना होगा l ड्राइविंग स्कूल से ट्रेनिंग लेने के बाद वहां पर आपको एक सर्टिफिकेट दिया जाता है, उसी सर्टिफिकेट के आधार पर आपका ड्राइविंग लाइसेंस बनाया जाएगा l मतलब कि आपको अब केवल ड्राइविंग स्कूल से ट्रेनिंग लेकर सर्टिफिकेट प्राप्त करना होगा, उसके बाद आपका ड्राइविंग लाइसेंस बना दिया जाएगा l

Driving licence rules 2022

दोस्तों परिवहन मंत्रालय ने Driving licence rules 2022 लागू किया है, जिसमें उन्होंने कुछ नियम एवं शर्तें बताई हैं l इन नियम एवं शर्तों की पूर्ति करने वाले नागरिकों को ड्राइविंग स्कूल ट्रेनिंग देने में कोई भी परेशानी ना आएगीl तो आइए जानते हैं क्या है Driving licence rules 2022

  1. ड्राइविंग स्कूल ट्रेनर के पास कम से कम 1 एकड़ जमीन होनी चाहिए, तभी वह दो पहिया, तीन पहिया वह हल्के वाहनों की ट्रेनिंग दे पाएगाl
  2. ट्रेनर के पास 2 एकड़ जमीन होना चाहिए तभी वह मध्यम अथवा भाई यात्री माल वाहन या हैवी व्हीकल की ट्रेनिंग दे पाएगा l
  3. ड्राइविंग स्कूल ट्रेनर का कम से कम 12वीं कक्षा में पास होना अनिवार्य है
  4. ड्राइविंग स्कूल ट्रेनर के पास कम से कम 5 साल का ड्राइविंग अनुभव होना चाहिए
  5. ट्रेनर को यातायात के सभी नियमों की जानकारी होना चाहिए l
  6. ट्रेनर के सुनिश्चित करें कि अधिकतम चार हफ्ते की अवधि में हल्के मोटर वाहन की ट्रेनिंग दी जाएगी, जो कि 29 घंटे तक चलेगी l
  7. नागरिकों को, ग्रामीण सड़क को, राजमार्ग, शहर की सड़कों और उतार-चढ़ाव वाली जगह पर गाड़ी चलाने के लिए या ट्रेनिंग लेने के लिए कम से कम 21 घंटे खर्च करना होगा l
  8. ड्राइविंग स्कूल में प्रैक्टिकल एवं थियोरेटिकल दोनों तरह से ट्रेनिंग दी जाएगी l

FAQs about Driving licence rules 2022

1. Driving licence rules 2022 में क्या क्या बदलाव किए गए हैं ?

Ans. दोस्तों Driving licence rules 2022 विशेष रुप से ड्राइविंग स्कूल ट्रेनर के लिए लागू किया गया है l

2. ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की या परिवहन की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

Ans. यदि आप ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना चाहते हैं तो आप भारी वाहन की आधिकारिक वेबसाइट parivahan.gov.in पर जा सकते हैं l

3. क्या लर्निंग लाइसेंस बनवाना जरूरी है ?

Ans. जी हां! बिना लर्निंग लाइसेंस के आप ड्राइविंग लाइसेंस नहीं बनवा सकते l

JOIN TELEGRAM GROUPCLICK HERE
PHYSICSHINDI HOMECLICK HERE

About Touseef 3649 Articles
Tauseef was born in Deharadoon, Uttarakhand. He began writing in 2021, and has contributed to the educational and finance content. He lives in Nainitaal.